Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 : 26th...

SBI Clerk Prelims 2022 : 26th October – Puzzles, Seating Arrangement, Series

Topic – Puzzles, Seating Arrangement, Series

Directions (1-5): नीचे दिए गए तत्वों के क्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

4 B @ # P W 3 $ 5 % T & 7 8 C F E * © A K 2 U D + ¥ R

Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि दी गई श्रृंखला में से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व बाएं छोर से 12वें स्थान पर होगा?
(a) 8
(b) T
(c) 5
(d) E
(e) F

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से 13वें तत्व के दायें से छठे स्थान पर है?
(a) ©
(b) T
(c) A
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q5. दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
BP@ $T5 8EC ?
(a) U D +
(b) AUK
(c) © A K
(d) AD2
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति I, J, K, L, M, N, O और P एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। उनमें से तीन बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि पाँच केंद्र की ओर उन्मुख हैं। वे सभी जनवरी से आरम्भ होते हुए अगस्त तक समान वर्ष के अलग अलग महीने में जन्म लेते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। बाहर की ओर उन्मुख किसी भी व्यक्ति का जन्म उस महीने में नहीं हुआ है जिसमें 31 दिन हैं। K, I से बड़ा है। M जो सबसे बड़ा है ,वह K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। N, जो उस महीने में जन्म लेता है जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है, वह M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और J के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं, J, जो मार्च के महीने में जन्म लेता है। O जो दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है, वह N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। L, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, I जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं। L और I दोनों क्रमिक महीनों में जन्म लेते हैं।

Q6. I के निकटतम पड़ोसियों के बीच में कितने व्यक्ति जन्म लेते हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) पाँच से अधिक

Q7. निम्नलिखित में से कौन J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) K
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में कौन मई में जन्म लेता है?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) IKN
(b) KNL
(c) IJK
(d) LMN
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. I से बड़े कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छः बॉक्स P, Q, R, S, T और U को नीचे से ऊपर की ओर एक शेल्फ में एक के ऊपर एक करके रखा जाता है, एक शेल्फ पर केवल एक बॉक्स रखा जाता है. सभी बॉक्स में अलग-अलग फल अर्थात् आम, पपीता, सेब, अमरूद, केला और अंगूर हैं. यह आवश्यक नहीं है कि सभी जानकारी समान क्रम में हों.
बॉक्स S और T के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं, बॉक्स T जिसमें अमरूद है. जिस बॉक्स में अमरूद है और जिस बॉक्स में अंगूर हैं, उन बॉक्स के बीच केवल एक बॉक्स है. केले का बॉक्स, सेब के बॉक्स से ठीक ऊपर है, सेब का बॉक्स, जो T के ऊपर है. Q और R बॉक्स के बीच एक बॉक्स है. बॉक्स P में आम नहीं है। बॉक्स U, बॉक्स Q के ऊपर रखा गया है और उनमें से किसी भी बॉक्स में आम नहीं है। बॉक्स R, बॉक्स P के ठीक ऊपर रखा गया है, बॉक्स P जिसमें सेब और अंगूर नहीं हैं।

Q11. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में आम रखे हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Q12. आम के बॉक्स के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. Q और P बॉक्स के बीच कितने बॉक्स हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q14. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नही है?
(a) U-केला
(b) S-आम
(c) R-अंगूर
(d) P -अमरूद
(e) Q-सेब

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही साबित होता है?
(a) R-पपीता
(b) S-सेब
(c) P-अमरूद
(d) U-केला
(e) Q-अंगूर

SOLUTIONS:

SBI Clerk Prelims 2022 : 26th October – Puzzles, Seating Arrangement, Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims 2022 : 26th October – Puzzles, Seating Arrangement, Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1