Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्तियों A, B, C, D, E, F और G की परीक्षा रविवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में होती है।
E से पहले तीन से अधिक व्यक्तियों की परीक्षा है। G की परीक्षा D से पहले है और उनके बीच केवल दो लोगों की परीक्षा है। C की परीक्षा A के ठीक पहले है और उनमें से किसी की भी परीक्षा सोमवार को नहीं है। B की परीक्षा F से ठीक पहले है। F और G के बीच परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या, D और A के बीच परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या से कम है।
Q1. सोमवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. F के ठीक पहले किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों की परीक्षा है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. शनिवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E के ठीक बाद किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
N 4 7 T U J K 3 % F @ © L N 5 P 1 8 U $ E 2 D C 6 # 9 Z Q 8 Y * M A
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से छठे स्थान पर है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक अक्षर नहीं है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Q8. व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक अक्षर है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
TU3 @©5 8U2 ?
(a) 69Q
(b) #Z8
(c) 6#Q
(d) #9Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार दी गई व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्न में से क्या उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) DC6
(b) @©L
(c) 9ZQ
(d) 5P1
(e) #MA
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W, एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति भीतर की ओर उन्मुख है और भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो।
P, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और V के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। S, W के विपरीत बैठा है। T, W के ठीक दाएं बैठा है। U, S के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, S जो बाहर की ओर उन्मुख है।
Q11. P के दाएं से गिने जाने पर, P और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच से अधिक
(b) पांच
(c) तीन
(d) चार
(e) एक
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते हैं, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R
(b) U
(c) T
(d) S
(e) W
Q13. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन R के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) W
(c) U
(d) S
(e) P
Q14. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) P
(c) W
(d) V
(e) U
Q15. S के संदर्भ में P का क्या स्थान है?
(a) ठीक दाएं
(b) बाएँ से दूसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएँ से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: