Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
अपना जन्मदिन अलग अलग महीने में मनाते हैं अर्थात.
जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम
में हों.
स्थान पर बैठा है. A और जिसका जन्मदिन 30 दिन वाले महीने में आता है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति
बैठा है. H उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन अप्रैल के महीने
में है. B उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन जून में है. D और G के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. G, D के बाएं बैठा है. H और B, D के निकटतम पडोसी नहीं हैं. F का जन्मदिन उस
महीने में आता है जिसमे 30 से कम दिन होते हैं.
F, D का निकटतम पडोसी नहीं है.
वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में है वह उस
व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन अप्रैल में आता है. वह व्यक्ति जिसका
जन्मदिन मार्च में है वह उस व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसका
जन्मदिन जनवरी में है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जुलाई में आता है वह C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. E के निकटतम पडोसी का जन्मदिन अगस्त के महीने में नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन जुलाई के महीने में आता है?
(a) A
(b) C
(c) E
(d) D
(e) F
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) H
(c) C
(d) D
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन अप्रैल के महीने में आता है?
(a)H
(b) B
(c) E
(d) D
(e) C
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) H
(c) C
(d) D
(e) F
Q5. A और उस व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जिसक जन्मदिन मार्च में है?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे उनमें से चार मेज के चारो कोनो पर बैठे हैं जबकि चार प्रत्येक चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं. वह व्यक्ति जो चारों कोनो पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र की ओर है और वे जो मध्य में बैठे हैं उनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न मोबाइल हैं अर्थात सैमसंग, नोकिया, लावा, लेनोवो, ऐप्पल, न्यू, सोनी और मोटोरोला लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
F उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास नोकिया है. वह व्यक्ति जिसके पास नोकिया है उसका मुख बाहर की ओर है. F और A के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसके पास सैमसंग है वह A के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसके पास एप्पल है वह B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो कि A और F का निकटतम पडोसी नहीं है. B के पास नोकिया नहीं है. H और एप्पल वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. E उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसके पास लेनोवो है. B के पास लेनोवो नहीं है. D के पास लावा है लेकिन वह H का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास मोटोरोला है वह D का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसके पास न्यू है वह C का निकटतम पडोसी है. C दोनों E और मोटोरोला वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
Q6. निम्नलिखित में से किसके पास न्यू है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) F
Q7. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A
Q8. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G
Q9. नीचे दिए गए पांच में से चार के निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं और आपको उनमें से ज्ञात करना है कि दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F
Q10. निम्नलिखित में से कौन H के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखाओं में बैठा है और प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में, P, Q R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. दूसरी पंक्ति में, A, B, C, D और E और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के सामने है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी भारत के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं — कोहिमा, इम्फाल, दिसपुर, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, पुणे, अमरावती, शिलांग और मुंबई लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
वह व्यक्ति जो कोहिमा से संबंधित है और वह अंतिम छोर पर बैठा है और T के मध्य दो व्यक्ति बैठा हैं. A जो पंक्ति के मध्य में बैठा है, वह B का निकटतम पडोसी नहीं है. B मुंबई से नहीं है. E पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. T नॉएडा सा संबंधित है और इम्फाल से संबंधित व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. T का मुख B के निकटतम पडोसी के सामने है. R पंक्ति के अंतिम बाएं छोर पर नहीं बैठा है. A शिलोंग से संबंधित नहीं है. Q और S जो कोहिमा से है इनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. D दिल्ली से है और वह मुंबई वाले का निकटतम पडोसी है. D का मुख दिसपुर से संबंधित व्यक्ति के सामने नहीं है. C, जो कि लखनऊ से है वह उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जो शिलोंग से संबंधित है. वह व्यक्ति जो शिलोंग से है वह नॉएडा से संबंधित व्यक्ति के निकटम पडोसी के सामने बैठा है. पुणे से संबंधित व्यक्ति और दिसपुर से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. R पुणे से संबंधित नहीं है. E अमरावती से नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,T
(e) B,S
Q12. A के निकटतम पडोसी का मुख निम्नलिखित में से किसके सामने है?
(a) कोहिमा से संबंधित व्यक्ति
(b) दिसपुर से संबंधित व्यक्ति
(c) पुणे से संबंधित व्यक्ति
(d) शिलोंग से संबंधित व्यक्ति
(e) मुंबई से संबंधित व्यक्ति
Q13. निम्नलिखित में से कौन R के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) E-मुंबई
(b) D-दिल्ली
(c) A-लखनऊ
(d) E-शिलोंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. नीचे दिए गए पांच में से चार के निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं और आपको उनमें से ज्ञात करना है कि दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) Q
(c) A
(d) P
(e) D
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) P-पुणे
(b) E-मुंबई
(c) T-नॉएडा
(d) C-लखनऊ
(e) सभी सत्य हैं
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!