IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. किस राज्य ने वर्ष 2017 को ई-प्रगति वर्ष के रूप में घोषित किया. फ्लैगशिप प्रोग्राम सरकार को वास्तविक शासन प्रदान करने में सहायता करेगा.
Q2. किस महाद्वीप में रामनाथ कोविंद देश के प्रमुख के रूप में पहली विदेशी यात्रा करेंगे?
Q3. पहली बार, भारत, और कौन से अन्य दो देश, दिल्ली में एक संयुक्त व्यापार और निवेश शो आयोजित करेंगे?
Q4. विश्व परमाणु उद्योग की स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार दुनिया में परमाणु रिएक्टरों की स्थापना में भारत की स्थिति क्या है?
Q5. निम्नलिखित अधिनियम में से किसमें क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमन के प्रावधान हैं?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: बच्चे- Z, X, C, V, B और N अपने टीवी पर विभिन्न कार्टून सीरियल जैसे; डकटेल, डोरेमोन, शिनचैन, बालू, छोटा भीम और हनुमान – देखते है और वे एक बिल्डिंग के छ: अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, जिनकी संख्या 1 से 6 है. वे सभी छ: भिन्न कार्टून करैक्टर पसंद करते है, जैसे; ढोलू, सिज़ुका, मुन्नी, लुई, जियान और पुम्बा, किसी विशेष क्रम में नहीं. प्रत्येक कार्टून सीरियल टीवी पर सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग दिन आता है. X को जियान पसंद है और उसका पसंदीदा कार्टून सीरियल डोरमोन है और इमारत की 6ठीं मंजिल पर रहता है. B और Z सम संख्या की मंजिल पर रहते है जिनके कार्टून सीरियल शनिवार और सोमवार को आता है. जो डकटेल देखता है वह सबसे नीचे की मंजिल पर रहता है और यह मंगलवार को आता है. बालू कार्टून सीरियल वह बच्चा देखता है जो X के बाद की मंजिल पर रहता है और यह गुरुवार को आता है. जो बच्चा हनुमान देखता है वह पुम्बा को पसंद करता है और उसका कार्टून सोमवार को आता है. N को लूई पसंद है और वह पहली मंजिल पर रहता है. वह बच्चा जो शुक्रवार को आने वाला कार्टून सीरियल देखता है वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. V, C के दो मंजिल नीचे रहता है और उसे मुन्नी पसंद है. B, जो C के ठीक ऊपर या नीचे नहीं रहता, ढोलू को पसंद करता है और उसका सीरियल शनिवार को आता है. वह बच्चा जिसे छोटा भीम पसंद है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.
Q6. डकटेल कार्टून सीरियल कौन देखता है?
Q7. B किस करैक्टर को पसंद करता है?
Q8. निम्नलिखित में से कौन बृहस्पतिवार को आने वाला कार्टून देखता है?
Q9. यदि V, C से सम्बंधित है और B, Z से सम्बंधित है, इसी प्रकार N किससे सम्बंधित है?
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही है?
Q11. एक परीक्षा में, एक उम्मीदवार ने अधिकतम अंक 'x' में से 336 अंक प्राप्त किए. यदि अधिकतम अंक 'x' को 400 अंकों में बदल दिया जाता, तो उसे 192 अंक प्राप्त होते. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने थे
Q12. एक AC 30 मिनट में 8 यूनिट बिजली की खपत करता है और एक बल्ब 6 घंटे में 18 यूनिट बिजली की खपत करता है. एसी और बल्ब दोनों 8 दिनों में कितनी यूनिट बिजली की खपत करेंगे यदि वे 10 घंटे प्रतिदिन चलते हैं?
Q13. एक स्कूल टीम में 8 वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. आठ खिलाडियों में से पांच सदस्यीय टीम और एक कप्तान का चयन किया जाना है. कितने अलग-अलग प्रकार से यह चयन किया जा सकता हैं?
Q14. पांच सदस्यों के परिवार की औसत आयु 24 वर्ष है. यदि सबसे कम आयु के सदस्य की वर्तमान आयु 8 वर्ष है, सबसे कम आयु के सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु कितनी थी?
Q15. परीक्षा में सम्मलित होने वाले एक उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक अर्जित करने होंगे. लेकिन उसने केवल 40 अंक प्राप्त किए और 30 अंकों से अनुतीर्ण रहा. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने होंगे?
Directions (16-20): निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित पांच प्रश्न दिए गए है, गद्यांश का अध्ययन सावधानीपूर्वक कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
वास्तव में हृदय वही है जो कोमल भावों और स्वदेश प्रेम से आतप्रोत हो. प्रत्येक देशवासी को अपने वतन से प्रेम होता है, चाहे उसका देश सूखा, गर्म या दलदलों से युक्त हो. देश-प्रेम के लिए किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य मात्र की स्वाभाविक ममता है. मानव ही नहीं पशु-पक्षियों तक को अपना देश प्यारा होता है. संध्या-समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उडे़ चले जाते हैं. देश-प्रेम का अंकुर सभी में विद्यामान है. कुछ लोग समझते हैं कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश-प्रेम व्यक्त होता है. दिन-भर वे त्याग, बलिदान और वीरता की कथा सुनाते नहीं थकते, लेकिन परीक्षा की घड़ी आने पर भाग खडे़ होते हैं, ऐसे लोग स्वार्थ त्यागकर, जान जोखिम में डालकर देश की सेवा क्या करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है.
Q16. देश- प्रेम का अंकुर विद्यमान है-
Q17. सच्चा देश-प्रेमी-
Q18. देश-प्रेम का अभिप्राय है-
Q19. संध्या समय पक्षी अपने घोंसलों में वापस चले जाते हैं, क्योंकि-
Q20. वही देश महान् है जहाँ के लोग-
Q21. डिजिटल कंप्यूटर डेटा और प्रोग्राम को एनकोड करने के लिए एक ________ सिस्टम का उपयोग करते हैं.
Q22. निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य विशेषताओं के गुण है,जो समान समय में अलग-अलग प्रकार के कार्य कर सकता है?
Q23. कुछ ऐसी चीजें जो आसानी से इंस्ट्रक्शनस समझ जाती है, वे क्या हैं:
Q24. वह जानकारी जो बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फेड होती है, _______ कहलाती है.
Q25. इंटरनेट ______ की एक प्रणाली है
You May also like to Read: