Latest Hindi Banking jobs   »   New IBPS RRB Exam Interface क्या...

New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग)

New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग) | Latest Hindi Banking jobs_2.1


What Is New IBPS RRB Exam Interface? Students Face Issues & Waste Time Due To New interface (English Hindi Version And In Scrolling) Check Complete details here.

IBPS RRB clerk 2020: IBPS ने IBPS RRB clerk Prelims परीक्षा के लिए एक नया इंटरफ़ेस( new interface) जारी किया है. जिसमें एक ही पृष्ठ पर 2 भाषाओं में प्रश्न दिखाई देते हैं.  परीक्षा संचालन में इस नए बदलाव के कारण कई उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा और स्टूडेंट्स को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इस नए इंटरफ़ेस के बारे में स्टूडेंट्स को अवगत कराया जा सके, इसी लिए   IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा से 2 दिन पहले IBPS द्वारा मॉक टेस्ट जारी किया गया था. लेकिन बहुत से उम्मीदवारों ने इस Mock test की मदद से प्रैक्टिस नहीं किया, जिसकी वजह से अब IBPS RRB PO Prelims 2020 और IBPS RRB clerk prelims 2020  की ऑफिसियल परीक्षा में उन्हें मुश्किल का  सामना करना पड़ रहा है. उन्हें टाइम मैनेज करने में प्रॉब्लम हो रही है. क्योंकि वे इस पैटर्न के अभ्यस्त नहीं, स्टूडेंट्स ने इसके साथ अभ्यास नहीं किया, ऐसे में परीक्षा के दौरान  स्क्रॉलिंग में अतिरिक्त समय बर्बाद हो रहा है. इस वर्ष कोरोना संकट के चलते  IBPS ने pre-exam training का आयोजन नहीं किया था. इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में जागरूक करने के लिए, मॉक टेस्ट पहले से जारी कर दिया गया था.

क्या आप अगली शिफ्ट में परीक्षा में बैठने वाले हैं तो सबसे पहले आपको एक बार मॉक टेस्ट से अभ्यास कर लेना चाहिए, यह उम्मीद की जाती है कि क्लर्क परीक्षा भी IBPS RRB PO के समान ही होगी. IBPS RRB PO  के लिए, 80 प्रश्नों को हल करने के लिए केवल 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया हैं. आगामी IBPS RRB clerk परीक्षा में जो उम्मीदवार बैठने वाले हैं, उन्हें भी इस नए पैटर्न को समझ लेना चहिये. 

IBPS RRB PO & Clerk Mock Test 2020 @ibps.in: Direct Link To Attempt Mock Test

What’s new in the pattern : परीक्षा में नया क्या है?

  1. आईबीपीएस ने ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है क्योंकि परीक्षा को कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाता है. 
  2. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा डिफ़ॉल्ट भाषा होगी. उम्मीदवार को question page appears होने से पहले दिए गए विकल्पों में से भाषा चुननी होगी.
  3. New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  4. नीचे दी गई इमेज की तरह ही प्रश्न और विकल्प को दो भाषाओं में एक साथ दिखाया जायेगा. 
  5. New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  6. परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास करने के लिए उम्मीदवार को इस नए परीक्षा पैटर्न के साथ खुद को सहज बनाना होगा.

Problems faced by the candidates : अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

  1. कई उम्मीदवारों को एक भाषा पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा था. जो समय बर्बाद कर रहा था.
  2. उम्मीदवारों को इस नए पैटर्न की आदत नहीं है, ऐसे में बार-बार स्क्रीन को स्क्रॉल करने से उनका  समय बर्बाद हो रहा है. 
  3. IBPS द्वारा जारी मॉक टेस्ट का प्रयास जिन उम्मीदवारों ने नहीं किया था वह यह नया पैटर्न देख कर shocked हो गए और इस नए पैटर्न के साथ खुद को ढालने में उन्हें समय लगा.  

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: All shifts Exam Review & Asked Questions

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *