Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Careers: SBI भर्ती 2020 अपडेट,...

SBI Careers: SBI भर्ती 2020 अपडेट, जॉब नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, नई रिक्तियां

SBI Careers: SBI भर्ती 2020 अपडेट, जॉब नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, नई रिक्तियां | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Careers 2020: SBI Recruitment 2020, Jobs Notification, Online Application, SBI Vacancy

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)  लगभग हर बैंकिंग एस्पिरेंट के लिए एक स्टॉप ड्रीम डेस्टिनेशन है, SBI में भर्ती होने के लिए हर साल लाखों लोग कड़ी मेहनत करते हैं और बैंकिंग परीक्षाओं में बैठते हैं. वर्षों से SBI बैंकिंग सेक्टर में अपनी ग्रोथ में तेजी लाने के लिए युवा और अनुभवी पेशेवरों के लिए भर्ती के अनेक अवसर प्रदान कर रहा है. आप इसके लिए SBI official website पर जाकर SBI Career section में देख सकते हैं, और यहाँ इस पेज पर आपको नई रिक्रूटमेंट के बारे में जानकारी और लिंक्स मिल जाएंगे.  आप हमारे इस  पेज को Bookmark कर सकते हैं , जिस पर SBI Careers से जुडी सारी जानकारी मिल जायेंगी.

sbi careers 2020, sbi recruitment, sbi online, sbi apply online, sbi vacancy

Check Here official Notification of SBI Circle based Officer Recruitment 2020

हाल में ही State Bank Of India ने  SBI CBO 2020 ( SBI circle officer recruitment 2020 ) नोटिफिकेशन Circle Based Officer की भर्ती के लिए जारी किया था. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी. उम्मीद है कि पात्र और इच्छुक सभी उम्मीदवारों ने आवेदन भर दिया होगा.
इससे पहले SBI इस वर्ष  SBI Clerk  2020 नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है. जिसके लिए प्रीलिम्स परीक्षाओं का आयोजन फरवरी- मार्च में किया गया था. उसके बाद से उम्मीदवार SBI Clerk Prelims Result 2020 की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए रिजल्ट में देरी हुई है. पर उम्मीद है कि जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 रिजल्ट जारी किये जा सकते हैं. 
 भारतीय स्टेट बैंक SBI PO 2020 Notification जल्द ही जारी कर सकता है. जैसे की हम सभी जानते हैं कि कोरोना संकट के बाद अब रिकवरी रेट अब तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही हालात काबू में होंगे. ऐसे में बहुप्रतीक्षित SBI PO अधिसूचना अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. 

SBI Vacancy 2020

भारतीय स्टेट बैंक में SBI भर्ती 2020 के तहत सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स, SBI क्लर्क, SBI SO, और अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट में रिक्तियां जारी की हैं. SBI भर्ती 2020 के लिए अब तक लगभग 13551 रिक्तियां जारी की गई हैं, SBI PO 2020 Notification अभी तक जारी नहीं किया गया है.

Sno Posts  Vacancies
1 Circle Based Officers 3850
2 SBI SO 445
3 Channel Manager Facilitator  556
4 SBI Clerk 8000
5 SBI Apprentice 700
6 SBI PO Not yet disclosed

SBI Careers 2020- 

SBI Recruitment, Notification, SBI Apply Online, application fees, Eligibility Criteria, admit cards और result से सम्बंधित निम्न लिखित जानकारियां यहाँ उपलब्ध कराएँगे.

  • SBI Recruitment 2020
  • SBI Notification 2020
  • SBI Apply Online
  • SBI Application Fee
  • SBI Admit Card
  • SBI Result
  • Steps to Check SBI Results
  • SBI PO Eligibility Criteria
  • SBI PO Exam Pattern
  • SBI Clerk Eligibility Criteria
  • SBI Clerk Exam Pattern
  • SBI SO 2020 Educational Qualification / Work Experience Required

SBI Recruitment 2020

भारतीय स्टेट बैंक इन तीन पदों के लिए SBI भर्ती 2020 जारी की है या करेगा

  • SBI Clerk
  • SBI PO
  • SBI SO
जबकि SBI क्लर्क और SBI PO में लगभग समान पात्रता मापदंड और परीक्षा पैटर्न है.  SBI SO परीक्षा पैटर्न और पात्रता मापदंड के आधार पर इन दोनों से अलग है.





