Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज 25 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Word Problem, Simplification और Quadratic Inequalities टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:
Q1. किस राशि पर 10% पर 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य 31 रु का अंतर है?
(a) 1500रु
(b) 1200रु
(c) 1100रु
(d) 1000रु
(e) 1400रु
Q2. एक ट्रेन 800 मी और 400 मी लम्बे दो पुल को क्रमश: 100 सेकंड और 60 सेकंड में पार करती है। तो ट्रेन की लम्बाई है –
(a) 80 मी
(b) 90 मी
(c) 200 मी
(d) 150 मी
(e) 180 मी
Q3. दो प्रवेशिका पाइप A और B मिलकर एक टैंक को 8 मिनट में क्रमश: 40 लीटर/मिनट और 60 लीटर/मिनट की दर से भर सकते हैं। यदि एक निकासी पाइप 32 मिनट में एक भरे हुए टैंक को खाली कर सकती है, तो निकासी पाइप की दर कितनी है (लीटर/मिनट में)?
(a) 30 लीटर/मिनट
(b) 25 लीटर/मिनट
(c) 20 लीटर/मिनट
(d) 16 लीटर/मिनट
(e) 24 लीटर/मिनट
Q4. रोहित 6 किमी/घंटा से चलता है और अपने गंतव्य पर 10 मिनट देर से पहुंचता है। यदि वह 7 किमी/घंटे से चलता है, तो वह अपने गंतव्य पर समय से पहुँचता है। दिए गए समय में वह कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 7 किमी
(b) 6 किमी
(c) 9 किमी
(d) 12 किमी
(e) 10 किमी
Q5. यदि 5 क्रमागत विषम संख्याओं की औसत 35 है. सबसे छोटी और दूसरी सबसे बड़ी संख्या का गुणनफल ज्ञात कीजिये.
(a) 1147
(b) 1121
(c) 1113
(d) 1127
(e) 1215
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 2151.46 + 5437.54 – 6795 =?
(a) 974
(b) 794
(c) 796
(d) 790
(e) 792
Q7.
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 92
(e) 100
Q8. 700 का 56% + 900 का 64% –290 का 40% =?
(a) 848
(b) 852
(c) 850
(d) 854
(e) 846
Q9. 7777 ÷ 11 + 888 ÷ 6 =?
(a) 855
(b) 857
(c) 853
(d) 850
(e) 852
Q10. √(3&1331)× 14300 का 3/11% =?
(a) 426
(b) 427
(c) 431
(d) 429
(e) 432
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये:
Q11.
I 2x² – 25x + 72 = 0
II 4y² – 12y – 27 = 0
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q12.
I 8x² – 26x + 21 = 0
II 10y² – 43y + 28 = 0
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q13.
I x² – 18x + 65 = 0
II 2y² – 17y + 35 = 0
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q14.
I 7x² – 44x + 45 = 0
II 7x – 8y = 19
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q15.
I 3x + 7y = 18
II 9x – 2y = 8
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.