Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant प्रीलिम्स 2020 : जाने...

RBI Assistant प्रीलिम्स 2020 : जाने किन DI की प्रैक्टिस है ज़रूरी

RBI Assistant प्रीलिम्स 2020 : जाने किन DI की प्रैक्टिस है ज़रूरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI असिस्टेंट, DI के प्रकार : क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड में DI सबसे स्कोरिंग विषय है.  क्वांट सेक्शन का DI टॉपिक सबसे महत्वपूर्ण के  साथ सबसे मुश्किल भी हैं. कई उम्मीदवार DI की वजह से  क्वांट सेक्शन क्लियर नहीं कर पाते हैं. हम इस लेख में आपको बताएँगे कि आप कट-ऑफ DI के माध्यम से कैसे क्लियर कर सकते हैं. DI सबसे मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि इसमें बदलाव की सबसे अधिक संभावनाएं होती हैं. हम इस  लेख के  माध्यम से बताएँगे की आपसे कितने प्रकार की DI पूछी जा सकी है. 



यह भी पढ़ें :

यदि हम RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में  3-4 DI की उम्मीद की जा सकती हैं. जिसमें से प्रत्येक DI में 5 प्रश्न हो सकते हैं. इनमें से कुछ आसान हो सकती हैं पर कुछ दी आपको मुश्किल में डाल सकती हैं. प्रश्न का चयन करते समय, बहुत सावधान रहें क्योंकि कुछ DI आपका बहुत अधिक समय ले सकती हैं, इससे आप कम प्औरश्रनों का प्रयास कर पायेंगे, आइए हम RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए DI के प्रकारों पर चर्चा करते हैं.
RBI और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी? अपनी सभी बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज की जाँच करें. Click Here

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए DI के प्रकार

बैंकिंग परीक्षा ने आपके कौशल और क्षमता का परिक्षण करने के  लिए समय समय पर अनेक बदलाव किये गए हैं, अनेक नई नई प्रकार की DI को शामिल किया गया हैं. इस लिए अगर आप RBI असिस्टेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सभी प्रकार के DI से अभ्यास करना  चाहिए.

Types of DI to be practiced

  • Pie Chart
  • Line Chart
  • Bar Graph
  • Tabular Charts
  • Mixed Graphs
  • Funnel DI
  • Caselet DI

बैंकिंग क्षेत्र में नए परिवर्तन के अनुसार, DI के प्रश्न आम तौर पर निम्नलिखित अध्यायों पर आधारित होते हैं.

  • Average
  • Percentage
  • Ratios
ऊपर दिए गए विषयों के  आलावा, कार्य और समय, चाल, समय और दूरी, SI और CI पर आधारित DI प्रश्न की उम्मीद कर सकता है. पिछले कई वर्षों में DI में कई बदलाव देखे  गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को हर बदलाव के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.  DI को आप हलके में नहीं ले सकते  हैं. RBI परीक्षा में सफलता के लिए आपको पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता  हैं. 

Register here to get study materials and regular updates!!

RBI Assistant प्रीलिम्स 2020 : जाने किन DI की प्रैक्टिस है ज़रूरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: