हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़.
HUDCO( Housing and Urban Development Corporation Limited) – What Is HUDCO? Banking Awareness Special Series
HUDCO kya hai ?
हाउसिंग एंड अर्बन डेवेलोपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) भारत सरकार की एक schedule company है। इसमे ज्यादातर हिस्सा लगभग 89.81% भारत सरकार का है। इस प्रकार यह एक PSU है।आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत इसका नियंत्रण आता है।यह घरों के निर्माण के लिए धन की व्यवस्था करता है जो लंबे अंतराल के लिए होता है। HUDCO आधारभूत संरचना में विकास जैसे रेलवे का विकास, पुल का निर्माण, हवाई अड्डा, मेट्रो आदि के लिए धन की व्यवस्था कराता है। विभिन्न शहरों में घरों का निर्माण सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक अच्छा कदम है जो सभी के लिए आवास योजना की पूर्ती मे सहायक होगा।
यह राज्य सरकारों के state housing board के साथ भी मिलकर कार्य करता है। सन्1994 में HUDCO ने municipal waste के प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए एक Waste Management Cell की स्थापना की।
इसके द्वारा बिजली और जल की आपूर्ति के लिए भी कार्य किया जाता है। इसकी स्थापना सन् 1989 मे की गयी थी तथा मुख्यालय नई दिल्ली में है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बैंकों का निजीकरण (Privatization of the Banking Sector)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – नाबार्ड (NABARD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास (Indian Navy’s largest war game (Tropex 21) )
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ -किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO
अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.