Reasoning Questions for SBI PO prelims 2019:
तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित संख्या सेट पर आधारित हैं.
758 625 417 843 236
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को दुसरे अंक से, दुसरे अंक को तीसरे अंक से और तीसरे अंक को पहले अंक से प्रतिस्थापित कर दिया जाए तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
625
843
236
758
417
Solution:
New arrangement will be 587 256 174 438 362.
Q2. यदि प्रत्येक संख्या में, पहला और तीसरा अंक आपस में बदल दिया जाता है तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
843
417
236
758
625
Q3. यदि सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो सबसे बढ़ी संख्या के दुसरे अंक और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक के मध्य कितना अंतर होगा?
1
2
4
5
0
Q4. यदि सभी संख्याओं के सम अंकों में ‘1’ जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या में पहले और दुसरे अंक के मध्य का अंतर दो से कम होगा?
625
843
236
758
417
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या में ही बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निर्मित संख्याओं में से सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या के मध्य का अंतर कितना होगा?
431
469
530
433
429
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं. घर में तीन विवाहित युग्म हैं. A, D की इकलौती पुत्री है, जो T का दादा है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. B, S की माँ है. B, D से विवाहित नहीं है. C, T का नाना है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.
Q6. A, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
सास
ननद
ससुर
बहन
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. W, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
पुत्र
पिता
पुत्री
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा “पति-पत्नी” का युग्म है?
D, B
C, D
A, S
Q, B
R, S
Q9. यदि संख्या 4375268 में प्रत्येक सम संख्या से 2 घटाया जाए और प्रत्येक विषम संख्या में 1 जोड़ा जाए, तो निर्मित संख्या में निम्नलिखित में से कौन सा अंक दो बार प्रकट होगा?
केवल 4
केवल 4 और 6
1, 4 और 6
4, 5 और 6
इनमें से कोई नहीं
Solution:
The given number --- 4375268
After applied operation-- 2486046
Q10. यहाँ पांच व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S और T हैं. यदि S, T और P से छोटा है. Q, T से लम्बा है, जो P से लंबा नहीं है. Q, केवल दो व्यक्तियों से छोटा है. P, सबसे लम्बा नहीं है, तो उनमें से तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
P
S
Q
R
इनमें से कोई नहीं
Solution:
R > P > Q > T > S
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक दुसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. A, B, C, D और E पंक्ति 1 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और P, Q, R, S और T दक्षिण की ओर उनमुख होकर बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों). वे व्यक्ति जो एक दुसरे के सामने बैठे हैं वे समान खेल पसंद करते हैं. खेल हैं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस और बैडमिंटन.
B, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से एक पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. S और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है और उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. वह जोड़ा जिसे बैडमिंटन पसंद है वह B के ठीक बाएं बैठा है. T किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और उसे फुटबॉल पसंद नहीं है. C, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. S, को क्रिकेट पसंद है. D को फुटबॉल पसंद है और वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. Q को फुटबॉल पसंद नहीं है. अंतिम छोर पर बैठे जोड़ो में से किसी एक को हॉकी पसंद नहीं है. वह जोड़ा जिसे टेनिस पसंद है वह P के ठीक दायें नहीं बैठा है. Q, A की ओर उन्मुख नहीं है.
B, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से एक पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. S और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है और उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. वह जोड़ा जिसे बैडमिंटन पसंद है वह B के ठीक बाएं बैठा है. T किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और उसे फुटबॉल पसंद नहीं है. C, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. S, को क्रिकेट पसंद है. D को फुटबॉल पसंद है और वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. Q को फुटबॉल पसंद नहीं है. अंतिम छोर पर बैठे जोड़ो में से किसी एक को हॉकी पसंद नहीं है. वह जोड़ा जिसे टेनिस पसंद है वह P के ठीक दायें नहीं बैठा है. Q, A की ओर उन्मुख नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो D के सामने बैठा है?
S
P
R
T
इनमें से कोई नहीं
Q12. हॉकी पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
बाएं से तीसरा
दायें से तीसरा
ठीक बाएं
ठीक दायें
इनमें से कोई नहीं
Q13. R किसकी ओर उन्मुख है?
A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Q14. E के निकटतम पडोसी के सामने कौन बैठा है?
P
वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है
वह व्यक्ति जिसे फुटबॉल पसंद है
वह व्यक्ति जिसे टेनिस पसंद है
इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से ज्ञात करना है कि कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
E, S
B, R
C, P
A, Q
D, R