रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
हाल ही में केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट-2017 को पेश किया. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- डिजिटलीकरण, कृषि, रक्षा, बुनियादी ढांचा, समाज कल्याण, विज्ञान अनुसंधान और शिक्षा में कुछ धनराशि (करोड़) आवंटित की परन्तु किसी भी क्षेत्र में 11 करोड़ से कम धनराशि आवंटित नहीं की. प्रत्येक क्षेत्र-के अध्यक्ष-अलग-अलग मंत्री है के जिनका नाम I, J, K, L, M, N और O है परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. प्रत्येक मंत्री का आयु भिन्न है.
न तो N न ही सबसे वृद्ध मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष है. रक्षा क्षेत्र में अरुण जेटली ने 78 करोड़ का आवंटन किया. M, K से बड़ा परन्तु N से छोटा हैं. चौथे सबसे वृद्ध मंत्री की आयु 55 वर्ष है और वह शिक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दूसरा सबसे युवा मंत्री रक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष है. दो क्षेत्रों में अरुण जेटली ने समान धनराशि आवंटित है. अरुण जेटली द्वारा कुल आवंटित धनराशि 192 करोड़ हैं. K सबसे युवा मंत्री नहीं है. O से वृद्ध और युवा मंत्रियों की संख्या समान है. J उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 35 करोड़ का आवंटन किया. कृषि और समाज कल्याण क्षेत्र में आवंटित धनराशि का अंतर 20 करोड़ हैं. सबसे युवा मंत्री कृषि क्षेत्र का अध्यक्ष है. I, L से छोटा परन्तु K से बड़ा है. M उस क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली 78 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया है. कम से कम तीन मंत्री I से छोटे हैं. पांचवें सबसे युवा मंत्री समाज कल्याण क्षेत्र का अध्यक्ष नहीं है. तीसरे सबसे वृद्ध मंत्री विज्ञान अनुसंधान का अध्यक्ष नहीं है. N उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र में अरुण जेटली ने M की अध्यक्षता वाले क्षेत्र से 1 करोड़ से अधिक धनराशि का आवंटन किया है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र की अध्यक्षता सातवां सबसे युवा मंत्री करता है और इस क्षेत्र में अरुण जेटली ने 22 करोड़ का आवंटन किया है. डिजिटलीकरण क्षेत्र में अरुण जेटली ने सबसे कम धनराशि का आवंटन किया है.
Q1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की अध्यक्षता मंत्री N करता है?
(a) रक्षा
(b) शिक्षा
(c) विज्ञान अनुसंधान
(d) डिजिटलीकरण
(e) कृषि
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) J-कृषि – 78 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) O- विज्ञान अनुसंधान-15 करोड़
(d) M-समाज कल्याण – 15 करोड़
(e) K- रक्षा – 22 करोड़
Q3. यदि L, चौथे वृद्ध मंत्री से 13 वर्ष बड़ा है तो छठे सबसे छोटे मंत्री की संभावित आयु क्या है?
(a) 54 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 68 वर्ष से अधिक
(e) 55 वर्ष से कम
Q4. यदि समाज कल्याण, 15 करोड़ से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार विज्ञान अनुसंधान, 16 करोड़ से संबंधित है. तो इसी प्रारूप के आधार पर डिजिटलीकरण किससे संबंधित है?
(a) 15 करोड़
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 78 करोड़
(d) 22 करोड़
(e) 11 करोड़
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्री उस क्षेत्र का अध्यक्ष है जिस क्षेत्र के लिए अरुण जेटली ने तीसरी सबसे कम धनराशि का आवंटन किया?
(a) J
(b) N
(c) O
(d) I
(e) L
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष के साथ पांच कथनों का समूह दिया गया हैं. आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो तार्किक रूप से दिए गए निष्कर्ष को संतुष्ट करते हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन को सत्य मानें.
Q6. निष्कर्ष :
कोई सिम मोबाइल नहीं है.
कुछ पेन मोबाइल हैं.
कथन :
कथन 1: कोई सिम बग नहीं है. कोई बग मोबाइल नहीं है. कुछ मोबाइल पेन हैं.
कथन 2: सभी सिम बग हैं. सभी बग मोबाइल हैं. कोई मोबाइल पेन नहीं है.
कथन 3: सभी सिम बग हैं.कोई बग मोबाइल नहीं है. कुछ मोबाइल पेन हैं.
कथन 4: सभी सिम बग हैं. कोई बग मोबाइल नहीं है. कोई मोबाइल पेन नहीं है.
कथन 5: सभी सिम बग हैं. सभी बग मोबाइल हैं. कुछ मोबाइल पेन हैं.
(a) केवल कथन 1
(b) केवल कथन 2
(c) केवल कथन 3
(d) केवल कथन 4
(e) केवल कथन 5
Q7. निष्कर्ष :
कुछ वाइट पिंक हैं.
कोई येलो ब्लू नहीं है.
कथन :
कथन 1: कुछ पिंक येलो हैं. सभी येलो वाइट हैं. कोई वाइट ब्लू नहीं है. सभी रेड ब्लू हैं.
