Latest Hindi Banking jobs   »   South Indian Bank PO & Clerk...

South Indian Bank PO & Clerk 2019 परीक्षा के लिए तैयारी की रणनीति

South-Indian-Bank-2019-Preparation-Strategy-for-PO-&-Clerk

 Strategy to Prepare With: 

साउथ इंडियन बैंक 25 जुलाई को पीओ के पद के लिए और 26 जुलाई को क्लर्क के लिए 2019 की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. तो, आपके पास अब 10 दिन से भी कम दिन का समय शेष है तो यह समय उस सब को रिवाइस करने का है जो भी आपने अभी तक सीखा है. Adda247 आपको एक रणनीति प्रदान कर रहा है जो इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक हो सकती है तो छात्रों अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित रहें और आगे बढ़ते रहें.


Exam Pattern for South Indian Bank PO/Clerk 2019 – 

Sr No. Name of section No. of
Questions
Marks Medium Time allotted for each section
(Separately timed)
1. Reasoning & Computer Aptitude 40 50 English 40 Minutes
2. General/ Economy/ Banking Awareness 40 50 20 minutes
3. English Language 40 50 40 Minutes
4. Data Analysis & Interpretation 40 50 40 Minutes
Total 160 200 140 minutes

PO और Clerk – परीक्षा के कठिनाई स्तर में अंतर:

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साउथ इंडियन बैंक पीओ और क्लर्क परीक्षाओं का समान परीक्षा पैटर्न होता है. इसलिए हम दोनों परीक्षाओं के कठिनाई स्तर में अंतर की अपेक्षा कर सकते हैं. क्लर्क परीक्षा पीओ से अधिक आसान होने की उम्मीद की जा सकती है. प्रोबेशनरी ऑफिसर रैंक क्लर्क से बेहतर है और उससे प्रश्नों और कठिनाई स्तर के लिए उच्च स्तर की उम्मीद की जाती है. तो, आपको इसके अनुसार तैयार रहना होगा.

पिछले साल की गलतियों से मदद लें:

आपने जो भी स्कोर किया, और हालांकि आपने अंतिम परीक्षा में जैसा भी प्रदर्शन किया है, वह आपकी बहुत मदद करने वाला है. यदि यह दक्षिण भारतीय बैंक परीक्षा के लिए आपका पहला प्रयास है, तो अधिक चिंता न करें. इसका पैटर्न अन्य बैंकिंग परीक्षाओं से मिलता जुलता है. तो, आप आसानी से उनसे एक संदर्भ ले सकते हैं. उम्मीदवारों को लगता है कि असफलता एक सेटबैक है लेकिन यह केवल एक टेस्ट ड्राइव है. आपको पहले ही पता है कि आपको किस प्रकार के प्रश्नों का सामना करना है और आपको प्रत्येक प्रश्न को हल करने में कितना समय लगता है, तो आपको उसी प्रकार समय प्रबंधन करके अपनी परीक्षा की रणनीति तैयार करनी है.

बुद्धिमान बनें और रिवाइस करें:

आप अवश्य ही अपने आस पास के लोगों से नई नई जानकारी प्राप्त कर रहे होंगे. उम्मीदवार अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को आसान बनाने की नई तरकीब के कारण और परेशानी में पड जाते हैं. कोई भी नई जानकारी इन दिनों आपको परेशानी में डाल सकती है, तो आपने अभी तक जितना भी अध्यन किया है उसका रिविसन कीजिये.

 विषयों का मॉक के साथ और सामन्य जागरूकता का कैप्सूल आधारित प्रश्नोत्तरी के साथ अभ्यास कीजिये:

टेस्ट सीरीज़ आप में पूर्णता लाएगी, इसलिए आपसे जितने भी मोक्स दिए जा सकते हैं, उतने देना उचित है. जो छात्र पीओ और क्लर्क की तैयारी कर रहे हैं उन्हें जीए कैप्सूल का अवश्य अध्यन करना चाहिए जो कि Bankersadda द्वारा प्रदान किया गया था. आप कैप्सूल से भी तैयारी कर सकते हैं और Adda247 SBI PO मेन्स के लिए कैप्सूल आधारित GA क्विज़ भी आयोजित कर रहा है, लेकिन आप दक्षिण भारतीय बैंक के लिए भी इस से यारी कर सकते हैं

खुद पर आत्मविश्वाश रखें:

अपने आप पर विश्वास करें कि आपने आज तक जो तैयारी की है, वह आपकी सारी मेहनत को प्रदर्शित करने वाला कैनवास है. इसलिए एक सेकंड के लिए भी संदेह न करें कि यह पर्याप्त नहीं होगा. आपने समर्पण के साथ परीक्षा की तैयारी की है इसलिए इस विश्वास से विचलित न हों.

तनाव से दूर रहें:

अंत में खुद पर विश्वाश रखें और तनाव को अपने ऊपर हावी न होने देंकेवल रिविसन ही आपको इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करवाने में सहायक हो सकता है. एक बेहतर रणनीति तैयार करें और सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर उनके उत्तर दें. देर रात तक अध्यन न करें. एक अच्छी नींद लें और अच्छे मन के साथ परीक्षा के लिए जाएँ.

ALL THE BEST 

South Indian Bank PO & Clerk 2019 परीक्षा के लिए तैयारी की रणनीति | Latest Hindi Banking jobs_4.1  South-Indian-Bank-Combo-(PO-+-Clerk)-2019-Online-Test-Series
South Indian Bank PO & Clerk 2019 परीक्षा के लिए तैयारी की रणनीति | Latest Hindi Banking jobs_6.1

TOPICS: