Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

A, B के 10 उत्तर में है. C, D के 12 मीटर पश्चिम में है. E, F के 5 मीटर दक्षिण में है. B, D के 8 मीटर पूर्व में है. F, A के 10 मीटर पश्चिम में है. G, C के 5 मीटर उत्तर में है. 


Q1. E के सन्दर्भ में G किस दिशा में है?

(a) पश्चिम 

(b) पूर्व 

(c) उत्तर-पूर्व 

(d) उत्तर 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. D और G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मी

(b) 11 मी 

(c) 12 मी 

(d) 13 मी 

(e) इनमें  से कोई नहीं 


Q3. यदि H, C और D के ठीक मध्य में है, तो F के सन्दर्भ में, H किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण 

(c) दक्षिण-पूर्व 

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (4-6): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


बिंदु Q, बिंदु P के 20 मी उत्तर में है. बिंदु Q, बिंदु R के 10 मी पश्चिम में है. बिंदु R, बिंदु S के 10 मी उत्तर में है. बिंदु T, बिंदु S के 10 मी पूर्व में है. बिंदु U, बिंदु T के 10 मीटर दक्षिण में है.


Q4. बिंदु U के सन्दर्भ में, बिंदु P किस दिशा में है? 

(a) उत्तर

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) पश्चिम 

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. बिंदु P से बिंदु T तक कुल दूरी कितनी है?

(a) 40 मी

(b) 50 मी 

(c) 60 मी 

(d) 70 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. यदि बिंदु X, बिंदु S के 10 मीटर दक्षिण में है, तो बिंदु X के सन्दर्भ में, बिंदु U किस दिशा में है?

(a) उत्तर 

(b) पश्चिम 

(c) पूर्व 

(d) दक्षिण-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (7-9): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु S, बिंदु O के 10 मीटर पूर्व दिशा में है. बिंदु Q, बिंदु O के 10 मीटर उत्तर में है. बिंदु U, बिंदु O के 10 मी दक्षिण में है. बिंदु P, बिंदु O के 10 मीटर पश्चिम में है. बिंदु R, बिंदु O के 10 मी उत्तर-पूर्व में है. बिंदु T, बिंदु O के 10 मी दक्षिण-पूर्व में है. 


Q7. बिंदु P के सन्दर्भ में, बिंदु R किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) उत्तर 

(c) दक्षिण 

(d) पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. बिंदु U और बिंदु S के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10

(b) 20√2 

(c) 10√2

(d) 20

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. बिंदु T के सन्दर्भ में, बिंदु Q किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) उत्तर 

(c) पूर्व 

(d) उत्तर-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. गौरंगी T बिंदु से चलना शुरू करती है, उत्तर दिशा की तरफ बिंदु U तक चलती है जो 4 मीटर की दूरी पर है। वह 90° पर अपने बाएं मुड़ती है और बिंदु W तक चलती है जो 4 मीटर की दूरी पर है, फिर वह 90° दाएं मुड़ती हैं और 3 मीटर चलकर बिंदु P पर पहुँचती है, फिर से वह 90° दाएं मुडती हैं और 1 मीटर चलकर बिंदु Q पर पहुँचती है, फिर वह 90°बाएं मुडती हैं और बिंदु V,जो 1 मीटर की दूरी पर हैं पर पहुँचती हैं और फिर से, वह 90° दाएं मुडती है और 3 मीटर की दूरी पर स्थित बिंदु R पर पहुँचती हैं तो बताएं कि T और R के बीच कितनी दूरी है?

(a) 4 मीटर

(b) 5 मीटर

(c) 7 मीटर

(d) 8 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं  


Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

दिया गया है: 

A*B का अर्थ B, A से 1 मीटर पूर्व की ओर है 

A@B का अर्थ B, A से 1 मीटर पश्चिम की ओर है

A#B का अर्थ B, A से 1 मीटर दक्षिण की ओर है

A%B का अर्थ B, A से 1 मीटर उत्तर की ओर है

A!B का अर्थ B, A से 2 मीटर पूर्व की ओर है 


Q11. यदि R @ P # Q ! S * T सत्य है, तो P के संदर्भ में, T किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि D ! O # R @ E % M ! N सत्य है, तो D के संदर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) पश्चिम

(c) उत्तर

(d) पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. छवि बिंदु-A से चलना आरंभ करती है। कुछ समय चलने के बाद, वह अपने बाएँ ओर मुड़ती है और चलना जारी रखती है, फिर वह कुछ समय बाद अपने दाएं ओर मुड़ती है। अब वह कुछ दूरी तक चलती है, फिर अपने बाएँ ओर मुड़ती है तथा इसके बाद वह अपने दाएं ओर मुड़ती है। अंतत: दोबारा दाएं ओर मुड़ने के बाद वह रुक जाती है। यदि अब वह पश्चिम दिशा की ओर चल रही है, बिंदु-A से उसने किस दिशा में चलना आरंभ किया था? 

(a) दक्षिण

(b) पूर्व

(c) उत्तर

(d) पश्चिम

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये: 

बिंदु P, बिंदु Q के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 9 मीटर उत्तर में है और साथ ही बिंदु S के 11मी दक्षिण में है।

बिंदु T , बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु U के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु W, बिंदु R के 15 मी पश्चिम में स्थित है।


Q14. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु W किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. U और P के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) √29 मी

(b) 13 मी

(c) √37 मी

(d) 6 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 28 अप्रैल, 2021 – Direction sense | Latest Hindi Banking jobs_10.1