Also Read,





SBI Notification 2020

एसबीआई क्लर्क 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं वहीँ एसबीआई पीओ की अधिसूचना मई के आखिरी सप्ताह या जून 2020 के पहले सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है :

SBI Apply Online

उम्मीदवार SBI की ऑफिसियल साईट में जाकर SBI 2020 के लिए आवेदन भर सकते हैं. SBI में सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आप आवेदन भरने के लिए निम्न में से किसी एक  वेब-ब्राउज़र का उपयोग technical errors से बचने के लिए कर सकते हैं.
  • Internet Explorer 8 and above
  • Mozilla FireFox 3.0 and above
  • Google Chrome 3.0 and above
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले निम्नलिखित चीजें तैयार रखें:
  • आवेदन प्रक्रिया के लिए  register करने के लिए उम्मीदवार का एक मान्य Email Id.
  • official notification के अनुसार निर्धारित प्रारूप में स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

Also Read,

SBI Clerk Mains 2020 Study Plan SBI PO Prelims Study Plan 2020 RBI Assistant Mains Exam Study Plan 2020 – Download PDF now

SBI: आवेदन शुल्क

SBI परीक्षा शुल्क क्लर्क से SO तक भिन्न होता है. आम तौर पर क्लर्क और पीओ की फीस सभी श्रेणियों के लिए समान होती है जबकि SO के लिए शुल्क अधिक होता है.

SBI एडमिट कार्ड 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर PO, SO, क्लर्क भर्ती के सभी चरणों के लिए एडमिट कार्ड जारी करता है. आमतौर पर PO और SOओ स्तर की भर्ती में 3 चरण और क्लर्क स्तर की भर्ती 2 चरण में होती हैं.

SBI ने हाल ही में SBI क्लर्क 2020 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की है और अब इसका रिजल्ट जारी होने के बाद SBI क्लर्क मेन्स 2020 आयोजित करेगा. उम्मीदवार SBI क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जो ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिसका लिंक हम यहाँ अपडेट कर देंगे. 


SBI Results 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वैसे तो मर्चं में SBI क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर देता पर  कोरोना के कारण रिजल्ट को स्थगित किया गया है. SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के नियमित अपडेट की जांच करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को बुकमार्क कर सकते हैं:

SBI क्लर्क रिजल्ट की जाँच के लिए Steps

  • SBI की official website पर जाएं.
  • Announcement section पर क्लिक करें.
  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • रिजल्ट को future reference के लिए डाउनलोड करें.


What Is SBI CBO?

किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों(scheduled commercial banks) या  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिसर के रूप में 2 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए SBI CBO, all India recruitment हैं. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति की तारीख से probation पर 6 महीने के लिए नियुक्त किया जायेगा.

Download SBI CBO Notification

SBI CBO Vacancy 2020 : रिक्तियां 

SBI ने CBO पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कुल  3850 रिक्तियां जारी की हैं. इस भर्ती के तहत सबसे  अधिक रिक्तियां गुजरात और कर्नाटक राज्य में हैं जो  750 है और रिक्तियों की सबसे कम संख्या   गोवा राज्य में हैं. 

SBI CBO Eligibility Criteria 2020 : योग्यता मापदंड 

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होने वाला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. इसके साथ अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों(Scheduled commercial banks) या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों(Regional Rural Banks) में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव आवश्यक है. उम्मीदवारों को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होने का प्रमाण प्रदान करना होगा, जहाँ से वे आवेदन कर रहे हैं

SBI CBO Age Limit : आयु सीमा 

Minimum-21 years
Maximum-30 years

SBI CBO Selection Procedure : चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.


What is SBI PO Exam?

SBI PO एक all India competitive exam है जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा Probationary Officers के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए  भारत में और साथ ही विदेशों में SBI की विभिन्न शाखाओं में काम करने के लिए आयोजित की जाती है.

SBI PO Syllabus


SBI PO रिक्तियां 2020

पिछले रुझानों के आधार पर, SBI PO की रिक्तियां पिछले सात वर्षों में 1500-2200 के बीच रहती है. 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 2000 रिक्तियां थीं, पिछले वर्ष की रिक्तियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए ग्राफ की जाँच कर सकते हैं:

SBI Careers: SBI भर्ती 2020 अपडेट, जॉब नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, नई रिक्तियां | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI PO शैक्षिक योग्यता 2020

SBI PO Eligibility Criteria : SBI PO की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता मापदंड नीचे दिए गए हैं:

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या उसके सामान कोई अन्य डिग्री जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
  • जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के आखरी वर्ष में हैं या आखरी समेस्टर में है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. इसकेलिए शर्त यह है कि ऐसे अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के समय इसका प्रमाणपत्र देना होगा कि उनकी ग्रेजुएशन निर्धारित की गई तिथि से पहले पूरी हो चुकी हो. अधिकारिक सूचना के साथ ही निर्धारित तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी.
  • जिन अभ्यार्थियों के पास IDD का प्रमाणपत्र है वह चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए आवेदन दे सकते है पर इसके लिए भी शर्त यह है कि उनकी यह डिग्री निर्धारित की गई तिथि से पहले पूरी हो चुकी हो.

आयु सीमा: 

न्यूनतम उम्र – 21 ( निर्धारित तिथि के अनुसार)
अधिकतम उम्र – 30 ( निर्धारित तिथि के अनुसार)
BANK EXAM 2020 : Reading Comprehension कैसे करें solve ऐसे improve करें Spoken English and Writing skills SBI PO Prelims Study Plan 2020

SBI PO 2020: Exam Pattern – SBI PO 2020 परीक्षा पैटर्न 

एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है. प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और Group discussion व इंटरव्यू. SBI पीओ 2020 परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है-

Phase-IPreliminary Examination

प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे| इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन सेक्शन में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:

क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट

प्रत्येक विषय में बैंक द्वार निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस चरण में कोई अन्य कट-ऑफ़ जारी नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में सभी वर्गों के पर्याप्त अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है. चुने हुए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते है.

Phase – IIMain Examination

मेंस परीक्षा में कुल प्राप्तांक 200 है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है. साथही 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न भी पूछे जायेंगे. यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएँगी. अभ्यार्थी को पहले बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र हल करना होगा, उसके बाद वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन लिखने होंगे.
क्र.सं.
विषय (बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयासीमा
1
तार्किक योग्यता और कंप्यूटर योग्यता
45
60
60 मिनट
2
English Language
35
40
40 मिनट
3
आकड़ों का विश्लेषण और व्याख्या
35
60
45 मिनट
4
साधारण अर्थव्यवस्थाबैंकिग जागरूकता
40
40
35 minutes
कुल
155
200
3 घंटे

1. वैकल्पिक परीक्षा : 

वैकल्पिक प्रश्नों के लिए 3 घंटे की समयसीमा निर्धारित की गई है. इस प्रश्नपत्र को 4 खण्डों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक खंड की अपनी अलग समय सीमा, जिसे आप उपर्युक्त तालिका में देख सकते हैं.

2. Descriptive test : वर्णनात्मक परीक्षा 

इस परीक्षा के लिए 30 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है, जिसमें 50 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा पर आधारित होगी, जिसमें आपको अंग्रेजी भाषा में पत्र और निबंध लिखना होगा. इस प्रश्नपत्र में बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं. वर्णनात्मक प्रश्न सिर्फ उन्हीं अभ्यार्थियों के जाँचे जायेंगे जिन्होंने वैकल्पिक परीक्षा में बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त किये होंगे. इसके बाद इन दोनों के अंको का योग करके कट-ऑफ़ निर्धारित की जाएगी.

Phase-III: Group Discussion (20 marks) and Single Interview (30 marks)

मेंस परीक्षा के वैकल्पिक और वर्णनात्मक प्रश्नों के अंको के योग के आधार पर चयन सूचि तैयार की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. साक्षात्कार दो चरणों में संपन्न किया जायेगा. पहले ग्रुप डिस्कशन होगा और उसके बाद इंटरव्यू होगा. जो क्रमशः 20 और 30 अंकों का होगा. इन दोनों के साथ मेंस परीक्षा के अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए देखे जायेंगे.

SBI PO 2016-18 Prelims Memory Based Paper

SBI Clerk 2020

SSBI ने clerical cadre में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 8000+ रिक्तियों को जारी किया था और उसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी, मेंस परीक्षा को कोरोना के चलते स्थगित किया गया है.

You may also like to practice with:


SBI Clerk 2020 Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता 

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से समकक्ष योग्यता।
2. कंप्यूटर का Basic ज्ञान होना चाहिए।
3. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा जारी की गई मार्कशीट या अंतिम प्रमाणपत्र पर प्रदर्शित होने की तिथि होगी।

Age Criteria:

  • न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष

Click Here to Check Detailed Cut-off Analysis of SBI Clerk Mains Exam

SBI Clerk Exam Pattern

Phase-IPreliminary Examination – प्रीलिम्स परीक्षा  :

क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समयसीमा 
1 अंग्रेजी भाषा  30 30 20 मिनट
2 संख्यात्मक अभियोग्यता  35 35 20 मिनट
3 तार्किक क्षमता   35 35 20 मिनट
कुल  100 100 60 मिनट


Phase – IIMain Examination – मेंस परीक्षा :

क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 

SBI SO 2020

SBI SO 2020 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया  गया है.  जिसके तहत अलग-अलग पदों के लिए 400+ रिक्तियां जारी की गई हैं. नोटिफिकेशन 22 जून को जारी किया गया था और आवेदन 23 जून से कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से विभिन्न पदों की रिक्तियां और आवश्यक पात्रता मापदंड की जाँच करके आवेदन कर सकता है.


SBI SO Recruitment 2020: Official Notification, Exam Dates, Apply Online, Selection Procedure, Exam Pattern, Admit Card

SBI SO 2020 भर्ती नोटिफिकेशन 


SBI SO वैकेंसी 2020

SBI SO 2020 Vacancy Details (भर्ती का विवरण नीचे दिया जा रहा है)

विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी(Specialist Cadre Officer) – 400+ Vacancy
  • Executive (FI & MM) – 241
  • Sr. Executive (Social Banking & CSR) – 85
  • Sr. Executive (Digital Relations) – 2 Posts
  • Sr. Executive (Analytics) – 2 Posts
  • Sr. Executive (Digital Marketing) – 2 Posts
  • Head (Product, Investment & Research) – 1 Post
  • Central Research Team (Portfolio Analysis & Data Analytics) – 1 Post
  • Central Research Team (Support) – 1 Post
  • Investment Officer – 9 Posts
  • Project Development Manager (Technology) – 1 Post
  • Relationship Manager – Backlog  – 48 Posts
  • Relationship Manager (Team Lead) – Backlog – 3 Posts
  • SME Credit Analyst – 20 Posts
  • Product Manager – 6 Posts
  • Manager (Data Analyst) – 2 Posts
  • Manager (Digital Marketing) – 1 Post
  • Faculty, SBIL, Kolkata – 3 Posts
  • Banking Supervisory Specialist – 1 Post
  • Manager – Anytime Channel – 1 Post
  • Vice President (Stressed Assets Marketing) – 1 Post
  • Chief Manager (Special situation Team) – 3 Posts
  • Deputy Manager (Stressed Assets Marketing) – 3 Posts
  • Data Protection Officer – 1 Post
  • Deputy Manager (IS Audit) – 8 Posts
  • Chief Officer (Security) – 1 Posts

SBI SO  Vacancies आमतौर पर पिछले रुझान के आधार पर 500-1000 के बीच भिन्न होती हैं और इस वर्ष भी हम इतनी ही रिक्तियों के आस-पास होने की उम्मीद कर रहे हैं :

Sr. No. Post Cadre Regular/Contratual Vacancy
1. Defence Banking Advisor
(Navy & Air Force)
Officer Contractual 2
2. Circle Defence Banking
Advisor
2
3. HR Specialist (Recruitment) Regular 1
4. Manager (Data Scientist) 10
5. Deputy Manager (Data Scientist) 10
6. Deputy Manager (System Officer) 5
7. Senior Special Executive Officer Contractual 1
8. Senior Executive (Statistics) Officer Regular 1
9. Deputy Manager (Law) Officer Regular 45
10. Armourers Clerical Regular 29

SBI SO Exam Pattern

SBI SO का परीक्षा पैटर्न विभिन्न रिक्तियों के अनुसार अलग अलग होता है. इस लिए नोटिफिकेशन के बाद ही आप इसे समझ सकते हैं. हम आपकी मदद के लिए पिछले वर्ष की नोटिफिकेशन का लिंक साझा कर रहे हैं-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *