अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :
“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स
11 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक में शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :
-
First time in history, Union Budget 2021 to be paperless
- Donald Trump becomes the first U.S. President to be impeached twice
- RBI forms six-member working group to regulate digital lending frauds
- India Ranks 85 in Henley Passport Index 2021
- India’s 7th Trade Policy Review (TPR) at WTO
इन्हें भी पढ़ें :
- GK Capsules 2019-20 for Bank/Insurance Exams
- Monthly The Hindu Review
- Current Affairs one-liner: Current Affairs 2020
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com