TOPIC: Puzzle,
Coding-Decoding
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात मित्र अर्थात G, J, U, L, E, N और S एक ही इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। उस इमारत में केवल यही व्यक्ति रहते हैं। इमारत में दस मंजिल हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या एक है, उससे ऊपर वाली मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या दस है। उनमें से प्रत्येक अलग अलग जानवर को पसंद करते है अर्थात चिड़िया, कबूतर, गिलहरी, हिरण, चूहा, खरगोश और ऊंट लेकिन आवश्यक नहीं यही क्रम में हो। N जो चिड़ियां को पसंद करता है वह ना तो पांचवीं और ना ही नोवीं मंजिल पर रहता है। S ऊंट को पसंद करता है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। J सबसे ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता है। U सांतवी मंजिल पर रहता है तथा वह ना तो खरगोश और ना ही चिड़ियां को पसंद करता है। गिलहरी पसंद करने वाले व्यक्ति की मंजिल के नीचे केवल चार मंजिल हैं। L के नीचे केवल चार व्यक्ति रहते है, L जो हिरण पसंद करता है। चूहा पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे आठ से अधिक मंजिलें हैं। G की मंजिल के नीचे की सभी तीन मंजिलें खाली है। खरगोश पसंद करने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। N, J की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है।
Q1. S के नीचे कितने व्यक्ति रहते है?
(a) 1
(b) 3
(c) 5 से अधिक
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. J को निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पसंद है?
(a) गिलहरी
(b) हिरण
(c) चिड़िया
(d) कबूतर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G को निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर पसंद है?
(a) कबूतर
(b) गिलहरी
(c) खरगोश
(d) चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिस मंजिल पर N रहता है उस मंजिल के नीचे कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से व्यक्ति-मंजिल-जानवर का कौन सा संयोजन सही है?
(a) L – 8– कबूतर
(b) S – 7- ऊंट
(c) U – 7– गिलहरी
(d) E – 10 – चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का एक समूह दिया गया है जिनके नीचे वर्ण/प्रतीक के चार युग्म दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है कि दिए गए चार युग्मों में से कौन सा संख्या के समूह से सही रूप से दर्शाता है. यदि दिए गए युग्मों में से कोई भी दिए गए समूह का सही प्रदर्शन नहीं करता है तो अपने उत्तर के रूप में विकल्प (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ का चयन कीजिए.
समूह तत्वों के कूट के लिए शर्तें:
(i). यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूटों को आपस में बदल दिया जाएगा.
(ii). यदि पहला और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट के अनुसार कूटबद्ध किया जाएगा.
(iii). यदि पहली और अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा.
(iv). यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा
Q11. 5A8DCB9
(a) >&@$*%>
(b) N&@$%*>
(c) >&@$%*N
(d) >&@$%*>
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E31VI8D
(a) $!∆</@$
(b) =!∆/<@$
(c) =!∆</@$
(d) =!∆</@!
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. C9AV32B
(a) %>&<!+<
(b) <>&<!+<
(c) <<&<!+<
(d) %>&<!+*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 8A9D1IE
(a) =&$>∆/@
(b) =&>$∆=
(c) @&>$∆=
(d) =&>$∆/@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 3BD8ACV
(a) !*$@%&!
(b) !*$@&%!
(c) !*$*&%!
(d) !*#@&%!
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material