Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Expected Cut Off...
Top Performing

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025: जानिए कटऑफ मार्क्स की पूरी जानकारी

SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2025 देने वाले या आगमी शिफ्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट के मन में यही सवाल आता है कि इस बार – SBI Clerk Mains Cut Off 2025 कितना जाएगा?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज 12 अप्रैल 2025 को आखिरी दिन SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2025 आयोजित करगा है, SBI 10 अप्रैल 2025 को पहले दिन 2 शिफ्टों में SBI Clerk Mains परीक्षा आयोजित कर चुका हैं.

इसीलिए इस लेख में हम आपको हाल ही में आयोजित की गई शिफ्ट के आधार पर SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025, पिछले वर्षों की तुलना, राज्यवार संभावित कटऑफ और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं.

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025 (State-Wise)

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025 का इंतज़ार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह कट मार्क्स बहुत उपयोगी साबित होंगे.

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025
राज्य का नाम अनुमानित कटऑफ (UR)
उत्तर प्रदेश 88-92
बिहार 86-90
राजस्थान 82-86
महाराष्ट्र 76-80
मध्य प्रदेश 84-88
पंजाब 90-94
तमिलनाडु 78-82
दिल्ली 89-93
गुजरात 74-78

Note:- यह कटऑफ हाल की शिफ्टो में छात्रों से मिले फीडबैक और पिछले वर्षों के आधार पर अनुमानित हैं और रिजल्ट के समय वास्तविक कटऑफ अलग हो सकता है.

 

Related Posts
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (10th April Shift 2)
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2025 (10th April Shift 1)
SBI Clerk Mains 2025 में पूछे गए GA Questions
SBI Clerk Syllabus
  SBI Clerk Salary
  SBI Clerk Cut Off
SBI Clerk Previous Year Papers PDF

SBI Clerk Mains 2025: परीक्षा का पैटर्न

  • कुल प्रश्न: 190

  • कुल अंक: 200

  • समय सीमा: 160 मिनट (2 घंटे 40 मिनट)

  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

SBI क्लर्क मेंस कटऑफ को ये कारक करेंगे प्रभावित

  • प्रश्न पत्र की कठिनाई स्तर

  • कुल रिक्तियों की संख्या

  • छात्रों की उपस्थिति

  • राज्यवार आवेदन संख्या

SBI Clerk Selection Process

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – केवल क्वालिफाइंग

  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – मेरिट में शामिल

  3. भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) – संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा

कब जारी होगा SBI Clerk Mains Result 2025?

SBI Clerk Mains का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई 2025 की शुरुआत में आने की संभावना है। रिजल्ट के साथ ही राज्यवार SBI Clerk Mains Cut Off भी जारी किया जाएगा।

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025: जानिए कटऑफ मार्क्स की पूरी जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025 क्या है?

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025 हाल की शिफ्टो में छात्रों से मिले फीडबैक और पिछले वर्षों के आधार पर अनुमानित हैं और रिजल्ट के समय वास्तविक कटऑफ अलग हो सकता है.

क्या SBI Clerk Mains में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होती है।

SBI Clerk Mains Result 2025 कब जारी होगा?

रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह या मई की शुरुआत में जारी हो सकता है।

क्या Cut Off पास करना ही चयन के लिए पर्याप्त है?

नहीं, कटऑफ पास करने के बाद उम्मीदवारों को LPT (Language Proficiency Test) भी पास करना होगा।

SBI Clerk Mains Cut Off राज्यवार क्यों होता है?

यह रिक्तियों की संख्या और राज्यवार प्रतियोगिता के आधार पर तय किया जाता है.

TOPICS: