Weekly Current Affairs One-Liners
हर बार की तरह इस बार के वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स में कई महत्वपूर्ण और खास समाचार दिए गए है, जो अगामी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जैसा कि हम सभी जानते है कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से लगे लॉकडाउन (lockdown) के कारण SBI, SSC सहित कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित Postpone कर दिया गया था, लेकिन अब कई बैंक ने अपनी परीक्षाओं के रिजल्ट और परीक्षाओं की नई तिथि के बारे में भी अधिसूचना जारी की है, यानि आगे फिर से competitive exams आयोजित होने लगेंगे ऐसे में उम्मीदवारों को घर में रह कर ही ऑनलाइन स्टडी करनी चाहिए, जिसमें Adda247 आपकी मदद करेगा. आपके पास अब ढेरों अवसर हैं, नए नोटिफिकेशन जल्द आने वाले हैं, इसलिए अब आपको करेंट अफेयर्स की भी तैयारी करना ज़रूरी है, और इसलिए हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह लेकर आये हैं -Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स. साथ ही Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ भी प्रदान करता है.
अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 28 जून से 04 जुलाई तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता सेक्शन में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 28 जून से 04 जुलाई तक शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों की सूची दी गई है :
- New Zealand crowned first ICC World Test Championship
- International Day of Yoga
- Centre releases full list of Smart Cities Awards 2020 winners
- Ease of Living Index 2020
- Annual Bank Statistics of 2020’
To revise the current affairs of 24th June to 04th of July 2021, click on the below link to download the PDF:
डाउनलोड PDF: वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 28 जून से 04 जुलाई तक
Click Here to download The Hindu Review May 2021 in Hindi
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com