भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @sbi.co.in पर SBI PO भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SBI PO 2025 भर्ती के लिए इस बार कुल 543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें रेगुलर और बैकलॉग वैकेंसी दोनों शामिल हैं। यह भर्ती देशभर के लाखों युवाओं के लिए सरकारी बैंक में अफसर बनने का शानदार अवसर लेकर आई है। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय तैयारी को अंतिम रूप देने का है। प्रतियोगिता को देखते हुए, सही रणनीति और निरंतर अभ्यास के साथ तैयारी करना इस परीक्षा में सफलता की कुंजी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और सिलेबस के अनुसार नियमित अभ्यास शुरू करें।
SBI PO 2025 वैकेंसी डिटेल (श्रेणीवार)
एसबीआई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, श्रेणीवार वेकेंसी इस प्रकार हैं:

- रेगुलर पद: 541
- बैकलॉग PwBD पद: 2
2025 में SBI PO पदों की संख्या में भारी गिरावट को देखते हुए उम्मीदवारों को प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। अब सही समय है, जब आप अपनी पढ़ाई में फोकस करें और अभ्यास को तेज़ कर दें।
SBI PO Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि 30 सितंबर 2025 तक उनका परिणाम घोषित हो जाए।
आयु सीमा (01.04.2025 के अनुसार):
-
न्यूनतम: 21 वर्ष
-
अधिकतम: 30 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी)
SBI PO 2025 चयन प्रक्रिया
SBI PO 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
-
चरण-1: प्रारंभिक परीक्षा (100 अंक, ऑनलाइन)
-
चरण-2: मुख्य परीक्षा (250 अंक, ऑब्जेक्टिव + डिस्क्रिप्टिव)
-
चरण-3: साइकोमैट्रिक टेस्ट + ग्रुप एक्सरसाइज + इंटरव्यू (50 अंक)
फाइनल मेरिट मुख्य परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर बनेगी।
SBI PO 2025 Notification डाउनलोड करें
SBI PO Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्र नीचे दिए लिंक से SBI PO 2025 Notification पढ़ सकते है, साथ इसे सीधे आवेदन भी कर सकते है-
SBI PO 2025 Notification PDF डाउनलोड करें
SBI PO Exam Date 2025 Out – जानें प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा कब होगी
SBI PO Vacancy 2025 – Related Posts | |
SBI PO Syllabus | SBI PO Previous Year Papers |
SBI PO Salary | SBI PO Cut-Off |