Latest Hindi Banking jobs   »   सिलेक्शन का रिवोल्यूशन: सिलेक्शन को बनाये...
Top Performing

सिलेक्शन का रिवोल्यूशन: सिलेक्शन को बनाये असंभव से संभव, मिले अनिल नागर सर, केवल Adda247 Youtube चैनल पर 21 अक्टूबर को

Hello Aspirants,

Adda247 भारत का NO 1 एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म है जिसने लाखों छात्रों को SBI, IBPS, SSC, RRB, NTPC, CTET, GATE, AFCAT, UPSC और अन्य जैसे विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है. adda247 अब उन सभी उम्मीदवारों के लिए Adda247 Youtube चैनल पर 21 अक्टूबर 2022 को सुबह 11:00 बजे सिलेक्शन का रेवोल्यूशन लेकर आ रहा है जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.

 

Selection ka Revolution: Impossible to Possible Only on Adda247 Youtube Channel on 21st October

What is Special in Selection ka Revolution?

इस शो की मेजबानी Adda247 के सीईओ और संस्थापक- श्री अनिल नागर सर करेंगे, जो IIT BHU से स्नातक हैं। उनका उद्देश्य विभिन्न सरकारी परीक्षा तैयारी और प्रवेश परीक्षाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करना है। अनिल नागर सर आकांक्षी उम्मीदवारों के लिए अपने शानदार अनुभव और सरप्राइज लेकर आ रहे हैं.

Adda247 Youtube Channel

Subscribers: 6.65 Million

Event Date: 21st October 2022

Event Time: 11:00 AM

 

अनिल नागर सर Adda247 Youtube चैनल पर लाइव सभी सरप्राइज का खुलासा करेंगे। 21 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले शानदार अनुभव को देखने से न चूकें, वीडियो के लाइव होने पर अधिसूचना प्राप्त करने के लिए ‘मुझे सूचित करें’ लिंक पर क्लिक करें। जैसे-जैसे दिवाली आ रही है, Adda247 हमारे उन छात्रों को कुछ शुभकामनाएं देना चाहता है जो पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं.

Click on the above Adda247 youtube link and click on the notify me link and do not forget to join us on 21st October 2022 at 11:00 AM.

सिलेक्शन का रिवोल्यूशन: सिलेक्शन को बनाये असंभव से संभव, मिले अनिल नागर सर, केवल Adda247 Youtube चैनल पर 21 अक्टूबर को | Latest Hindi Banking jobs_3.1
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.