Topic – Coding-Decoding, Direction
Directions (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
धीरज बिंदु S से अपनी यात्रा शुरू करता है, बिंदु D पर पहुँचने के लिए वह 10 मी उत्तर की ओर चलता है, उसके बाद दाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए 6 मी चलता है। बिंदु F से, वह पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु N पर पहुँचने के लिए 4 मी चलता है, बिंदु N से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु M पर पहुँचने के लिए 9 मी चलता है, वह दोबारा बाएं मुड़ता है और बिंदु T पर पहुँचने के लिए 4 मी चलता है।
Q1. बिंदु T और F के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b) 5मी
(c) 8मी
(d) 9मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. T के सन्दर्भ में, बिंदु N किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तरपूर्व
(c) दक्षिणपूर्व
(d) उत्तरपश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. यदि बिंदु K, बिंदु S के 2 मी उत्तर में है और बिंदु K और F के मध्य न्युनत्तम दूरी 10 मी है, तो D और K के मध्य दूरी कितनी है?
(a) 6मी
(b) 8मी
(c) 3मी
(d) 10मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है, 5 किमी चलने के बाद बिंदु P पर पहुँचता है, वहां से वह बाएँ मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है. फिर वह अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए 5 किमी चलता है और फिर अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु S पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है और फिर अपने बाएँ मुड़ता है और बिंदु T पर पहुंचने के लिए 3 किमी चलता है और फिर दोबारा दाएं मुड़ता है और बिंदु U पर पहुँचने के लिए 3 किमी चलता है अंततः अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 8 किमी चलता है.
Q4. बिंदु Y के संदर्भ में, बिंदु X कितनी दूर (न्यूनतम दूरी) और किस दिशा में है?
(a) √30 किमी, उत्तर
(b) 34 किमी, उत्तर-पूर्व
(c) 2√34 किमी, दक्षिण-पश्चिम
(d) √34 किमी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु T किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘rescue wound operation improve’ को ‘cl sa nk jo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘update warning issue threat’ को ‘ha fa rs da’ के रूप में लिखा जाता है,
‘improve threat wound update’ को ‘sa rs cl da’ के रूप में लिखा जाता है और
‘rescue improve operation update’ को ‘cl nk jo da’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘improve threat’ के लिए क्या कूट है?
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘warning’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Update’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘rescue person warning’ के लिए क्या कूट है?
(a) jo nk cd
(b) nk fa rs
(c) nk ct fa
(d) ha cl sa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘operation’ के लिए क्या कूट है?
(a) jo
(b) cl
(c) nk
(d) या तो (a) या (c)
(e) ha
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘expose explain terror’ को ‘ru ri be’ के रूप में लिखा जाता है,
‘region power updated’ को ‘ta no pa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘climb economy terror power’ को ‘do ri pa pi’ के रूप में लिखा जाता है और
‘region economy expose explain’ को ‘ru be do no’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘explain’ के लिए क्या कूट है?
(a) ri
(b) be
(c) ru
(d) do
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. ‘ru’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) expose
(b) या तो ‘explain’ या ‘expose’
(c) terror
(d) region
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से ‘region power updated expose terror’ के लिए क्या कूट है?
(a) no pa ri ta do
(b) ta ri pa no be
(c) ta no ru ri pa
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘pi ri no’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) climb region terror
(b) climb economy region
(c) explain terror economy
(d) climb terror updated
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘power’ के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) ri
(b) no
(c) pa
(d) do
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solutions (1-3):
Sol.
S1. Ans. (d)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (b)
Solutions (4-5):
Sol.
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (a)
Solution (6-10):
Sol.
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (e)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (d)
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (e)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (a)
S15. Ans. (c)