IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक रुपे प्लेटफॉर्म पर आधारित मुद्रा कार्ड लॉन्च करने वाला पहला बैंक है?
Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY).
Q2. ______________ ने वीजा के साथ साझेदारी में भारत का पहला को-ब्रांडेड ई-कॉमर्स क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया.
Q3. किस बैंक के डाटा सेंटर को आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) ग्रीन डाटा सेंटररेटिंग सिस्टम के तहत देश का पहले प्लैटिनम रेटेड प्रोजेक्ट बनने का सम्मान दिया गया है?
Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में बाड़मेर रिफाइनरी के लिए 43,12 9 करोड़ रुपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Q5. उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर और आगरा के हवाई अड्डों के नाम के साथ-साथ विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदल दिया है. गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन का नाम नाथ मठवासी आंदोलन के संस्थापक _______________ पर रखा गया है
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ छात्र एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वर्णक्रम के अनुसार कोई भी दो क्रमिक छात्र एक साथ नहीं बैठे. उदाहरण के लिए: A, B के साथ नहीं बैठा; इसी तरह B, C के साथ नहीं बैठा और आगे इसी प्रकार.
उन सभी को भिन्न खेल पसंद है जैसे; हॉकी, बैडमिंटन, स्विमिंग, शतरंज, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस और क्रिकेट, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. पंक्ति के अंतिम छोर पर या तो D या B बैठे हैं. A को क्रिकेट पसंद है और वह पंक्ति के बाएं अंत से दूसरे स्थान पर बैठा है. D उस छात्र के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसे टेनिस पसंद है. B वॉलीबॉल पसंद करने वाले G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठता. फुटबॉल पसंद करने वाला छात्र F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. E पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा. B के निकटतम पड़ोसियों में से एक को शतरंज पसंद है. F को शतरंज पसंद नहीं. जिस छात्र को स्विमिंग पसंद है वह हॉकी पसंद करने वाले छात्र के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र शतरंज पसंद करने वाले छात्र के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Q7. D और E के बीच कितने छात्र बैठे हैं?
Q8. निम्नलिखित में से D को कौन-सा खेल पसंद है?
Q9. निम्नलिखित में से B के निकटतम बाएं कौन बैठा है?
Q10. निम्नलिखित में से शतरंज किसे पसंद है?
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
कुल 1650 कर्मचारी फ्लोरिडा, यू.एस. में एक यांत्रिक कंपनी में काम कर रहे हैं. पुरुष कर्मचारियों से 86:79 का अनुपात है. कंपनी में कुल 5 विभाग हैं अर्थात डिजाइनिंग, गुणवत्ता, उत्पादन, रखरखाव और एचआर. "डिजाइनिंग विभाग" में कुल 198 पुरुष काम करते हैं. 18% कर्मचारी गुणवत्ता विभाग में काम करते हैं,जिसमें पुरुष का महिला से 5 : 4 का अनुपात है. रखरखाव विभाग में, 77 पुरुष काम कर रहे हैं और इस विभाग में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या के 5/7 है. गुणवत्ता विभाग में पुरुषों की संख्या डिजाइनिंग विभाग में महिलाओं की संख्या के बराबर है. रखरखाव विभाग के पुरुषों की संख्या मानव संसाधन विभाग में पुरुषों की संख्या के आधी है. उत्पादन विभाग में पुरुषों का महिलाओं से 14 : 19 अनुपात है.
Q11. उत्पादन विभाग में पुरुषों की संख्या, डिज़ाइनिंग विभाग में महिलाओं की संख्या से अधिक है?
Q12. उत्पादन विभाग में महिलाओ की संख्या कंपनी में महिलाओं की कुल संख्या के कितने प्रतिशत (लगभग) है?
Q13. रखरखाव विभाग में महिलाओं की संख्या डिजाइनिंग विभाग में महिलाओं की संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
Q14. डिजाइनिंग, गुणवत्ता और एचआर विभाग के पुरुष कर्मचारियों की संख्या में एक साथ और डिजाइनिंग, रखरखाव और उत्पादन विभाग की महिलाओं की संख्या में अंतर क्या है.
No. of females in Designing, maintenance and production department = 361 + 55 + 165 = 581
Difference = 64
Q15. यदि गुणवत्ता विभाग की महिलाओं के 5/12 को मानव संसाधन विभाग में स्थानांतरित कर दिया जाता है. फिर मानव संसाधन विभाग में पुरुषों की संख्या उसी विभाग में महिलाओं की संख्या के कितने गुना है. (2 दशमलव तक पूर्णांक).
Directions (16-20): Each question below has two blanks, each blank indicating that something has been omitted. Choose the set of words for each blank that best fits the meaning of the sentence as a whole.
Q16. Drawing attention to the pitfalls of __________ solely on Uranium as a fuel for nuclear reactors, Indian scientists warned that Uranium will not last for long and thus research on Thorium as its __________ must be revived.
As Uranium has some drawbacks so thorium is viewed as its alternative.
Q17. In an effort to provide __________ for high education to all, most of the universities have been providing education without adequate infrastructure, thus churning our __________ graduates every year.
Option C thus is the correct choice.
Q18. The move to allow dumping of mercury __________ an outcry from residents of the area who __________ that high levels of mercury will affect their health and destroy will affect their health and destroy ecologically sensitive forest area.
Residents of the area in afraid of ill effects of mercury on health.
Q19. __________ has been taken against some wholesale drug dealers for dealing in surgical items without a valid license and maintaining a stock of __________ drugs.
Q20. Even as the __________ elsewhere in the world are struggling to come out of recession, Indian consumers are splurging on consumer goods and to __________ this growth, companies are investing heavily in various sectors.