Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Miscellaneous

Topic – Coding-Decoding, Miscellaneous

 

Q1. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) CEHL

(b) PRUY

(c) FHKO

(d) QSUX

(e) JLOS

 

Q2. शब्द ‘ATMOSPHERE’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) चार

(e) कोई नहीं

 

Q3. यदि शब्द GEOGRAPHY में, सभी स्वरों को उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है, और सभी अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर दाएं छोर से चौथा है?

(a) P

(b) B

(c) G

(d) O

(e) F

 

Q4. यदि संख्या ‘53982764’, विषम अंक में से एक घटाया जाता है और सम संख्या में एक जोड़ा जाता है और संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो बाएं छोर से तीसरे अंक और दाएं छोर से चौथे अंक का योग क्या है?

(a) 8

(b) 12

(c) 10

(d) 5

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. शब्द ‘OPTIMISM’ के पहले, तीसरे, छठे और आठवें अक्षर से शब्द में प्रत्येक अक्षर का एक बार प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?

(a) तीन

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) तीन से अधिक

 

 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक निश्चित कूटभाषा में,

‘entry surprise review careful’ को ‘zq ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘fake lunch surprise review’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘fake time review careful’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘entry careful sand valley’ को ‘zq as zx yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘lunch’ के लिए है?

(a) st

(b) bn

(c) ie

(d) mn

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?

(a) time

(b) careful

(c) lunch

(d) Fake

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. निम्नलिखित में से ‘time reach’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) st   ie

(b) cd   mn

(c) ie   bn

(d) mn   ie

(e) cd   qw

 

Q9. निम्नलिखित में से ‘Surprise’ के लिए क्या कूट है?

(a) mn

(b) ie

(c) bn

(d) cd

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10.  निम्नलिखित में से ‘valley’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) zx

(b) as

(c) yx

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Mouse Sofa Floor’ को ‘es or af’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Catch Mouse Bravely’ को ‘or tc yl’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Floor Bravely Chase’ को ‘af se tc’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Mouse Pillow Tail’ को ‘wo or il’ के रूप में लिखा जाता है.

 

Q11. निम्नलिखित में से ‘Pillow Chase Sofa ’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) il   wo   or

(b) se   il   af

(c) es   il   wo

(d) se   wo   es

(e) yl   il   se

 

Q12. ‘Sofa’ के लिए क्या कूट है?

(a) af

(b) es

(c) yl

(d) or

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q13.  ‘yl’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) Catch

(b) Mouse

(c) Bravely

(d) Floor

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q14. ‘Floor’ के लिए क्या कूट है?

(a) se

(b) yl

(c) tc

(d) or

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q15. ‘Pillow’ के लिए क्या कूट है?

(a) wo

(b) il

(c) or

(d) se

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

SOLUTIONS:

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *