Topic: Inequality, Coding, Seating Arrangement
Direction (1-3): निम्नलिखित प्रश्नों में, 4, 2, 3, 9 और 7 प्रतीकों का प्रयोग निम्नलिखित अर्थ के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है:
‘M 4 N’ अर्थात् ‘M या तो N से छोटा या बराबर है’.
‘M 2 N’ अर्थात् ‘M न तो N से बड़ा है और न ही छोटा है’.
‘M 7 N’ अर्थात् ‘M न तो N से बड़ा है और न ही बराबर है’.
‘M 3 N’ अर्थात् ‘M न तो N से छोटा है और न ही बराबर है’
‘M 9 N’ अर्थात् ‘M या तो N से बड़ा या बराबर है’.
अब निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि उनके नीचे दिया गया कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं?
Q1. कथन: A 3 B 9 C 9 D 3 E, A 3 P 4 Q
निष्कर्ष:
I. A 3 D
II. A 9 D
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) या तो I या II सत्य है
(d) केवल II सत्य है
(e) न तो I और न ही II सत्य है
Q2. कथन: A 3 B 9 C 4 D 3 E, A 3 P 4 Q
निष्कर्ष:
I. C 9 E
II. P 3 B
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) या तो I या II सत्य है
(d) केवल II सत्य है
(e) न तो I और न ही II सत्य है
Q3. कथन: A 3 B 9 C 4 D 3 E, A 3 P 4 Q
निष्कर्ष:
I. C 9 A
II. E 2 D
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) या तो I या II सत्य है
(d) केवल II सत्य है
(e) न तो I और न ही II सत्य है
Direction (4-5): निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दोनों में से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता/करते है/हैं और उचित उत्तर विकल्प चुनें।
Q4. कथन:
S < R = C ≤ O = Y, T > O = F > N, A = K = T > M
निष्कर्ष:
I. A > S
II. M > C
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है
Q5. कथन:
P ≤ U = H < N, P = W ≥ L > T, Q ≤ N = E
निष्कर्ष:
I. H > T
II. W < N
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें-
एक कूट भाषा में,
‘World is lost’ को ‘ka ta fa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Let us pray’ को ‘da na ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Lost pray us’ को ‘ta da ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Us is Rest’ को ‘ya ma fa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. ‘Rest’ का कूट क्या है?
(a) da
(b) fa
(c) ma
(d) ya
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. ‘World pray’ के लिए क्या कूट है?
(a) ka ma
(b) ka da
(c) na ka
(d) sa fa
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘Da ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Pray lost
(b) Lost us
(c) Pray me
(d) Is let
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. ‘Let’ का कूट क्या है?
(a) da
(b) fa
(c) ma
(d) na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘fa ma’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Pray lost
(b) Is us
(c) Pray me
(d) Is let
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
बारह लोग दो पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में – A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं और पंक्ति 2 में – G, H, J, K, L, और M बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। M उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो B के विपरीत बैठा है। E, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो F का पड़ोसी है। F के विपरीत बैठा व्यक्ति, K से दो स्थान दूर बैठा है। H, K के दायें बैठा है लेकिन तुरंत नहीं। L और G के बीच तीन से कम व्यक्ति बैठे हैं। H के विपरीत बैठा व्यक्ति, D से दो स्थान दूर बैठा है, D जो A के पास बैठा है। G, H का पड़ोसी नहीं है।
Q11. G के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) J
(b) वह व्यक्ति, जो A के विपरीत बैठे व्यक्ति के निकट बैठा है।
(c) H
(d) वह व्यक्ति, जो B के विपरीत बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. L के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) तीन
Q13. निम्नलिखित में से कौन निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) E, B
(b) K, J
(c) M, H
(d) G, K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. E और M के विपरीत बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q15. विषम को पहचानें.
(a) D, M
(b) C, K
(c) F, H
(d) E, G
(e) L, A
SOLUTIONS: