Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Twisted Ones for IBPS/BOM Exams

Reasoning Twisted Ones for IBPS/BOM Exams

प्रिय पाठकों,
Reasoning Twisted Ones for IBPS/BOM Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
इस वर्ष हमने बैंकिंग की परीक्षा के पैटर्न और स्तर में बड़े बदलाव देखे हैं. SBI की परीक्षा में मुख्यत: रीजनिंग ने सभी बच्चों को हैरान किया और जैसा की IBPS PO और BOM की परीक्षा के लिए अधिक दिन नही बचे हैंतो यहाँ हमें अपनी तैयारी को एक स्तर ऊपर ले जाना चाहिए. 

Directions (1-5): निम्नलिखित वाक्यांश को सावधानीपूर्वक पढिये तथा नीचे दिए
गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:

जियो भारत में इंटरनेट का उपयोग करने की लागत को कम करने
में एक बड़ा कदम सिद्ध हुआ है
. अमेरिका, दुनिया में सबसे अमीर देश होने के बावजूद,
इंटरनेट का उपयोग करने की लागत के मामले में
बहुत पीछे है
. इन्टरनेट के प्रयोग को
सस्ता बनाने का उद्देश्य उपयोग के अंतर को कम करना है
अच्छी शिक्षा के लिए,
अच्छी स्वास्थ्य सुविधा आदि के लिए. लेकिन जियो को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया, अमेरिकी बाज़ार
की प्रतिक्रिया के समान अपने इरादे में विविधता लाने के प्रयास में है
.
(A) इस योजना के पहले स्पष्ट विजेता ग्राहक हैं.
(B) दूसरे विजेता श्री अंबानी
है
; उन्होंने ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रभाव डाला जो
लाखो भारतीय लोगो के लिए इन्टरनेट खरीद रहे है
.
(C) हारे हुए वह लोग है जो अन्य दूरसंचार कंपनी समूह के शेयरधारक
हैं
.
(D) दूसरी हारे हुए व्यक्ति के रूप में भारत सरकार है. भारत सरकार एक बड़ा भाग सेलुलर बैंडविड्थ की बिक्री में जा रहा है जोकि वास्तव में सेलुलर उपभोक्ताओं की जेब से आ रहा है.
(E) भारत सरकार के राजस्व का बड़ा हिस्सा भारत के प्राकर्तिक स्त्रोत की नीलामी से
आता है जोकि एक अच्छी बात नहीं है क्योकि सरकार का यह अधिकार नहीं है कि वह देश के
स्त्रोतों का दुरूपयोग करे
. सरकारी खर्च का बड़ा अंग
इसी प्रकार बर्बाद हो जाता है
.
(F) हारे हुए व्यक्तियों के अंतिम समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के
मौजूदा शेयरधारक है
. जियो की घोषणा पर
आरआईएल के शेयर की कीमत गिर गया
.
(G) इससे ज्ञात होता है कि बाजार के अल्पकालिक प्रतिक्रिया
आमतौर पर लंबे समय में सही साबित कर सकती है
.
Q1.निम्नलिखित दिए गए कथनों में से कौन इस तथ्य को कमजोर बनता है कि जिओ योजना
ग्राहकों के लिए लाभकारी है
?
(a)केवल A           
(b) केवलD
(c) दोनों D तथा F
(d) केवल G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन
रिलायंस जियो योजना का विरोध करने के लिए अन्य कंपनियों के निर्णय का समर्थन करता
है
?
(a) केवल B
(b) केवलA
(c) केवलF
(d) केवलC
(e) दोनों C तथा D
Q3. निम्न में से कौन सा जियो योजना की इतनी कम कीमत के पीछे का
एक कारण हो सकता है
?
(a) दोनों A तथा E
(b) दोनों Aतथा C
(c) केवल G
(d) केवल E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए तर्क में से कौन वाक्यांश के निष्कर्ष को दर्शाता है??
(a) केवल G
(b) केवल F
(c) दोनों Fतथा G
(d) केवल E
(e) केवल A
Q5. निम्नलिखित दिये गये तर्क में से लोगों का जियो योजना का
समर्थन का संभावित कारण हो सकता है
?
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) सभीr A, C, D तथा E
(d) दोनों A तथा E
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10):  निम्नलिखित जानकारी
का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा उत्तर दीजिये
:
P, Q, R S, T, U तथा V एक परिवार के सात सदस्य है. जिनमे दो पेंटर है, दो सीईओ, एक डॉ, एक इंजिनियर तथा एक ब्लॉगर है.  इस परिवार में दो दंपति है.
S एक ब्लॉगर है तथा उसकी शादी सीईओ के साथ हुई
है
.  कोई
महिला सदस्य ब्लॉगर नहीं है
. R, जोकि पेंटर है, उसकी शादी P
से हुई है, जोकि
सीईओ है. दोनों पेंटर महिला है. V की शादी S से हुई है. Q पैतृक आंटी है T की, ब्लॉगर की पोत्री कौन है.
U एक पुरुस सीईओ  है तथा
जिसकी एक बहन है
.  परिवार में एक पुरुष सदस्य डॉ है. न ही Q न ही U पेंटर है.
Q6. इस परिवार में कितने पुरुष सदस्य है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. इनमे से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) Q – पुरुषपेंटर
(b) S – पुरुषब्लॉगर
(c) T – महिलापेंटर
(d) केवल (b) तथा (c) सत्य है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.इनमे से कौन T की माँ है ?
(a) R
(b) V
(c) Q
(d) P
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. इनमे से कौन इंजिनियर है?
(a) R
(b) Q
(c) U
(d) T
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. V किस प्रकार U से सम्बंधित है?
(a) माँ
(b) दादा
(c) दादी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये
तथा उत्तर दीजिये
:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U तथा V एक सात मंजिला ईमारत में रहते है. जिनमे प्रथम तल पहली मंजिल है तथा उस से उपर का तल दूसरा है इसी तरह अंतिम तल
सातवाँ तल है
.  सभी व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों के लिए कार्य करते
है
, अर्थात टेक महिंद्रा,
कॉग्निजेंट, एलजी, टीसीएस, इंफोसिस, कोन्वेर्ग्य्स तथा एचसीएल. लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
R , तीसरे तल पर रहता है तथा परन्तु टेक महिंद्रा के लिए कार्य नहीं करता.
Q कॉग्निजेंट के लिए कार्य नहीं करता. वह व्यक्ति जो एचसीएल  के लिए
कार्य करता है वह
टीसीएस में
कार्य करने वाले व्यक्ति के  ठीक नीचे रहता
है
. U, एलजी  में कार्य करता है परन्तु एक सम संख्या वाले तल
पर नहीं रहता
. वह तल जिस पर P रहता है वह Q के ठीक उपर है.
P, टेक महिंद्रा के लिये कार्य करता है. वह व्यक्ति जो कांवेर्ग्य्स के लिए कार्य करता है वह ठीक कॉग्निजेंट
में कार्य करने वाले व्यक्ति के नीचे रहता है
. S, छठवे तल पर रहता है. न ही P न ही T इनफ़ोसिस में कार्य करते है.
V , टीसीएस में
कार्य करता है
 तथा सबसे उपर के तल में रहता है. वह व्यक्ति जी टेक महिंद्रा में कार्य करता है वह कॉग्निजेंट में कार्य करने
वाले व्यक्ति के उपर नहीं रहता है
.
Q11. इनमे से कौन प्रथम तल पर रहता है?
(a) वह जो इन्फोसिस के लिए काम करता है
(b) वह जो एलजी के लिए काम करता है
(c) वह जो कॉग्निजेंट के लिए काम करता है
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. T किस कंपनी के लिए कार्य करता है?
(a) इंफोसिस
(b) कॉग्निजेंट
(c) टेक महिंद्रा
(d) कांवेर्ग्य्स
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. इनमे से कौन व्यक्ति कांवेर्ग्य्स  के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति के
नीचे रहता है
?
(a) R
(b) T
(c) U
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एलजी तथा कॉग्निजेंट में कार्य करने वाले व्यक्ति के बीच में रहता है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एलजी में कार्य करने वाले व्यक्ति के नीचे कौन रहता है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(e)
2. Ans.(e)
3. Ans.(e)
4. Ans.(a)
5. Ans.(a)
6. Ans.(c)
7. Ans.(d)
8. Ans.(a)
9. Ans.(b)
10. Ans.(c)
11. Ans.(b)
12. Ans.(c)
13. Ans.(a)
14. Ans.(c)
15. Ans.(e)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *