Q1. लगभग 500 शहरों में पानी की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रम क्या नाम है?
Q2. सभी हितधारकों को जोड़ने वाली एक एकल विंडो प्रदान करने वाले वाणिज्य विभाग द्वारा विकसित किये गये पोर्टल का क्या नाम है?
Q3. शिगमोत्सव हाल ही में _____________ में आयोजित एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्योहार है.
Q4. शहझर रिजवी ने हाल में एक विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है. वह किस खेल से संबंधित है?
Q5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वाले क्रिकेटर का नाम बताइये.
Q6. एक लड़का रेलवे स्टेशन से दक्षिण की ओर 100मीटर चलता है और फिर अपने दायें मुड़ता है और 50मीटर चलता है और अपनी कोचिंग क्लास पहुचता है और फिर वह दोबारा पश्चिम की ओर 40मीटर चलता है और फिर अपने दायीं ओर मुड़कर 100मीटर चलता है और फिर रुक जाता है. अब, वह रेलवे स्टेशन से कितनी दूरी पर है(मीटर में सबसे कम दूरी)?
Q7. बिंदु P से शुरू करते हुए मोना 20 मीटर दक्षिण की ओर चलती है और फिर वह अपने बाएं मुडती है और 30मीटर चलती है. फिर वह दोबारा बाएं मुडती है और 20मीटर चलती है. वह दोबारा बाएं मुडती है और 40मीटर चलती है और बिंदु Q पर पहुचती है. अब बिंदु Q बिंदु P से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’.
(ii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q पिता है’.
(iv) ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’.
Q8. निम्नलिखित में से किसका अर्थ यह है कि ‘M, T की पुत्री है’?
Q9. दिए गए समीकरण R ÷ T + K में K, R से किस प्रकार संबंधित है?
Q10. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि D, W का दादा है?
Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं.
Q11. I. 4q² + 8q = 4q + 8
II. p² + 9p = 2p - 12
Q12. I. 6p² + 5p + 1 = 0
II. 20q² + 9q = -1
Q13. I. 3p² + 2p – 1 = 0
II. 2q² + 7q+ 6 = 0
Q14. I. 3p² + 15p = -18
II. q² + 7q + 12 = 0
Directions (16-20): Rearrange the following five sentences (A), (B), (C), (D) and (E) in the proper sequence to form a meaningful paragraph and then answer the questions given below.
Q16. (A) ‘Safety first’ is the last concern of Indian road users who think they are like the proverbial cat with nine lives.
(B) Perhaps our numerous engineering colleges and technical institutes can think of such projects.
(C) it should be made mandatory to have rumble strips or speed bumps on either side of such crossings.
(D) In order to minimise accidents,
(E) Powerful blink lights and loud hooters that can be activated just before a train crosses should be thought of.
Q17. (A) I was feeling rather antsy.
(B) Though the precursors had been positive, I was nervous.
(C) I am sure it would have been the same had it been an arranged match.
(D) I was to be an important member of the new family, a daughter-in-law!
(E) With tonnes of expectations and prejudices against this role in society,
Q18. (A) Once they are a little familiar with us, they want to know how it all did happen!
(B) While meeting diverse sets of people is commonplace in metropolitan cities,
(C) most people want to know the reactions of our parents. And get rather disappointed when we tell them it was all peaceful and smooth.
(D) Some don’t believe it.
(E) For, how could our parents be so accepting is what many wonder aloud.
Q19. (A) the new family and its culture.
(B) And I think this is what you call the best of both worlds.
(C) Today, sambar sadam is as dear to me (if not more)
(D) I took my time to assimilate myself into
(E) as is rajma-chawal.
Q20. (A) Soon the big day arrived and it all went off well
(B) nobody in the extended family really cared or dared to behave otherwise.
(C) There was novelty, fun and joy all around.
(D) with lots of happiness and a little anxiety.
(E) When our parents had taken a positive stance,