TOPIC: Puzzle, Blood relation, Miscellaneous
Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q अलग-अलग मंजिलों पर एक इमारत में
इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल कि संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। ये सभी अलग-अलग कंपनियों जैसे डेल, एचपी, इन्फोसिस, असुस, एचसीएल, सोनी, आईबीएम और विप्रो में काम करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
P और एचपी में काम करने वाला व्यक्ति, जो P के ऊपर रहता है, के बीच चार व्यक्ति रहते हैं। J, 7वीं मंजिल को छोड़कर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और P के आसन्न नहीं रहता है। आईबीएम में काम करने वाला व्यक्ति HP में काम करने वाले के ऊपर रहता है। J और डेल में काम करने वाले के बीच एक कर्मचारी रहता है। Q इन्फोसिस में काम करता है और 5वीं मंजिल के ऊपर रहता है। N उस व्यक्ति के निकट नहीं रहता है जो डेल में काम करता है तथा असुस और विप्रो में काम नहीं करता है। M विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है तथा आईबीएम और एचपी में काम नहीं करता है। वह व्यक्ति जो एचसीएल में कार्य करता है, वह सबसे निचली मंजिल पर रहता है। N और इन्फोसिस में काम करने वाले व्यक्ति के बीच तीन से अधिक व्यक्ति रहते हैं। L और O के बीच एक व्यक्ति रहता है। O, आईबीएम में काम नहीं करता है। वह व्यक्ति जो असुस में काम करता है, N के आसन्न नहीं रहता है। L एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q1. J और एचपी में काम करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन 5वीं मंजिल पर रहता है?
(a) O
(b) वह जो विप्रो में काम करता है
(c) L
(d) वह जो सोनी में काम करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन छठी मंजिल पर रहता है?
(a) Q
(b) O
(c) K
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सोनी में काम करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?
(a) N
(b) K
(c) P
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर समान हैं, उस समूह का ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) वह जो असुस में काम करता है
(b) L
(c) Q
(d) वह जो सोनी में काम करता है
(e) K
Directions (6-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A * B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
(ii) A @ B का अर्थ है कि A, B की माँ है।
(iii) A % B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
(iv) A & B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
(v) A # B का अर्थ है A, B का भाई है
Q6. यदि व्यंजक ‘Q@S#J%C*K*L@M#U’ सत्य है, तो C, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) बहन
(c) नेफ्यू
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. निम्नलिखित में से कौन संबंध ‘S%D@G*T&R#B#N’ में S का सन इन लॉ है?
(a) D
(b) R
(c) T
(d) G
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि व्यंजक ‘Q*V@B&G#N%S*U’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) S, G की नीस है
(b) V, N का ब्रदर इन लॉ है
(c) G, Q की माँ है
(d) U, S का पिता है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q9. यदि व्यंजक ‘S@R%V*B@G#N#W’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
(a) N, R का पुत्र है
(b) B, S की पुत्र वधु है
(c) S, G की ग्रैंडमदर है
(d) V, W का भाई है
(e) सभी सत्य हैं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संबंध S, Q का नेफ्यू है, को दर्शाता है?
(a) R@S&P%Q#Y#M
(b) S&P@Q@R#Y#M
(c) R@S*P@Q#Y#M
(d) P@Q#R@S&Y#M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक पंक्ति में अनिश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। P और N के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं। M बायें छोर से चौथे स्थान पर है। T और N के बीच केवल आठ व्यक्ति बैठे हैं। X और P के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। X और A के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं, जो M के ठीक बायें बैठा है। D बायें छोर से ग्यारहवें स्थान पर है। O और D के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। T के दायें ओर केवल पांच व्यक्ति बैठे हैं।
Q11. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 19
(b) 26
(c) 32
(d) 23
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. P और T के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) सात
(e) चार
Q13. N के सन्दर्भ में O का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से चौथा
(d) बायें से तीसरा
(e) दायें से छठा
Q14. शब्द ‘Management’ में सभी व्यंजन उनके पिछले वर्ण के रूप में लिखा गया हैं और सभी स्वर उनके अगले वर्ण के रूप में लिखा गया हैं। अब बायें से शब्द के दूसरे, तीसरे, छठे वर्ण को हटा दिया जाता है। तो, वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही वर्ण हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q15. दी गई संख्या ‘435678323’ में यदि प्रत्येक विषम संख्या में ‘2’ जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम संख्या में ‘1’ घटाया जाता है तो इस प्रकार प्राप्त परिणाम में कितने अंकों की पुनरावृत्ति नहीं होगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material