Latest Hindi Banking jobs   »   Time and Work Questions for IPPB...

Time and Work Questions for IPPB PO Mains 2017

Time and Work Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. सुभाष 10 घंटे में 50 पृष्ठ कॉपी कर सकता है, सुभाष और प्रकाश 40 घंटे के 300 पृष्ठों की कॉपी कर सकते. प्रकाश 30 पेज कितने समय में कॉपी कर सकता है?
(a) 12 घंटे
(b) 9 घंटे
(c) 13 घंटे
(d) 10 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. A एक कार्य करने में B से दोगुना समय और C के तीन गुना समय लेता है. वे एकसाथ मिलकर एक कार्य को एक दिन में पूरा कर
सकते हैं
. A अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता
है?
 
(a) 9 दिन
(b) 5 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. x व्यक्तियों की संख्या एक कार्य को 30 दिन में
पूरा कर सकते हैं
. यदि वहां 6 व्यक्ति अधिक होते तो वे कार्य को
पूरा करने में 10 दिन कम लेते
.
व्यक्तियों की वास्तविक
संख्या है:
(a) 6
(b) 10
(c) 12
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. 42
महिलायें एक कार्य को 18
दिन में पूरा कर सकती हैं
. उसी कार्य को 21 दिन में पूरा करने के लिए कितनी
महिलाओं की आवश्यकता होगी?
(a) 36
(b) 24
(c) 30
(d) 44
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 3 पुरुष एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं. 5 महिलायें उसी कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकती
हैं
. उसी कार्य को 4पुरुष और 10 महिलायें कितने दिन
में पूरा करेंगी?
 
(a) 3 दिन
(b) 5 दिन
(c) 2 दिन
(d) 4 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. 8 पुरुष और 4 महिलायें एकसाथ एक कार्य को 6 दिन
में पूरा कर सकते हैं
.एक दिन में एक पुरुष द्वारा किया गया कार्य एक
महिला के द्वारा किये गए कार्य के दोगुना है
. यदि 8 पुरुष और 4 महिलायें काम करना शुरू करते हैं और
2 दिन बाद, 4 व्यक्ति कार्य छोड़ देते हैं और 4 नई महिलायें उनसे जुडती हैं
, तो कार्य कितने अधिक दिन में पूरा होगा?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन
(e) 9 दिन
Q7. 4 पुरुष और 6 महिलायें एक कार्य को 8 दिन
में पूरा कर सकती हैं
, जबकि 3 पुरुष और 7 महिलायें इस कार्य को 10 दिन
में पूरा कर सकते हैं
. इस कार्य को 10 महिलायें कितने दिन में पूरा
करेंगी?
(a) 50
(b) 45
(c) 40
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. राम 8 दिन में 125रु कमाता है और श्याम 10दिन
में 140रु कमाता है
, उनकी आय का अनुपात है:
(a) 125 : 110
(b) 112 : 125
(c) 125 : 112
(d) 100 : 112
(e) 111 : 112
Q9. एक पुरुष और एक लड़के को उनके द्वारा एकसाथ 5 दिन
किये गए कार्य के भत्ते के रूप में 800रु प्राप्त होते हैं
. पुरुष उस लड़के से तीन गुना अधिक कुशल है. लड़के का दैनिक भत्ता कितना है?
 
(a) 76रु
(b) 56रु
(c) 44रु
(d) 40रु
(e) 72रु
Q10. A, B और C ने 1800रु पर एक कार्य पूरा
किया
. A ने 6 दिन कार्य किया, B ने 4 दिन कार्य किया और C ने 9 दिन कार्य किया. यदि उनका दैनिक भत्ता 5 : 6 : 4 के अनुपात में है, तो A को कितनी राशि प्राप्त
होगी
?  
(a) 800रु
(b) 600रु
(c) 900रु
(d) 750रु
(e) 725रु
Q11. तीन नल A, B और C एकसाथ एक खाली टंकी को 10मिनट में भर सकते हैं. नल A अकेले इसे 30मिनट में भर
सकता है और नल B अकेले इसे 40मिनट में भर सकता है
. नल C द्वारा अकेले इसे भरने में कितना समय लिया जाएगा?
(a) 16 मिनट
(b) 24 मिनट
(c) 32 मिनट
(d) 40 मिनट
(e) 36 मिनट
Q12. दो पाइप A और B व्यक्तिगत रूप से एक टंकी को क्रमश: 60मिनट और
75मिनट में भर सकते हैं
. टंकी के तल में उसे खाली करने के लिए एक तीसरा
पाइप है
. यदि तीनो पाइपों को एकसाथ खोला जाए तो टंकी को
भरने में 50मिनट लगते हैं. तीसरा पाइप कितने समय में टंकी को खाली कर सकता है?
 
(a) 110 मिनट
(b) 100 मिनट
(c) 90 मिनट
(d) 120 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक पाइप एक पानी के टैंक को दुसरे पाइप से तीन
गुणा तेजी से भर सकता है
. यदि दोनों पाइप एकसाथ एकखाली टंकी को 36मिनट में
भर सकते हैं, तो धीमे पाइप को अकेले टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 1 घंटा 21 मिनट
(b) 1 घंटा 48 मिनट
(c) 2 घंटा
(d) 2 घंटा 24 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमश: 20मिनट और 24मिनट में भर सकते
हैं और एक तीसरा पाइप C इसे 3 गैलन प्रति मिनट की दर से खाली कर सकता है
. यदि A, B और C को एकसाथ खोला जाए तो टंकी 15 मिनट में भर जाती
है, टैंक की क्षमता कितनी है(गैलन में)?
 
(a) 180
(b) 150
(c) 120
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दो पाइप P और Q एक टंकी को क्रमश: 12 मिनट और 15 मिनट में भर सकते हैं. यदि दोनों को एकसाथ खोला जाए और 3 मिनट के अंत
में पहले वाले को बंद कर दिया जाए तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(a)



















 मिनट
(b)

मिनट
(c) 5 मिनट
(d)

 मिनट
(e) 8 मिनट
Time and Work Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Time and Work Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    
Time and Work Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1