Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020: Error Detection...

SBI Clerk Prelims 2020: Error Detection प्रश्नों के प्रकार

SBI Clerk Prelims 2020: Error Detection प्रश्नों के प्रकार | Latest Hindi Banking jobs_2.1
 SBI Clerk Official Notification 2020 के अनुसार  SBI Clerk परीक्षा फरवरी और मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है. SBI Clerk Prelims Exam में अंग्रेजी अनुभाग से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस अनुभाग में error detection/ spotting एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. error detection में आपको यह चेक करना होता है कि दिया गया वाक्य सही है या इसमें कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है. इसलिए, अधिकतर छात्रों को यह टॉपिक कठिन लगता है. आइये error detection के बारे में विस्तार से जानते हैं.



SBI ने भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट के पद के लिए 8000+ उम्मीदवारों की भर्ती के लिए SBI क्लर्क अधिसूचना 2020 जारी की है. SBI क्लर्क भर्ती में दो चरण होते हैं: प्रारंभिक और मुख्य और LPT (भाषा दक्षता परीक्षा), तो आप सभी को अपनी तैयारी इसी क्षण से शुरू कर देनी चाहिए.

You may also like to check:

SBI Clerk Prelims परीक्षा में Error Detection

वाक्य एक व्याकरणिक संरचना का उपयोग करके बनाए जाते हैं जिसमें एक verb का प्रयोग Subject के साथ किया जाता है और वाक्य को object के साथ समाप्त किया जाता है. इसलिए, एक आकांक्षी होने के नाते, आपको अन्य वाक्य भागों जैसे कि articles, punctuation, tenses, modals आदि का अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए. ताकि आप दिए गये वाक्य में त्रुटी का पता लगा पायें. Error Detection बैंकिंग परीक्षा में अंग्रेजी भाषा अनुभाग का सबसे महत्वपूर्ण विषय है.

SBI Clerk Prelims Exam में Error Detection से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं?

SBI Clerk Prelims Exam के 30 अंकों के कुल अंग्रेजी अनुभाग में Error Detection से लगभग 5-7 अंक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसलिए आप इस विषय को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं. इसलिए, बेहतर यही है की आप सभी उम्मीदवार इस विषय का अच्छे से अध्यन करें.

Error Detection के प्रकार 

आम तौर पर, प्रीलिम्स परीक्षा में 4-5 प्रकार की Error Detection पूछी जाती हैं. हम यहाँ आपको आम तौर पर पूछे जाने वाली error detection के प्रकार प्रदान कर रहे हैं:

1. पुराना पैटर्न:

इस प्रकार की error में, भिन्न भागों में एक वाक्य दिया जाता है, आपको उनमें से किसी एक भाग में दी गई त्रुटी का पता लगाना होगा.
Example: नीचे इसका एक उदाहरण प्रदान किया गया है:
Question: The world’s intelligence (A) / agencies had long (B) / assumed as much, (C) / and few of the evidence was new. (D) / No error. (E)
a) A
b) B
c) C
d) D
e) E
Solution:  d) ‘few’ will be replaced by ‘little’. Few is used prior to countable nouns and is followed by plural verb. Little is used before uncountable nouns and is followed by singular verb generally.

2. वन बोल्ड Error Detection

इसमें एक भाग को बोल्ड किया जाता है जिसमें कोई त्रुटी नहीं होती है आपको त्रुटी उस भाग में ज्ञात करनी है जिसे बोल्ड नहीं किया गया है.
Example: नीचे इसका एक उदाहरण दिया गया है:
Question: Unfortunately, his condition(A)/ deteriorated over the last 36 hours and(B)/ he was put on life support systems(C)/. Despite of the best of efforts(D)/, we have lost him today(E).
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No error
Solution: Remove ‘of’ after ‘despite’. ‘Despite’ is never followed by ‘of’. Rather, use ‘inspite of’

3. वाक्य आधारित Error

एक वाक्य आधारित error में, वाक्य को चार विभिन्न प्रकारों से लिखा जाता है आपको गलत वाक्य को ज्ञात करना होगा.
Question: Choose the sentence among the four options which is grammatically incorrect or carrying a grammatical/idiomatic error in it as the answer. If there is no error in any of the sentences, choose (e), i.e. “All are correct” as the answer.
(a) Do not mistake Fire and Fury for a moral exercise.
(b) Fire and Fury should not be mistaken for a moral exercise.
(c) One should not mistake Fire and Fury for a moral exercise.
(d) Fire and Fury ought not to be mistaken in a moral exercise.
(e) All are correct
Solution: All the sentences, except (d), are grammatically correct sentences and they follow the similar meaning. However, in the sentence (d), there is a grammatical error. There is an error of preposition in the sentence; the preposition “in” should be replaced by “for” as in the case of other three sentences to make it grammatically viable. The preposition “for” in this case refers “comparing one thing with others of the same type”. If the preposition “in” is used here, it would alter the exact meaning of the sentence. Hence option (d) is the correct choice.

4. Phrase Replacement: 

इसमें आपको एक त्रुटी के साथ एक वाक्य दिया जाएगा, आपको उसे नीचे दिए गये विकल्पों में से एक का चयन करके सही करना होगा. कभी कभी multiple error या phrase replacement भी पूछी जा सकती हैं.
Question: Walk slowly lest you should not fall.
(a) fast lest you should not
(b) fast lest you should
(c) slowly lest you should
(d) slowly and you should
(e) No correction required
Solution: Option C. “Lest” means “to avoid the risk of”. Lest thus includes ‘Not” in itself. Another Example: Walk fast lest you should miss the train – is the correct sentence.

You may also like to check:

Error Detection की तैयारी के तरीके

यहाँ हम आपको कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं जिनके साथ आपको error detection सीख सकते हैं.
  1. पूरे वाक्य को ध्यानपूर्वक पढ़ें. कई बार आप पहली बार में वाक्य में त्रुटी ज्ञात करने में कामयाब हो सकते हैं. वाक्य को पढ़ते समय आपको इसके subject-verb agreement को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए.
  2. इसके बाद सभी spellings को ध्यानपूर्वक पढ़ें कभी कभी आप spellings में भी error को देख सकते हैं.
  3. यदि आप इसके बाद भी त्रुटी का पता नहीं कर पाते हैं तो आपको प्रत्येक वाक्य को अलग अलग भाग के अनुसार पढना चाहिए.
  4. आप कुछ सामान्य नियम तैयार करते हैं ताकि आपको परीक्षा में नकारात्मक अंक का अनुभव न करना पड़े.
  5. व्याकरण का अवश्य ध्यान रखें
  6. वाक्य के स्वर की भी जाँच करनी चाहिए.
तो, हम आशा करते हैं कि यह टिप्स आपको इस टॉपिक का अध्यन करने में सहायक होंगी. आप हमारे app और वेबसाइट hindi.bankersadda.com पर इस प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं. 

SBI Clerk Prelims English Daily Mock

टॉपिक पर अपनी बेहतर पकड़ बनाने के लिए आप अन्य परीक्षा में पूछे जाने वाले error detection का अभ्यास करने के लिए आप error detection mocks का प्रयास कर सकते हैं. Here is the link:
All the best!

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

Do not forget to practice with:

SBI Clerk Prelims 2020: Error Detection प्रश्नों के प्रकार | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: