Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Table
DI

Directions (1-5): आंकड़ों का ध्यानपूर्वक कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

नीचे दी गई तालिका किसी कारखाने द्वारा निर्मित छह अलग-अलग वस्तुओं की संख्या को दर्शाती है और साथ ही यह तालिका बेची गई प्रत्येक वस्तु के प्रतिशत को भी दर्शाती है। 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. A और C द्वारा एकसाथ बेची गई वस्तुओं की संख्या, D और F द्वारा एकसाथ बेची गई वस्तुओं की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
(a) 68%
(b) 64%
(c) 52%
(d) 46%
(e) 59%
Q2. यदि B और D प्रकार की अबिक्रित वस्तुओं में त्रुटिपूर्ण का गैर त्रुटिपूर्ण वस्तुओं से अनुपात क्रमश: 3:5 और 5:6 है, तो इन दोनों प्रकार की अबिक्रित वस्तुओं में कुल त्रुटिपूर्ण और कुल गैर-त्रुटिपूर्ण वस्तुओं का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 312
(b) 274
(c) 247
(d) 284
(e) 242
Q3. C और E प्रकार की मिलाकर बेची गई वस्तुओं का, A और E प्रकार की मिलाकर अबिक्रित वस्तुओं से अनुपात क्या है?
(a) 42 : 55
(b) 43 : 55
(c) 21 : 28
(d) 55 : 42
(e) 43 : 48
Q4. यदि C प्रकार की बेची गई प्रत्येक वस्तु का मूल्य 200 रु है और D प्रकार की बेची गई प्रत्येक वस्तु का मूल्य 300 रु है, तो C और D प्रकार की वस्तुओं के कुल विक्रयमूल्य का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 1,92,400
(b) Rs 1,96,800
(c) Rs 1,82,400
(d) Rs 172,400
(e) Rs 1,96,500

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका में छह गांवों में डाले गए कुल वोट, कुल वोटों में से अवैध वोटों का प्रतिशत और चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी तीनों पार्टियों द्वारा प्राप्त कुल वैध वोटों का अनुपात दर्शाया गया है। 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7. गाँव E में पार्टी X द्वारा प्राप्त कुल वैध मतों का गाँव A में पार्टी Z द्वारा प्राप्त कुल वैध मतों से क्या अनुपात है?  
(a) 7 : 5
(b) 2 : 7
(c) 5 : 3
(d) 9 : 11
(e) 27 : 13
Q8. यदि मतदाता सूची में कुल पंजीकृत मतदाताओं में से गांव D से डाले गए कुल मत 80% हैं। तो ज्ञात कीजिए कि गाँव D से विजेता पार्टी ने कुल पंजीकृत मतदाताओं के संदर्भ में मतों का कितना प्रतिशत हासिल किया?
(a) 42%
(b) 22%
(c) 28%
(d) 38%
(e) 32%
Q9. गाँव E और F में पार्टी X द्वारा प्राप्त कुल वैध मत मिलाकर, गाँव C में कुल पंजीकृत मतदाताओं से कितने प्रतिशत अधिक/कम है, यदि गाँव C में कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 70% ने मतदान किया
(a) 400
(b) 900
(c) 700
(d) 300
(e) 500
Q10. गाँव B में पार्टी X द्वारा प्राप्त कुल वैध मतों और गाँव D में पार्टी Z द्वारा प्राप्त कुल वैध मतों का औसत क्या है?
(a) 1270
(b) 1310
(c) 1230
(d) 1470 
(e) 1130
Directions (11–15): नीचे दी गई तालिका में इकाई में विभिन्न वर्षों में विभिन्न प्रकार के मशीनों की संख्या को दर्शाया गया है। 
Q11. 1991 में सभी प्रकार की मशीनों का उत्पादन 1993 में मशीनों की कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है?  

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q12. दिए गए सभी वर्षों में टाइप IV प्रकार की उत्पादित कुल मशीनों  की संख्या का टाइप I प्रकार की मशीनों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये: 
(a) 13 : 15
(b) 15 : 13
(c) 11 : 15
(d) 4 : 5
(e) 3 : 4
Q13. निम्नलिखित में से किस वर्ष में टाइप II प्रकार की मशीन के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम वृद्धि हुई है?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1994
(d) 1995
(e) 1993
Q14. वर्ष  1990  और 1995 में सभी प्रकार के मशीनों के उत्पादन का औसत ज्ञात कीजिये?  
(a) 310
(b) 315
(c) 325
(d) 330
(e) 335
Q15. वर्ष 1992 और 1993 में मिलाकर उत्पादित सभी प्रकार के मशीनों  और 1991 तथा 1994 में मिलाकर उत्पादित सभी प्रकार के मशीनों  के बीच का अंतर कितना है? 
(a) 50
(b) 42
(c) 48
(d) 45
(e) 55
SOLUTIONS:

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 28 जून, 2021 – Table DI | Latest Hindi Banking jobs_11.1