Can We Prepare For Bank Exams At Home?
अगर आप banking exam की प्रिपरेशन घर पर रह कर करना चाहते हैं और आगामी बैंकिंग परीक्षाओं को क्रैक करना चाहते हैं. तो आज हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि कैसे आप घर पर रह कर बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. IBPS ने पहले ही अपना IBPS Exam Calendar 2020-21 जारी कर दिया है. इसके साथ ही SBI PO 2020 परीक्षा का आयोजन भी होने वाला है. हम आपको घर में तैयारी के कुछ टिप्स देने वाले है, जो आपकी तैयारी को करने में मददगार साबित होंगे. अगर अपने इन सुझावों का अनुसरण किया तो आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ जायेगी.
किस भी बैंक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सिलेबस को समझना जरुरी है, आप आगामी परीक्षाओं जैसे IBPS क्लर्क, IBPS PO सिलेबस का नवीनतम रूप adda247 पर देख सकते हैं साथ में बैंकर्सअड्डा आपको आपकी तैयारी के लिए अन्य बहुत सी मदद भी प्रदान करने का प्रयास करता है. hindi.bankersadda.com पर आपको डेली क्विज भी मिलती है. इसलिए आप अगर बिना किसी खर्च के खुद परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे साथ जुड़ें.
प्रैक्टिस करें –
घर पर रह कर ऐसे करें आगामी BANK exams की Preparation
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझे:
बैंक परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए, जरुरी है कि आप जिस परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं उसका सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समझ लें. इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको कहां से शुरू करना है और आपको किन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. पैटर्न और सिलेबस को समझने से आपको स्ट्रेटेजी को फाइनल रूप देने में मदद मिलेगी.
सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें:
अगर आप खुद से बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.
यह भी देखें –
- 13 जून को Adda247 ऐप पर free class लेना न भूलें | WARRIOR 2.0 | SBI, RRB, RBI और IBPS परीक्षाओं के लिए Banking Awareness Batch | Bilingual | Live Class
- J&K Bank Recruitment Apply Online 2020: बैंक PO और बैंक एसोसिएट के लिए कुल 1850 पद
- National Talent Search Exam by Adda247
ऑनलाइन स्टडी मटेरियल का करें उपयोग :
आज के समय में इन्टरनेट पर आपको आसानी से स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन नविन अध्ययन सामग्री और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं.
Video course / Online live class :
घर पर बैंकिंग भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं. आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में समस्या के समाधान के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.
Mock test का अभ्यास करना:
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉकटेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा.
समय समय पर अपना मूल्यांकन करें :
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा कि आपकी प्रिपरेशन का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
टाइम मैनेजमेंट:
समय प्रबंधन बैंकिंग परीक्षा की को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. ज्यादा टार बैंकिंग परीक्षाओं में आपको एक निश्चित समय पेपर हल करने के लिए मिलता है. आजकल online mode में बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन होता है, जिनमें समय समाप्त होते ही अपने आप exam समाप्त हो जाता है ऐसे में time management बहुत जरुरी है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |