Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Vs SSC CGL :...

SBI PO Vs SSC CGL : कौन है ज्यादा difficult

SBI PO Vs SSC CGL : कौन है ज्यादा difficult | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Which is more difficult SBI PO or SSC CGL? अर्थात SBI PO या SSC CGL अधिक कठिन कौन सी परीक्षा है? यह एक प्रश्न अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग में रहता है. इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों के बीच अंतर स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे. जिससे आप समझ पायें कि कौन की परीक्षा कठिन है और कौन सी बेहतर. आप सभी जानते हैं SBI PO एक बैंक परीक्षा है जबकि SSC CGL विभिन्न सरकारी विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इन दोनों में ही Exam pattern और syllabus एक दूसरे से काफी अलग है. 


Exam Pattern

किस भी परीक्षा का exam pattern परीक्षा का difficulty level सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित कर सकता है. अब अगर SBI PO और SSC CGL की बात करें तो SBI PO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है वहीँ SSC CGL 4 चरणों में, एसएससी सीजीएल में कोई साक्षात्कार नहीं है जबकि  एसबीआई पीओ में है. SBI PO में रिक्तियों की संख्या कम होती है जबकि  SSC CGL में रिक्तियों की संख्या अधिक होती हैं.

Fresh Vacancy

SBI PO परीक्षा पैटर्न 

SBI PO Phase-I : प्रीलिम्स परीक्षा 
यह टेस्ट 1-घंटे की अवधि का है, जिसमें 3 सेक्शन (हर सेक्शन के लिए अलग timings ) और pattern इस प्रकार है :
S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes



SBI PO Phase – II : मेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा में 200 मार्क्स का Objective Tests और 50 मार्क्स का Descriptive Test होता है. Objective और  Descriptive Tests दोनों ऑनलाइन होंगे. Objective Test के पूर होने के तुरंत बाद ही, Descriptive Test शुरू कर दिया जाता है. यहाँ main exam का पैटर्न दिया जा रहा है :
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks Duration
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
2 English Language 35 40 40 minutes
3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 3 Hours


Exam Pattern Of SSC CGL

नीचे SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के चरण दिए गए हैं:

Tier Type Of Exam Mode Of Exam
Tier-I Objective Multiple Choice Computer Based Mode (Online)
Tier-II Objective Multiple Choice Computer Based Mode (Online)
Tier-III Objective Multiple Choice Pen & Paper Mode (Offline)
Tier-IV Skill Test: Data Entry Speed Test (DEST)/ Computer Proficiency Test (CPT) Wherever Applicable (Not necessary for all posts)
Document Verification Applicable for all posts


SSC CGL 2020 परीक्षा पैटर्न 

SSC CGL Exam Pattern for Tier 1

SSC CGL टियर- I 2020 परीक्षा में 25 प्रश्नों के साथ 4 सेक्शन  हैं :
S No. Sections No. of Questions Total Marks Time Allotted
1 General Intelligence and Reasoning 25 50 A cumulative time of 60 minutes
2 General Awareness 25 50
3 Quantitative Aptitude 25 50
4 English Comprehension 25 50
Total 100 200
  • आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को कुल 80 मिनट का समय दिया जाता है
  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक प्राप्त अंकों से घटा लिए जायेंगे.

यह भी पढ़ें –  

SSC CGL 2020 Exam Pattern of Tier 2 Exam
SSC CGL टियर -2 200 अंकों की परीक्षा है. जिसके लिए 2 घंटे की समय सीमा है.
S No. Sections No. of Questions Total Marks Time Allotted
1 Quantitative Ability 100 200 2 hours
2 English Language and Comprehension 200 200 2 hours
3 Statistics 100 200 2 hours
4 General Studies (Finance and Economics) 100 200 2 hours


SSC CGL Syllabus 2020 of Tier 3 Exam

टियर- III पेपर विशिष्ट उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जो केवल “Statistical Investigator Grade-II” और “Compiler” के पद के लिए हैं. 


SSC CGL Syllabus 2020 For Tier 4 Exam

SSC CGL टियर -4 परीक्षा में देश भर के कुछ सरकारी पदों के लिए आवश्यक skill sets का गठन किया गया है जैसे: CPT (कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा), DEST (डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट).

यह भी देखें –

Analysis

जैसा कि आप देख सकते हैं कि एसएससी सीजीएल एसबीआई पीओ की तुलना में बहुत लंबी प्रक्रिया है, यह इसे और अधिक कठिन बना देता है. इसके साथ ही  SBI PO में प्रीलिम्स के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जाते हैं मेंस और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. जबकि SSC CGL एक ऐसी परीक्षा है, जहां एक छात्र भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में गलती नहीं कर सकता क्योंकि सभी चरणों के अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए जोड़ा जाता है. 

SBI PO Vacancy

SBI पिछले कुछ वर्षों से SBI PO की रिक्तियां 1500-2200 के बीच निकाल रहा हैं. पिछले वर्ष 2019 में 2000 रिक्तियां थीं. रिक्तियों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को बाद के चरणों यानी SBI PO मेंस और SBI PO 2020 इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. जैसा कि यह ग्राफ से देखा जा सकता है कि रिक्तियों की संख्या जो पहले से ही कम थी, हर साल घट रही है जो इसके कठिनाई स्तर को बढ़ा देती हैं.

SBI PO Vs SSC CGL : कौन है ज्यादा difficult | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Also Read,
SBI Clerk Mains 2020 Study Plan SBI PO Prelims Study Plan 2020 RBI Assistant Mains Exam Study Plan 2020 – Download PDF now


SSC CGL Vacancies

SSC CGL  द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या SBI PO पीओ द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या से अधिक होती हैं, जो इसे एसबीआई पीओ की तुलना में आसान बना देती हैं. 
SBI PO Vs SSC CGL : कौन है ज्यादा difficult | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Conclusion या निष्कर्ष 
एक sincere student सही स्ट्रेटेजी के साथ इन दोनों में से किसी को भी आसानी से क्रैक कर सकता है. हमने कई उदहारण ऐसे भी देखें हैं जहाँ एक स्टूडेंट्स ने इन दोनों को एक ही समय में क्रैक किया है. इन दोनों परीक्षाओं के सिलेबस में कुछ समानताएं है, मुख्य अंतर है सिर्फ कठनाई स्तर का. तो अगर आप   right approach के साथ आगे बढ़ते हैं तो आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें :

TOPICS: