Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk English Syllabus

SBI Clerk English Syllabus: SBI क्लर्क अंग्रेजी सिलेबस Check Topic, Questions & Preparation Tips

SBI Clerk English Syllabus: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्लर्क परीक्षा दो चरणों प्रीलिम्स और मेन्स में आयोजित करता है. पहले चरण में, 60 मिनट की समय सीमा के साथ 100 अंकों की प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है. एसबीआई क्लर्क इंग्लिश सिलेबस प्रीलिम्स के साथ-साथ मेन्स परीक्षा के लिए समान है, इसमें केवल परीक्षा के कठिनाई स्तर का अंतर है. एसबीआई क्लर्क इंग्लिश सिलेबस (SBI Clerk English Language Syllabus) की जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि तैयारी सही तरीके से की जा सके.

जैसा कि हम सभी जानते सिलेबस को जानने से उम्मीदवारों को उन विषयों को कवर करने और उनका विश्लेषण करने में मदद मिलती है, जिन्हें परीक्षा के लिए  तैयार किया जाना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम SBI क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के महत्वपूर्ण विषय अंग्रेजी भाषा (SBI Clerk English Language Syllabus) पर चर्चा करेंगे.

SBI Clerk English Syllabus, Topic, Questions & Preparation Tips

अंग्रेजी भाषा सेक्शन SBI क्लर्क परीक्षा में एक गेम चेंजर हो सकता है और अगर इसे समझदारी से तैयार किया जाए तो यह आपके ओवरआल स्कोर को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है. यह ऐसा सेक्शन है जिसमें आप आवंटित समय के भीतर सभी प्रश्नों को एटेम्पट कर सकते हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के साथ-साथ मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर के बुनियादी अंतर के साथ सामान्य है. SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में उम्मीदवारों के बेसिक नॉलेज को टेस्ट करने के लिए प्रश्नों को कई तरीकों से तैयार किया जा सकता है. SBI क्लर्क के लिए अंग्रेजी (SBI Clerk English Language Syllabus) अनुभाग का विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है.

  • Reading Comprehension: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (reading comprehension) से पूछे जाने वाले प्रश्न मुख्य रूप से प्रीलिम्स परीक्षा में 5-6 होते हैं जबकि SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में कम से कम दो RC दिए जाते हैं. इन सवालों के जवाब के लिए उम्मीदवार को एक संक्षिप्त पैराग्राफ मिलेगा. यह प्रश्न inference-based, direct, synonym, antonym, filler-आधारित होते हैं और जिन उम्मीदवारों को पढ़ने की आदत है, वे इस विषय में आसानी से अंक प्राप्त कर सकते हैं.
  • Cloze Test: इसमें बीच में फिलर्स के साथ एक पैराग्राफ है जहां एक उपयुक्त विकल्प का चयन करने के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे। क्लोज टेस्ट में, मूल रूप से शब्दावली का परीक्षण किया जाता है। इस विषय में भी आपकी पढ़ने की आदतें प्रमुख भूमिका निभाएंगी
  • Para jumbles: इसमें उम्मीदवारों को sentenc (वाक्य) को meaningful manner (अर्थपूर्ण ढंग) से व्यवस्थित करना होगा.
  • Sentence Correction: एक वाक्य दिया गया है और वाक्य के एक भाग में error (गलती) होती है. आपको error (गलती) का पता लगाना होता है और विकल्प में से सही विकल्प चुनना होता है. इस टॉपिक को हल करने के लिए जरूरी है कि आपको ग्रामर के नियमों की बेसिक जानकारी हो.
  • Paragraph Completion: उम्मीदवारों को एक पैराग्राफ प्रदान किया जाएगा जिसमें उन्हें उपयुक्त विकल्पों के साथ इसे पूरा करना होगा
  • Error Detection: It includes sentences that are broken into parts mostly grammar or vocabulary-based are mentioned as options. Candidates have to choose the correct part which contains errors.
  • Fill in the blanks: रिक्त स्थान की पूर्ति एक ऐसी चीज है जिससे आप पहले से ही परिचित हैं। यहां आपको विकल्प से संबंधित शब्दों के साथ रिक्त स्थान भरना है.
  • Vocabulary: शब्द अर्थ और दिए गए शब्द के अर्थ के विपरीत भी इस सेक्शन का एक हिस्सा है। इस विषय के प्रश्न Cloze test or RC में भी देखे जाते हैं.

