Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 11th October – Blood Relation, Series

Topic – Blood Relation, Series

Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H हैं, इस तीन पीढ़ी के परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। A, H का दामाद है, H जिसकी केवल एक पुत्री है। B, F की मैटरनल ग्रैंडमदर है। C, D का इकलौता पुत्र है, D जो H का पिता है। E, F की सिस्टर-इन-लॉ है। C अविवाहित है। F पुरुष सदस्य नहीं है। G, H का जीवनसाथी है। E अविवाहित है।

Q1. यदि K, G का पिता है, तो F के सन्दर्भ में K का क्या संबंध है?
(a) पैटर्नल ग्रैंडफादर
(b) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पिता
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) दामाद

Q2. यदि C, R से विवाहित है, तो निम्नलिखित में से कौन R का नेफ्यू होगा?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) G
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन G का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d) C
(e) E

Direction (4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
एक परिवार में सात सदस्य हैं। परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। A, C की माँ है। D, B की पुत्री है। L, N की नीस है, N जो एक महिला है लेकिन A की पुत्री नहीं है। E, A का दामाद है। B और C पुरुष हैं। A के दोनों बच्चे विवाहित हैं।

Q4. निम्नलिखित में से कौन C की पत्नी है?
(a) N
(b) L
(c) D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. B, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पति
(b) ग्रैंडफादर
(d) पिता
(e) कजिन

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी पाँच तीन अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं।
947 376 694 739 863

Q6. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में सबसे छोटी हो जाएगी?
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376

Q7. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन, नई व्यवस्था में दायें से दूसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जायेगा, तो अंतर क्या होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है, तो कितनी सम संख्याएँ निर्मित होगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q10. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक से एक को घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्याएँ नई व्यवस्था में तीन से विभाज्य होगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Direction (11-15): दिए गए प्रश्न अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों की निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं।
E M & ^ * 5 4 U S G % 8 K 6 9 * # 5 P N F @ 3 8 # 9 S K % 2 8 ~ 1 K I

Q11. यदि पहले बारह तत्वों को उलट (reversed) दिया जाए तो दायें छोर से सातवें तत्व के बायें से आठवाँ वर्ण कौन सा है?
(a) P
(b) F
(c) M
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. व्यवस्था में बाएं छोर से चौथी संख्या के दायें से पांचवां व्यंजन कौन सा है?
(a) P
(b) F
(c) K
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि सभी प्रतीकों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दाएं छोर से छठे वर्ण के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) G
(b) 6
(c) 8
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि हम सभी व्यंजनों का स्थानीय मान जोड़ दें और सभी स्वरों के स्थानीय मान के योग से घटा दें तो अंतिम मान क्या होगा?
(a) 90
(b) 80
(c) 82
(d) 92
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कौन सा तत्व दायें छोर से पांचवें के दायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) S
(b) K
(c) F
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

 SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 11th October – Blood Relation, Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 11th October – Blood Relation, Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 11th October – Blood Relation, Series | Latest Hindi Banking jobs_7.1