Directions (1-5): निम्नलिखित वर्ण अनुक्रम का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
150 अंकों की एक परीक्षा में, छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U अलग-अलग अंक प्राप्त करते हैं. U को सबसे कम अंक नहीं मिले है. R को कुल अंक के दो तिहाई अंक मिले हैं. P को केवल दो व्यक्तियों से अधिक अंक मिले हैं. T को उच्चतम या निम्नतम अंक नहीं मिले हैं. Q को P और T से अधिक अंक मिले, लेकिन उच्चतम नहीं. टॉपर को कुल अंक के 80% अंक मिले. R को P से अधिक अंक मिले हैं. Q को टॉपर के अंकों के तीन चौथाई अंक प्राप्त हुए हैं.
Q1. सबसे कम अंक, निम्नलिखित में से किसको मिले है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q2. R से अधिक अंक किसको मिले है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि T को U के अंकों के दो तिहाई अंक मिले हैं, तो P को मिलने वाले संभावित अंक कितने होंगे?
(a) 85
(b) 90
(c) 100
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 100 अंक निम्नलिखित में से किसको मिले हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित युग्म में से किसे क्रमशः निम्नतम और उच्चतम अंक मिले हैं?
(a) P, U
(b) U, S
(c) U, P
(d) S, U
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित वर्ण अनुक्रम का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P % 2 K 3 * J 4 N 6 * H * @ L 9 S 8 * 0 2 8 7 # @ 7 8 * H 9 ( E
Q6. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि दी गयी श्रृंखला में सभी स्वर हटा दिए जाते हैं तो दायें छोर से 15 वें स्थान पर कौन सा तत्व होगा?
(a) S
(b) L
(c) 9
(d) H
(e) 8
Q8. बाएं से सोलहवें तत्व के बायीं ओर निम्न में से कौन सा तत्व पांचवां है?
(a) 6
(b) H
(c) *
(d) &
(e) N
Q9. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में एक संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या होगा?
23P JN3 H@6 ?
(a) 0 8 9
(b) 8 0 9
(c) 8 # 9
(d) 8 0 #
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions ( 11- 12): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए.
एक व्यक्ति बिंदु A से चलना शुरू करता है और दक्षिण की तरफ 10 मीटर चलता है. उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है. अब वह बाएं मुड़ने के बाद 6 मीटर चलता है. अंत में वह बाएं मुड़ता है, 15 मीटर चलता है और बिंदु Q पर रुकता है.
Q11. बिंदु Q के संबंध में, बिंदु A कितनी दूर है?
(a) 16 मीटर
(b) 25 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु Q के संबंध में, बिंदु A किस दिशा में था?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
(e) उत्तर
Q13. यदि संख्या 9585487 के भीतर सभी अंकों को आरोही क्रम में दाएं से बाएं लिखें, तो दी गयी संख्या में कितने अंकों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 34 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, A, B के दाएं से छठे स्थान पर है और B दाएं से 21 वें स्थान पर है. बायीं ओर से A की स्थिति क्या है?
(a) 20
(b) 21
(c) 19
(d) 22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
BY GT LO ? VE
(a) J Q
(b) P K
(c) K R
(d) Q J
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to read: