Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 



इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक-  हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) हैयदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे  हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

HUDCO( Housing and Urban Development Corporation Limited) –  What Is HUDCO? Banking Awareness Special Series

HUDCO kya hai ? 


हाउसिंग एंड अर्बन डेवेलोपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) भारत सरकार की एक schedule company है। इसमे ज्यादातर हिस्सा लगभग 89.81% भारत सरकार का है। इस प्रकार यह एक PSU है।आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत इसका नियंत्रण आता है।यह घरों के निर्माण के लिए धन की व्यवस्था करता है जो लंबे अंतराल के लिए होता है। HUDCO आधारभूत संरचना में विकास जैसे रेलवे का विकास, पुल का निर्माण, हवाई अड्डा, मेट्रो आदि के लिए धन की व्यवस्था कराता है। विभिन्न शहरों में घरों का निर्माण सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक अच्छा कदम है जो सभी के लिए आवास योजना की पूर्ती मे सहायक होगा। 

यह राज्य सरकारों के state housing board के साथ भी मिलकर कार्य करता है। सन्1994 में HUDCO ने municipal waste के प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए एक Waste Management Cell की स्थापना की। 

इसके द्वारा बिजली और जल की आपूर्ति के लिए भी कार्य किया जाता है। इसकी स्थापना सन् 1989 मे की गयी थी तथा मुख्यालय नई दिल्ली में है। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing And Urban Development Corporation – HUDCO) | Latest Hindi Banking jobs_5.1