Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Direction Sense


Q1. रमेश बिंदु A से दक्षिण दिशा में 10 मी जाता है, फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 18 मी चलता है, फिर वह दोबारा अपने बायीं ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है, उसके बाद वह एक बार फिर बाईं ओर मुड़ता है और अपने दाएं मुड़ने से पहले 25 मीटर जाता है, तथा अंततः बिंदु-B पर पहुँचने के लिए 2 मीटर चलता है। बिंदु-B के संदर्भ में, बिंदु-A की दिशा ज्ञात कीजिए।  

(a) उत्तर-पश्चिम      

(b) दक्षिण 

(c) दक्षिण-पूर्व 

(d) उत्तर-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (2-4): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में है, बिंदु B जो बिंदु C के दक्षिण में है। D, E के उत्तर में है, E जो F के उत्तर-पश्चिम में है। G, C के पूर्व में है, C जो H के उत्तर में है। F, H के पश्चिम में है। E, B के पश्चिम में है। D, G के पश्चिम में है, G जो A के उत्तर-पूर्व में है।


Q2. बिंदु H के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है? 

(a) पूर्व

(b) पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. बिंदुB के संदर्भ में, बिंदु F किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) पश्चिम

(c) पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु E किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) पश्चिम

(c) पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (5-7):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

बिंदु V,बिंदु U के 16 मीटर उत्तर में है।बिंदु P,बिंदु V के 14 मीटर पूर्व में है। बिंदु T,बिंदु P के 8 मीटर दक्षिण में है।बिंदु S,बिंदु T के 16 मीटर पूर्व में है।बिंदु Q,बिंदु S के 25 मीटर उत्तर में है।बिंदु R, बिंदु Q के 30 मीटर पश्चिम में है।


Q5. बिंदु  R के संदर्भ में, बिंदु P का स्थान क्या है?

(a) उत्तर –पूर्व 

(b) दक्षिण  -पश्चिम 

(c) दक्षिण –पूर्व 

(d) उत्तर 

(e) उत्तर  -पश्चिम 


Q6. बिंदु  P से बिंदु Q तक तय की गई कुल दूरी कितनी है?

(a) 40 मीटर 

(b) 49 मीटर 

(c) 29 मीटर 

(d) 24 मीटर 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. बिंदु P से बिंदु Sतक तय की गई कुल दूरी कितनी है साथ ही बिंदु S के संदर्भ में, बिंदु P किस दिशा में है?

(a) 24 मीटर, उत्तर -पश्चिम 

(b) 32 मीटर, दक्षिण-पूर्व 

(c) 24 मीटर, उत्तर -पूर्व 

(d) 30 मीटर, दक्षिण 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक लड़ाकू जेट मिराज, बिंदु-XX से पांच निशानों पर एयरस्ट्राइक के लिए उड़ान भर रहा है। यह बिंदु-XX से बिंदु-XC तक पहुंचने के लिए 12 किमी पूर्व में जाता है। इसके बाद यह दायीं ओर मुड़ता है और बिंदु XB तक पहुंचने के लिए 16 किमी जाता है। अब, यह बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु-XD तक पहुंचने के लिए 23 किमी जाता है। उसके बाद, यह एक बार और  बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु-XR तक पहुंचने के लिए 8 किमी जाता है। अब, यह दायीं ओर मुड़ता है और अंतिम बिंदु-XT तक पहुंचने के लिए 12 किमी जाता है।  


Q8. बिंदु-XR के सन्दर्भ में, बिंदु-XC का स्थान क्या है?              

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम  

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) उत्तर

(e) इनमें से कोई नहीं       


Q9. बिंदु-XX और बिंदु-XB के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?  

(a) 20किमी

(b) 24 किमी

(c) 30 किमी

(d) 32किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. यदि लड़ाकू विमान बिंदु-XR से 8 किमी उत्तर में जाता है और बिंदु-XYतक पहुँचता है तो बिंदु-XY और XX के मध्य कितनी दूरी है?    

(a) 23 किमी

(b) 31 किमी 

(c) 35 किमी

(d) 33 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं                 


Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

बिंदु A, बिंदु B से 200मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु B से 350 मीटर दक्षिण में है।बिंदु D, बिंदु C से 200 मीटर पश्चिम में है।बिंदु E, बिंदु D से 170 मीटर उत्तर में है। बिंदु F, बिंदु G से 350मी उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु F से 180मी पूर्व में है। 


Q11. बिंदुC और बिंदुE के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 350मी

(b) 370मी

(c) 380मी

(d) 340मी

(e) 300मी


Q12. बिंदु D के संदर्भ में, बिंदु B की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) उत्तर 

(e)इनमें से कोई नहीं 


Direction (13-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु G, बिंदु E के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु G के 8 किमी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु H के 8 किमी पश्चिम में है. बिंदु B, बिंदु H के 14 किमी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु F के 6 किमी पश्चिम में है. बिंदु A, बिंदु D के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 12 किमी पूर्व में है.


Q13. बिंदु A और बिंदु B के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 22 किमी  

(b) 2500 मी 

(c) 25 किमी 

(d) 20 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. बिंदु G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?

(a) दक्षिण- पश्चिम

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण

(e) उत्तर-पश्चिम 


Q15. बिंदु A और बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 11 किमी

(b) 13 किमी

(c) 14 किमी

(d) 18 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *