रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
सात छात्र A, B, C, D, E, F और G सेंट जॉन स्कूल के विद्यार्थी है. यह सप्ताह में एक-एक करके साप्ताहिक परीक्षा के लिए जाते है जोकि सोमवार से रविवार को आयोजित की जाती है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी को अलग-अलग रंग अर्थात लाल, हरा, सफेद, काला, गुलाबी, पीला और नारंगी पसंद है.
A, गुरुवार को साप्ताहिक परीक्षा देता है. दो छात्र A और नारंगी रंग पसंद करने वाले छात्र के बीच अपनी परीक्षा देंगे. तीन छात्र नारंगी रंग पसंद करने वाले छात्र और पीला रंग पसंद करने वाले छात्र के बीच अपनी परीक्षा देंगें. B को गुलाबी रंग पसंद है और वह या तो शुक्रवार या शनिवार को अपनी परीक्षा देगा. तीन छात्र B और G के बीच अपनी परीक्षा देंगें. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है G के ठीक बाद अपनी परीक्षा देगा. तीन छात्र F तथा काला रंग पसंद करने वाले छात्र के बीच में परीक्षा देगा. C, G और A के बीच के दिन परीक्षा देगा. D को पीला या काला रंग पसंद नहीं है. G को लाल रंग पसंद नहीं है. A को हरा और लाल रंग पसंद नहीं है. C को पीला रंग पसंद नहीं है. C, E के ठीक पहले या ठीक बाद परीक्षा नहीं देगा.
Q1. निम्नलिखित में से किसे सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. G को निम्न में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) काला
(d) सफ़ेद
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन रविवार को परीक्षा देगा?
(a) G
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Q4. G, निम्न में से किस दिन परीक्षा देगा?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि D का संबंध हरे से है और E का संबंध गुलाबी से है, तो समान रूप से C किस से सम्बंधित होगा?
(a) सफ़ेद
(b) पीला
(c) नारंगी
(d) लाल
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न निम्न संख्या समूह पर आधारित है.
358 426 853 674 592
Q6. यदि ‘1’ को प्रत्येक संख्या के मध्य अंक से घटाया जाता है और संख्या को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या के अंको का योग क्या होगा?
(a) 16
(b) 15
(c) 11
(d) 12
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Q8. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दुसरे अंको के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Q9. यदि सभी संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक में और तीसरी सबसे बड़ी संख्या के दुसरे अंक में कितना अंतर है?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है, दुसरे अंक को पहले अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है, और तीसरे अंक को दुसरे अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“judge passed the order” को “3#X 15#W 12@I 5#X” कोडित किया गया है
“course lies with medical” को “1#X 15@H 7@W 2@G” कोडित किया गया है
“merit list prepared and” को “7#J 8@I 12@W 3#X” कोडित किया गया है
Q11. ‘describe’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 1@J
(b) 10@I
(c) 1#I
(d) 1@I
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. ‘independent’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 11@X
(b) 11#Z
(c) 12#X
(d) 11#X
(e) None of these.
Q13. ‘favour’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 12@F
(b) 12@X
(c) 12#F
(d) 12@G
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q14. ‘product’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 4#M
(b) 4#N
(c) 4@M
(d) 14#M
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. ‘interview’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 13#I
(b) 13@H
(c) 13#L
(d) 14#H
(e) इनमे से कोई नहीं.
You may also like to Read: