Topic – Puzzles, Seating Arrangement, Inequality
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि ये सभी समान क्रम में हो। उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और अन्य चार केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप अर्थात- एप्पल, एसर, डेल, एचपी, लेनोवो, सैमसंग, सोनी और तोशिबा का प्रयोग करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी समान क्रम में हो।
X केंद्र की ओर उन्मुख है और R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और सैमसंग लैपटॉप का प्रयोग करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख है। Y, Q के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q जो एप्पल लैपटॉप का प्रयोग करता है। एचपी और लेनोवो लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का मुख समान दिशा में है। डेल लैपटॉप और तोशिबा लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के बीच केवल W बैठा है। W, S के ठीक बायीं ओर बैठा है। P लेनोवो लैपटॉप का प्रयोग करता है। Rएसर लैपटॉप का प्रयोग करता है। X के दोनों पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर हैं। X, तोशिबा लैपटॉप का प्रयोग करता है। Z, लेनोवो और सोनी लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सैमसंग लैपटॉप का प्रयोग करता है?
(a) Y
(b) W
(c) Z
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से किस लैपटॉप का प्रयोग W करता है?
(a) सोनी
(b) एचपी
(c) सैमसंग
(d) डैल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति एचपी लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) Z
(b) W
(c) Y
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. X के संबंध में, Z का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Y
(b) P
(c) Z
(d) R
(e) W
Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y नाम के दस व्यक्ति हैं। उन्हें अलग-अलग महीने यानी जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई में 14 और 19 तारीख को नियुक्तियां मिलीं, लेकिन जरूरी नहीं की समान क्रम में हो।
V को विषम संख्या दिनों वाले महीने में नियुक्ति मिली लेकिन जनवरी में नहीं। V और W के बीच चार व्यक्तियों को नियुक्ति मिली थी। T को किसी भी सम तारीख को नियुक्ति नहीं मिली। V को W से पहले नियुक्ति मिली। X को उस महीने में एक नियुक्ति मिली थी जिसमें विषम संख्या में दिन थे। S को महीने की एक सम तारीख को एक नियुक्ति मिली, जिसके पास T के बाद सम संख्याओं में दिन है। P को T से ठीक पहले नियुक्ति मिली। X और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। U को R के ठीक बाद नियुक्ति मिली, लेकिन अप्रैल और जनवरी में नहीं। Q और U के बीच केवल तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T और U को एक ही तारीख पर नियुक्ति मिली लेकिन अलग-अलग महीने में।
Q6. निम्नलिखित में से किसे उस महीने में नियुक्ति मिली जिसमें 31 दिन से कम है?
(a) T
(b) W
(c) Y
(d) U
(e) दोनों(b) और (c)
Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) S
(d) T
(e) W
Q8. निम्नलिखित में से कौन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पहले और अंतिम दिन नियुक्ति मिली थी?
(a) R, X
(b) P, Y
(c) Q, U
(d) P, U
(e) V, P
Q9. T और Y के बीच कितने व्यक्तियों को नियुक्ति मिली?
(a) कोई नहीं
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q10. 19 जून को निम्नलिखित में से किसे नियुक्ति मिली?
(a) S
(b) W
(c) T
(d) Y
(e) R
Directions (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए I और II निष्कर्ष में से कौनसा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दें।
Q11.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q12.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q13.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q14.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q15.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Solutions:
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (c)