Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये;
सात डब्बे N, O, P, Q, R, T, और S को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. वे सभी विभिन्न रंगों के हैं अर्थात लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, भूरा, पीच, और नीला (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). प्रत्येक डब्बे में अलग-अलग संख्या में किताबें हैं, अर्थात 21, 11, 19, 13, 8, 5, 25 (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
डब्बे O में 11 किताबे हैं. डब्बे Q में 19 किताबें नहीं हैं. O और सफ़ेद रंग के डब्बे के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. डब्बा P सफ़ेद रंग का नहीं है. डब्बा N, डब्बे T के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसका रंग पीला नहीं है. डब्बे S का रंग लाल है. भूरे रंग के डब्बे में किताबों की संख्या सबसे कम है. डब्बे O और Q के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. R, सफ़ेद रंग के डब्बे के नीचे रखा गया है. डब्बा S, डब्बे Q के ऊपर रखा गया है. पीले रंग के डब्बे को O के ठीक ऊपर रखा गया है. डब्बा N सबसे ऊपर नहीं रखा गया है और न ही इसे Q के ऊपर रखा गया है. डब्बे O और वह डब्बा जिसमें दूसरी सबसे अधिक संख्या में किताबें हैं उनके मध्य केवल तीन डब्बे रखे गए हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे अधिक संख्या में पुस्तकें हैं उसे लाल रंग के डब्बे के ऊपर रखा गया है. पीच रंग के डब्बे में 19 पुस्तकें हैं और इसे R के ऊपर रखा गया है. Q का रंग भूरा नहीं है. गुलाबी रंग के डब्बे में 13 पुस्तकें हैं.
Q1. डब्बे O का रंग क्या है?
(a) सफ़ेद
(b) पीला
(c) पीच
(d) नीला
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सबसे ऊपर रखा गया है?
(a) N
(b) P
(c) दोनों (b) और (d)
(d) पीले रंग का डब्बा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q3. T और 8 पुस्तकों वाले डब्बे के मध्य कितने डब्बे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस डब्बे में 13 पुस्तकें हैं?
(a) S
(b) P
(c) N
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. डब्बे N का रंग क्या है?
(a) सफ़ेद
(b) पीला
(c) पीच
(d) नीला
(d) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के आठ सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. इस परिवारी में तीन पीढियां हैं.
G, D का ग्रैंडफादर है और वह अपने पुत्र के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. E की माँ, E के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. G और H के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. C और G विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. D अपनी माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A का दामाद है. G छोर पर नहीं बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. C, D का पिता है और वह D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, E की सिस्टर-इन-लॉ है और अपने ससुर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. G की पत्नी उसके दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. D और H कजिन है, और दोनों अविवाहित हैं. A का एक पुत्र और एक पुत्री है. तीन व्यक्ति, H और उसकी माँ के मध्य बैठे हैं. E, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, H जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. C की पत्नी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. E, B से विवाहित है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C की माँ
(b) F
(c) E का पिता
(d) D
(e) B
Q7. निम्नलिखित में से कौन F का पति है?
(a) G
(b) B
(c) H
(d) C
(e) D
Q8. G और उसकी पुत्री के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q9. अपनी आंट के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) दायें से चौथा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) A
(c) F
(d) E
(e) D
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से कुछ भीतर की ओर उन्मुख है जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग खाद्यान्न पसंद है।
B को मोमोस पसंद है और G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। D और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और उनमें से कोई भी न तो चॉकलेट और न ही आइसक्रीम पसंद करते हैं। C को सैंडविच पसंद है और D के विपरीत बैठा है। आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा व्यक्ति H के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। E, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है लेकिन C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और A सामान दिशा की ओर उन्मुख है। D बाहर की ओर उन्मुख है। F को बर्गर पसंद नहीं है और E के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। A, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। बर्गर पसंद करने वाला व्यक्ति H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। H को आइसक्रीम और पिज़्ज़ा पसंद नहीं है। पिज़्ज़ा पसंद करने वाला व्यक्ति केंद्र के भीतर की ओर उन्मुख है। G के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख है। E को या तो चॉकलेट या पास्ता पसंद है। ब्राउनी को पसंद करने वाला व्यक्ति, चॉकलेट पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। पास्ता पसंद करने वाला व्यक्ति, आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन बर्गर पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) B
(b) E
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन पिज़्ज़ा पसंद करता है?
(a) C
(b) F
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन E के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) मोमोस पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) A
(d) ब्राउनी पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. G को निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्यान्न पसंद है?
(a) पास्ता
(b) पिज़्ज़ा
(c) चॉकलेट
(d) ब्राउनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material