Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
Q1. A की कार्य कुशलता B से 3 गुना है और इसलिए वह एक कार्य को B की तुलना में 30 दिन पहले ख़तम कर सकता हैं. वे एकसाथ कार्य करते हुए कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
Q2. तीन पाइप A, B और C एक टैंक से जुड़े हुए हैं. A और B एकसाथ टैंक को 10 घंटे में भर सकते हैं, B और C एकसाथ 15 घंटे में और C और A एकसाथ 12 घंटे में भर सकते हैं. तो सभी पाइप मिलकर टैंक को कितने समय में भरेंगे?
Q3. एक पाइप A दुसरे पाइप B से 3 गुना तेज़ है और पाइप B की तुलना में 32 मिनट कम का समय लेता है. यदि दोनों पाइपों को एकसाथ खोला जाए तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
Q4. यहाँ पर 6 भरने वाले पाइप दिए गए हैं प्रत्येक पाइप अकेले एक टंकी को 16 मिनट में भर सकता है और 4 निकासी पाइप हैं और प्रत्येक पाइप अकेले टंकी को 20 मिनट में खाली कर सकता है. सभी पाइपों को एकसाथ खोला जाता है, जिसके फलस्वरूप टैंक में 28 लीटर पानी प्रति मिनट भरता है. टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये.
Q5. भरत और प्रियंका एक कार्य को क्रमश: 45 और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद भरत कार्य छोड़ देता है और प्रियंका अकेले कार्य को 23 दिन में पूरा करती है. भरत ने कितने दिन बाद कार्य छोड़ा था?
Q6. रमेश, सुनील की तुलना में दोगुना अच्छा कर्मचारी है और एक कार्य को सुनील से 3 घंटे पहले पूरा करता है. वे एकसाथ उस कार्य का आधा हिस्सा कितने घंटों में पूरा कर सकते हैं?
Q7. एक टंकी को दो पाइप द्वारा अलग-अलग क्रमश: 12 और 16 मिनट में भरा जा सकता है. पाइप में कुछ फसने के कारण पहले पाइप से केवल कुल मात्रा का 7/8 और दुसरे पाइप से कुल मात्रा का 5/6 पानी बहता है. बाद में पाइप को साफ़ कर दिया जाता है जिसके बाद टंकी को भरने में 3 मिनट का समय लगता है. पाइप में कितने समय के लिए रुकावट थी?
Q8. A और B एक कार्य को क्रमश: 30 और 45 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं. तीन दिन कार्य करने के बाद A कार्य छोड़ देता है और अन्य व्यक्ति C, B के साथ जुड़ता है. यदि B और C दोनों शेष कार्य को 25/2 दिन में पूरा करते हैं तो C अकेले कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
Q9. एक पुरुष एक कार्य को 2 दिन में पूरा कर सकता है. 4 महिलायें उसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकती हैं जबकि 5 बच्चे मिलकर उसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि 2 परुष, 4 महिलायें और 10 बच्चे एकसाथ कार्य करते हैं, तो कार्य को पूरा होने में कितने दिन का समय लगेगा?
Q10.A और B एक कार्य को 1560 रूपये में करते हैं. यदि A एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकता है और C की सहायता से A और B उसी कार्य को 2 दिन में पूरा कर सकते हैं तो C और B के मेहनताना का अंतर ज्ञात कीजिये (दोनों ही मामलों में कुल मेहनताना समान है)
Q11.कुछ व्यक्तियों द्वारा एक कार्य को 24 दिन में पूरा किया जाना था. हालांकि, काम, को पूरा होने में 32 दिन का समय लगा, चूंकि 9 लोग पूरे समय अनुपस्थित थे. कितने लोग मूल रूप से काम करने वाले थे?
Directions (12-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में (?) का मान ज्ञात कीजिये?
Q12. 454.58 - 376.89 + 121.45 - 95.42 = ?
Q15. (134 का 7.9%) – (79 का 3.4%) =?