Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 16th May – Blood relation, puzzle

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 16th May – Blood relation, puzzle | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Blood relation, puzzle

Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H हैं, इस तीन पीढ़ी के परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। A, H का दामाद है, H जिसकी केवल एक पुत्री है। B, F की मैटरनल ग्रैंडमदर है। C, D का इकलौता पुत्र है, D जो H का पिता है। E, F की सिस्टर-इन-लॉ है। C अविवाहित है। F पुरुष सदस्य नहीं है। G, H का जीवनसाथी है। E अविवाहित है। 

Q1. यदि K, G का पिता है, तो F के सन्दर्भ में K का क्या संबंध है?

(a) पैटर्नल ग्रैंडफादर

(b) मैटरनल ग्रैंडफादर

(b) पिता

(d) ब्रदर-इन-लॉ

(e) दामाद

Q2. यदि C, R से विवाहित है, तो निम्नलिखित में से कौन R का नेफ्यू होगा?

(a) E

(b) A

(c) F

(d) G

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन G का ब्रदर-इन-लॉ है?

(a) D

(b) B

(c) A

(d) C

(e) E

Direction (4-8): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q अलग-अलग रंग पसंद करते हैं अर्थात बैंगनी, सफेद, पीला, हरा, काला, लाल और नीला लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक कंपनी के तीन विभागों अर्थात मार्केटिंग, एचआर और वित्त में से किसी एक में काम करता है। प्रत्येक विभाग में कम से कम दो व्यक्ति कार्य करते हैं।

नोट: यदि यह दिया गया है कि ‘X’, ‘Y’ पसंद करने वाले के साथ काम करता है, तो इसका अर्थ है कि ‘X’ और जिसे ‘Y’ पसंद है, दोनों एक ही विभाग में काम करते हैं और साथ ही X, Y को पसंद नहीं करता है।

L, पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ मानव संसाधन विभाग में कार्य करता है। L न तो काला और न ही हरा पसंद करता है। M न तो मार्केटिंग विभाग और न ही मानव संसाधन विभाग में कार्य करता है। M न तो काला और न ही हरा पसंद करता है। जिन्हें हरा और काला रंग पसंद है, वे एक ही विभाग में कार्य करते हैं। P न तो काला रंग पसंद करने वाले के साथ काम करता है और न ही L के साथ। K केवल लाल रंग पसंद करने वाले के साथ काम करता है। N उस व्यक्ति के साथ कार्य करता है जिसे नीला रंग पसंद है। N न तो वित्त विभाग में कार्य करता है और न ही हरा रंग पसंद करता है। P को लाल पसंद नहीं है और Q, M के साथ काम नहीं करता है। O को नीला रंग पसंद नहीं है और M को सफेद रंग पसंद नहीं है।

Q4. निम्नलिखित में से कौन वित्त विभाग में कार्य करता है?

(a) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है

(b) वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है

(c) Q

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से किसे हरा रंग पसंद है?

(a) Q

(b) O

(c) P

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. सफेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति किस विभाग में कार्य करता है?

(a) या तो मार्केटिंग या वित्त

(b) मार्केटिंग

(c) एचआर

(d) वित्त

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन O के साथ कार्य करता है?

(ए) केवल N

(b) केवल M

(b) N और Q

(d) N और वह जो सफेद पसंद करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) M, काला

(b) N, हरा 

(c) K, लाल

(d) P, बैंगनी

(e) O, नीला

Direction (9-10): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

एक परिवार में सात सदस्य हैं। परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। A, C की माँ है। D, B की पुत्री है। L, N की नीस है, N जो एक महिला है लेकिन A की पुत्री नहीं है। E, A का दामाद है। B और C पुरुष हैं। A के दोनों बच्चे विवाहित हैं।

Q9. निम्नलिखित में से कौन C की पत्नी है?

(a) N

(b) L

(c) D

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. B, L से किस प्रकार संबंधित है?

(ए) भाई

(b) पति

(b) ग्रैंडफादर

(d) पिता

(e) कजिन

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

छह व्यक्ति A, B, C, D, E, और F सोमवार से शनिवार से शुरू होकर एक ही सप्ताह के छह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग वस्तुएँ अर्थात शर्ट, मोबाइल, लैपटॉप, पतलून, टोपी और जैकेट खरीदते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। शुक्रवार को शर्ट खरीदी गई। B और शर्ट खरीदने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्तियों ने वस्तुएँ खरीदीं। B से पहले मोबाइल खरीदा गया था। C और मोबाइल खरीदने वाले के बीच केवल एक व्यक्ति ने वस्तु खरीदी। A ने लैपटॉप खरीदा लेकिन शनिवार को नहीं। टोपी, पतलून के ठीक पहले खरीदी गई थी। E न तो मोबाइल खरीदता है और न ही शर्ट। F ने D से पहले वस्तु खरीदी। 

Q11. जैकेट किसने खरीदा?

(a) B

(b) D

(c) F

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. F ने निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु खरीदी?

(ए) लैपटॉप

(b) मोबाइल

(b) टोपी

(d) शर्ट

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. टोपी के बाद कितनी वस्तुएँ खरीदी गईं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) एक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. सही संयोजन ज्ञात कीजिए।

(a) मंगलवार – D

(b) शुक्रवार – जैकेट

(c) सोमवार – B

(d) वीरवार – लैपटॉप

(e) कोई सही नहीं है

Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) F – टोपी

(b) A – शर्ट

(c) B – पतलून

(d) D – जैकेट

(e) C – शर्ट


Solutions:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 16th May – Blood relation, puzzle | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 16th May – Blood relation, puzzle | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 16th May – Blood relation, puzzle | Latest Hindi Banking jobs_8.1