कथन 2: कुछ पिंक रेड हैं. सभी रेड वाइट हैं. कोई वाइट येलो नहीं है. सभी ब्लू येलो हैं.
कथन 3: कुछ पिंक येलो हैं. सभी येलो रेड हैं. कोई येलो ब्लू नहीं है. सभी वाइट ब्लू हैं.
कथन 4: कुछ वाइट ब्लू हैं. कोई ब्लू रेड नहीं है. कुछ रेड पिंक हैं. सभी पिंक येलो हैं.
(a) केवल कथन 1
(b) केवल कथन 2
(c) केवल कथन 3
(d) केवल कथन 4
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ निष्कर्ष के साथ पांच कथनों का समूह दिया गया हैं. आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो तार्किक रूप से दिए गए निष्कर्ष को पूर्णत: या संभवत: संतुष्ट करते हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन को सत्य मानें.
Q8. निष्कर्ष :
कुछ शीप लायन हैं. कुछ काऊ पिग हैं.
कथन :
(a) कुछ शीप काऊ हैं. सभी काऊ डॉग हैं. कोई डॉग पिग नहीं है. कुछ पिग टाइगर हैं. सभी टाइगर लायन हैं.
(b) कुछ डॉग काऊ हैं. कोई काऊ बाघ नहीं है. कुछ टाइगर लायन हैं. सभी लायन पिग हैं. कोई पिग शीप नहीं है.
(c) कुछ काऊ लायन हैं. सभी लायन पिग हैं. कोई पिग शीप नहीं है. कुछ शीप डॉग हैं. सभी डॉग टाइगर हैं.
(d) कुछ पिग टाइगर हैं. सभी टाइगर काऊ हैं. कोई काऊ लायन नहीं है. कुछ लायन डॉग हैं. सभी डॉग शीप हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q9. निष्कर्ष :
कुछ विप्रो एचसीएल हैं. कुछ सत्यम इन्फ़ोगैन हैं. कुछ विप्रो इन्फोगैन हैं.
कथन :
कथन 1: कुछ एचसीएल सत्यम हैं. सभी सत्यम विप्रो हैं. कोई विप्रो टीसीएस नहीं है. कुछ इन्फोगैन टीसीएस हैं.
कथन 2: कोई विप्रो टीसीएस नहीं है. सभी सत्यम विप्रो हैं. सभी इन्फोगैन सत्यम हैं. सभी एचसीएल सत्यम हैं.
कथन 3: कुछ एचसीएल सत्यम हैं. सभी सत्यम विप्रो हैं. कोई विप्रो टीसीएस नहीं है. सभी इन्फोगैन टीसीएस हैं.
कथन 4: कुछ इन्फोगैन एचसीएल हैं. सभी एचसीएल सत्यम हैं. सभी सत्यम विप्रो हैं. कोई विप्रो टीसीएस नहीं है.
(a) कथन 1 और 2
(b) कथन 2 और 3
(c) कथन 3 और 4
(d) कथन 1 और 3
(e) कथन 2 और 4
Q10. निष्कर्ष :
कुछ 10 , 40 हैं. कुछ 30, 40 हैं.
कथन :
(a) कुछ 10, 60 हैं. सभी 60, 50 हैं. कोई 60, 40 नहीं है. कुछ 40,30 हैं. सभी 30, 20 हैं.
(b) कुछ 20, 60 हैं. सभी 60, 50 हैं. कोई 50, 30 नहीं है. कुछ 30, 10 हैं. सभी 10, 40 हैं.
(c) कुछ 50, 60 हैं. सभी 60, 10 हैं. कोई 10, 20 नहीं है. कुछ 20, 30 हैं. सभी 30, 40 हैं.
(d) कुछ 40, 60 हैं. कोई 60,50 नहीं है. कुछ 50,10 हैं. सभी 10, 20 हैं. कोई 20, 30 नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
“report did no address” को “ 8B#W 12O@L 23E#R 7S@V” के रूप में लिखा जाता है.
“many ocean has fuelled” को “23G#F 8I#Z 13P#X 2N@Z” के रूप में लिखा जाता है.
“build more airbase after” को “ 9B#U 22B#R 22N@L 23C#F” के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘socialist’ का कोड क्या है?
(a) 17T#L
(b) 7T@L
(c) 7T#L
(d) 7U#L
(e) 7T#M
Q12. ‘council’ का कोड क्या है?
(a) 5D#L
(b) 25D#L
(c) 15E#L
(d) 15D#L
(e) 15D#M
Q13.‘terror’ का कोड क्या है?
(a) 9U@X
(b) 9U@V
(c) 19U@V
(d) 9U@W
(e) 9U#V
Q14. ‘millitants’ का कोड क्या होगा?
(a) 8N#R
(b) 18N@R
(c) 8N@S
(d) 8M@R
(e) 8N@R
Q15. ‘battalion’ का कोड क्या है?
(a) 13C#Z
(b) 19C#Z
(c) 13F#Z
(d) 13C#V
(e) 10C#Z