सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 16 अप्रैल 2025 को एक अहम नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार अब SSC की आगामी परीक्षाओं में Aadhaar आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की जा रही है। यह नई प्रणाली मई 2025 से शुरू होने वाली परीक्षाओं में लागू होगी।
SSC का बड़ा फैसला – अब पंजीकरण से लेकर परीक्षा तक Aadhaar से होगी पुष्टि!
SSC द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एग्जाम फॉर्म भरने, और परीक्षा केंद्र पर पहचान सत्यापन के लिए Aadhaar आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प दिया जाएगा।
➡️ यह प्रक्रिया स्वैच्छिक (Voluntary) होगी, लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने आधार विवरण पहले से तैयार रखें।
SSC Aadhaar Authentication 2025 से जुड़ा यह बदलाव परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधार से जुड़ी जानकारी को समय रहते अपडेट कर लें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
इसे भी देखें-
SSC CGL 2025: 10,000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द, जानें सभी लेटेस्ट अपडेट
इस फैसले का उम्मीदवारों पर क्या असर होगा?
तेजी से पहचान सत्यापन: परीक्षा केंद्र पर लंबी कतारों और मैनुअल चेकिंग से राहत
फर्जीवाड़े पर लगेगा अंकुश: बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से नकली उम्मीदवारों की पहचान रोकी जा सकेगी
डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम: परीक्षा प्रक्रिया अब और ज्यादा तकनीकी और पारदर्शी होगी
SSC उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना
SSC ने साफ किया है कि आधार का उपयोग करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन जो उम्मीदवार इसे अपनाते हैं उन्हें पंजीकरण और परीक्षा केंद्र पर पहचान में तेज सुविधा मिलेगी। आयोग की यह पहल परीक्षा प्रक्रिया को डिजिटल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
कैसे तैयार रहें?
-
अपने Aadhaar कार्ड की कॉपी और नंबर को सुरक्षित रखें
-
SSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय Aadhaar को ऑप्ट-इन करें
-
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले Aadhaar से जुड़ी जानकारी की दोबारा पुष्टि कर लें
SSC CGL Related Posts | |
SSC CGL Previous Year Papers in Hindi | SSC CGL Syllabus 2025 |
SSC CGL Tier 2 Previous Year Question Papers | UPSC or SSC CGL Which is Better? |
SSC Full form – Check Now |