SBI Clerk 2025

SBI Clerk English Syllabus: Type Of Questions

For the reference of candidates we have provided the kind of questions asked in SBI Clerk exam from topics like para jumbles and error detection.

Para Jumbles

Directions (1-5): Rearrange the given sentence (A), (B), (C), (D), (E) and (F) to form a meaningful paragraph and answer the questions that follow.

(A) Others only have difficulty with speaking – indicating damage to the frontal lobe.

(B) It also impacts how they understand written words and their ability to read and to write.

(C) Some people with aphasia only have difficulty understanding language – a result of damage to the temporal lobe.

(D) Aphasia is a communication disorder that affects someone’s ability to speak or understand speech.

(E) Temporal lobe governs how sound and language are processed in the brain.

(F) A loss of both speaking and comprehension of language would suggest damage to both the large temporal lobe and frontal lobe.

Q1. Which of the following will be the FIRST sentence of the rearranged paragraph?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) B
(e) D

Q2. Which of the following will be the LAST sentence of the rearranged paragraph?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) E
(e) D

Q3. Which of the following will be the THIRD sentence of the rearranged paragraph?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) A
(e) F

Q4. Which of the following will be the FIFTH sentence of the rearranged paragraph?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) B
(e) F

Q5. What will be the correct sequence of the given sentences?
(a) CAFDEB
(b) DBCEAF
(c) BEDACF
(d) FBADEC
(e) DABFCE

Error Detection

Directions (1-5): Read each sentence to find out whether there is any grammatical or idiomatic error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part is the answer. If there is ‘No error’, the answer is (e). (Ignore errors of punctuation, if any).

Q1. Ramesh along with his friends (A)/ is going to have (B)/a party in his apartment (C) /after the office (D)/.No Error (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No Error

Q2.Many studies suggest (A)/that the number (B)/of Corona Virus patients (C)/is grow day by day (D)/.No Error (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No Error

Q3. Along with the letters there (A)/ are answers written by people (B)/who is supposed to know (C)/ how to solve such problems (D).
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No Error

Q4. Someone once suggested that (A)/a great many children faces the hard problem (B) /of learning good table (C)/manners without seeing any (D)./ No Error (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No Error

Q5. Although the students were (A)/ allowed a fifteen minute (B)/ break, but none of (C)/them left the room(D)./No Error (E)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) No Error

SBI Clerk English Preparation Strategy

अंग्रेजी भाषा वह सेक्शन है जिससे अधिकांश उम्मीदवार दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं लेकिन यह भी सच है कि यदि आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी सभी कांसेप्ट को क्लियर करना होगा. हमने एसबीआई क्लर्क अंग्रेजी तैयारी रणनीति के लिए लिंक नीचे प्रदान किया है, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk English Preparation Strategy: Check here

SBI Clerk English Syllabus: SBI क्लर्क अंग्रेजी सिलेबस Check Topic, Questions & Preparation Tips | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

SBI क्लर्क अंग्रेजी सिलेबस क्या है?

SBIक्लर्क अंग्रेजी सिलेबस प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के लिए ऊपर दिए गए लेख में दिया गया है.

हम SBI क्लर्क अंग्रेजी सेक्शन की तैयारी कैसे कर सकते हैं?

आप SBI क्लर्क अंग्रेजी तैयारी रणनीति का पालन करके अंग्रेजी अनुभाग की तैयारी कर सकते हैं जिसके लिए लिंक ऊपर दिए गए लेख में दिया गया है.