Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI Grade A और B परीक्षा...

SIDBI Grade A और B सिलेबस व परीक्षा पैटर्न 2025 जारी, जानें फेज I, II और इंटरव्यू की पूरी डिटेल

SIDBI Grade A और B परीक्षा पैटर्न व सिलेबस 2025

SIDBI ने Grade ‘A’ और Grade ‘B’ अधिकारियों की भर्ती के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। यह भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी: फेज-I (Screening Test), फेज-II (Mains), और फेज-III (Interview)। अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

SIDBI Grade A और B भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के साथ SIDBI एग्जाम का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी जारी हो गया है, जो कैंडिडेट SIDBI परीक्षा तैयारी कर रहे उन्हें नए पैटर्न और सिलेबस को अच्छे समझ लेना चाहिए, यहाँ आप सभी चरण का SIDBI Grade A और B परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी देख सकते है.

SIDBI Grade A भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी – यहाँ से करें Online Apply

SIDBI Grade A & B परीक्षा पैटर्न 2025 (Phase-Wise)

Phase I – Screening Test (सभी स्ट्रीम्स/ग्रेड के लिए समान)

Sidbi Grade A-B Exam Pattern 2025
अनुभाग प्रश्नों की संख्या अंक समय
English Language 30 30 120 मिनट
Reasoning Aptitude 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Computer Knowledge 20 20
General Awareness (बैंकिंग/इकोनॉमी पर विशेष ध्यान) 20 20
MSME, Finance & Management 30 30
Stream Specific Test 50 50
कुल 200 200

Note:

  • English, Reasoning, Quantitative और Computer सेक्शन qualifying हैं।

  • बाकी सेक्शन merit-deciding हैं।

  • गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग।

Phase II – मुख्य परीक्षा (Grade A और B – General Stream)

Paper I – English Descriptive (75 अंक | 75 मिनट)

  • Essay, Precis Writing, Comprehension, Letter/Office Correspondence

  • उद्देश्य: अभ्यर्थी की लेखन शैली, सोच और अभिव्यक्ति को जांचना

Paper II – MSME & Finance (Objective + Descriptive | 75 + 75 अंक)

  • टॉपिक्स: MSME नीति, क्रेडिट असेसमेंट, AIFs, NBFCs, Recovery & NPA Norms

  • Descriptive Part: कुल 10 प्रश्न में से 4 उत्तर (2×15 मार्क्स + 2×10 मार्क्स)

Phase II – Legal और IT स्ट्रीम

Legal Stream Paper II:

  • भारतीय संविधान, Contract Act, SARFAESI, IBC, Company Law, Drafting आदि

IT Stream Paper II:

  • Programming (C, C++, Java, Python), DBMS, AI/ML, Security, Infrastructure, Networking

Phase III – इंटरव्यू (100 अंक)

  • Personality, Communication Skills, Domain Expertise

  • Extracurriculars और अन्य उपलब्धियों को भी अंक मिल सकते हैं (डॉक्यूमेंट्री प्रूफ ज़रूरी)

सिलेबस – महत्वपूर्ण विषय

सामान्य सेक्शन (Phase-I & II)

  • English: Grammar, Comprehension, Precis, Essay

  • Reasoning: Puzzles, Syllogism, Inequality

  • Quant: Arithmetic, DI, Algebra

  • General Awareness: Budget, Banking Reforms, RBI Circulars

  • MSME Knowledge: Loan Assessment, NPA Recovery, Credit Risk, KYC/AML

Related Post
SIDBI Grade A Salary
SIDBI Grade A Cut-Off
SIDBI Grade A & B Job Profile and Promotion Detail
Test Prime

FAQs

SIDBI Grade A परीक्षा कितने चरणों में होती है?

यह परीक्षा तीन चरणों में होती है – Phase I (Screening), Phase II (Main) और Phase III (Interview)।

क्या सभी सेक्शन मेरिट में गिने जाते हैं?

नहीं, केवल General Awareness, MSME और Stream Specific टेस्ट को मेरिट में गिना जाता है। बाकी सेक्शन qualifying होते हैं।

SIDBI के Legal स्ट्रीम में कौन से विषय शामिल हैं?

भारतीय संविधान, Contract Act, SARFAESI Act, IBC, Legal Drafting, RTI, और अन्य Banking संबंधित कानून शामिल हैं।

क्या गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग है?

हां, हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती होती है।

इंटरव्यू में कितने अंक होते हैं?

इंटरव्यू 100 अंकों का होता है जिसमें पर्सनल एचीवमेंट्स को भी शामिल किया जाता है.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.