.
Q1. दिए गए वर्षों में, शहर में चीनी आपूर्ति की औसत मात्रा ज्ञात कीजिये। (मिलियन कि.ग्रा. में)
(a) 104.6
(b) 103.8
(c) 105.2
(d) 104.9
(e) 104.8
Q2. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, पिछले वर्ष की तुलना में जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि सबसे अधिक थी?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2015 में शहर की जनसंख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 93 : 91
(b) 104 : 101
(c) 101 : 99
(d) 102 : 97
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में चीनी की अधिकतम आपूर्ति हुई है?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
(e) 2018
Directions (5-9): नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A, B, C तथा D ने साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू करते हैं । A ने सम्पूर्ण अवधि के लिए 5000 रुपये की राशि का निवेश की जबकि सभी चारों द्वारा आरंभिक निवेश का औसत 5975 रुपये है। D द्वारा निवेश की गई राशि, B से 25% अधिक है तथा B द्वारा निवेश की गयी राशि का C से 10 : 9 अनुपात है। B द्वारा जिस समयावधि के लिए निवेश किया गया, वह A की तुलना में, 2/3 है। C तथा D द्वारा जिस समयावधि के लिए निवेश किया गया उसका योग, A तथा B द्वारा निवेश की गयी कुल समयावधि के बराबर है तथा C का लाभांश , वर्ष के अंत में कुल लाभ का 18/79 है।
Q5. C के निवेश की अवधि का D की निवेश अवधि से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 4 : 3
Q6. D तथा C के निवेश के मध्य का अंतर, B तथा D के निवेश के मध्य के अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 150%
(d) 140%
(e) 160%
Q7. यदि व्यवसाय काल के अंत में, कुल लाभ 15,800 रुपये है, तो A तथा D के लाभांश के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 800
(b) Rs. 1200
(c) Rs. 1000
(d) Rs. 1500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. B का लाभांश, A के लाभांश का कितना प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 100%
(e) 65%
Q9. C तथा D का मिलाकर निवेश, सभी चारों के कुल निवेश का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 48%
(c) 50%
(d) 52%
(e) 54%
Q10. प्रोडक्शन तथा मार्केटिंग विभाग में मिलाकर कंपनी-A के कर्मचारियों की संख्या का, फाइनेंस विभाग में कंपनी-B के कर्मचारी तथा मार्केटिंग विभाग में कंपनी-C के कर्मचारियों की मिलाकर संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 18 : 25
(b) 4 : 5
(c) 11 : 14
(d) 12 : 17
(e) 20 : 27
Q11. कंपनी-A के फाइनेंस विभाग में कर्मचारी तथा कंपनी-B के प्रोडक्शन विभाग में कर्मचारी मिलाकर, कंपनी-B के मार्केटिंग विभाग में कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 42%
(c) 58%
(d) 49%
(e) 53%
Q12. यदि कंपनी-A, B तथा C में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात क्रमशः 2 : 3, 11 : 9 तथा 4 : 1 है, तो कंपनी-A, B तथा C में, पुरुष कर्मचारियों की लगभग औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(b) 1706
(b) 1728
(c) 1684
(d) 1712
(e) 1738
Q13. कंपनी-C तथा D को मिलाकर प्रोडक्शन विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 1320
(b) 1180
(c) 1250
(d) 1220
(e) 1160
Q14. कंपनी-C तथा D के फाइनेंस विभाग में कर्मचारियों की औसत संख्या, कंपनी-B के प्रोडक्शन विभाग में कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 172%
(b) 164%
(c) 168%
(d) 160%
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q15. कंपनी-C तथा D को मिलाकर मार्केटिंग विभाग में कर्मचारी, कंपनी-A तथा B को मिलाकर मार्केटिंग विभाग में कर्मचारियों से कितना अधिक या कम है?
(a) 870
(b) 850
(c) 830
(d) 840
(e) 860