Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये।
A, B, C, D, E, F, G और H दिल्ली में महाराजा होटल में नाश्ता करने के लिए एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे है कि उनमें से चार वर्गाकार मेज के चार कोनों पर बैठे है, जबकि चार मेज के प्रत्येक पक्ष पर बैठे है. चारों कोनों पर बैठे व्यक्तियों का मुख मेज के केंद्र की ओर है, जबकि पक्षों के मध्य में बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. उनमे से प्रत्येक भिन्न खाद्य पदार्थ मंगवाता है, जैसे; कॉफ़ी, चाय, हलवा, कुल्फी, बर्फी, समोसा, जलेबी और रसमलाई, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. C, रसमलाई मंगवाने वाले व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है. रसमलाई मंगवाने वाले व्यक्ति का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. C और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. कॉफ़ी मंगवाने वाला व्यक्ति H के निकटतम दाएं बैठा है. बर्फी मंगवाने वाला व्यक्ति G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. G ना तो H और ना ही C का निकटतम पडोसी है. G रसमलाई नहीं मंगवाता. A ओए बर्फी मंगवाने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. D, समोसा मंगवाने वाले व्यक्ति के निकटतम बाएँ बैठा है. G समोसा नहीं मंगवाता. E जलेबी मंगवाता है. E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. चाय मंगवाने वाला व्यक्ति E का निकटतम पड़ोसी है. कुल्फी मंगवाने वाला व्यक्ति F का निकटतम पड़ोसी है.
Q1. G के सन्दर्भ में समोसा मंगवाने वाले व्यक्ति का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से दूसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएँ से चौथा
(d) दाएं से दूसरा
(e) बाएँ से तीसरा
Q2. निम्नलिखित में से कौन बर्फी मंगवाने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता है?
(a) B, F
(b) C, E
(c) B, E
(d) D, F
(e) F, H
Q3. H से दक्षिणावर्त गिनने पर निम्न में से H और B के ठीक मध्य कौन बैठा है?
(a) C
(b) वह व्यक्ति, जो चाय मंगवाता है.
(c) वह व्यत्की, जो हलवा मंगवाता है.
(d) G
(e) A
Q4. B के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) B, D के निकटतम पड़ोसियों में से एक है.
(b) रसमलाई मंगवाने वाला व्यक्ति B का निकटतम पड़ोसी है.
(c) B, H के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) B जलेबी मंगवाता है.
(e) B कॉफ़ी मंगवाने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है.
Q5. निम्नलिखित में से कौन कॉफ़ी मंगवाने वाले व्यक्ति के विकर्णत: विपरीत कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति, जो चाय मंगवाता है.
(b) D
(c) A
(d) वह व्यक्ति, जो हलवा मंगवाता है.
(e) वह व्यक्ति, जो कुल्फी मंगवाता है.
Directions (6-10): सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में
“raise the issue of” को “EI6 EG4 ER6 FL3” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“boats have been released” को “SY6 ES5 NY5 DI9” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“and has taken up” को “DZ4 SS4 NG6 PF3 ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. दी गई कूटभाषा में ‘fisherman’ के लिए कूट क्या है?
(a) NU10
(b)MU10
(c)NU0
(d) NU11
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूटभाषा में ‘minister’ के लिए कूट क्या है?
(a) RN9
(b)SN9
(c)RM9
(d) RN8
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूटभाषा में ‘traditional’ के लिए कूट क्या है?
(a) LH12
(b)LG1
(c)KG12
(d) LG12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूटभाषा में ‘affairs’ के लिए कूट क्या है?
(a) SX8
(b)TZ8
(c)SZ9
(d) SZ8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूटभाषा में ‘bottom’ के लिए कूट क्या है?
(a) NY7
(b)MX7
(c)MZ7
(d) MY7
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
किसी संगठन में मुख्य प्रबंधक-विपणन का चयन करने के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं.
उम्मीदवार को चाहिए
(i) 01.02.2010 को न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
(ii) स्नातक में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए.
(iii) विपणन प्रबंधन में स्नातकोतर डिग्री/डिप्लोमा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.
(iv) किसी संस्था के विपणन प्रभाग में कम से कम दस वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए.
(v) चयन प्रक्रिया में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो.
एक उमीदवार, जो सभी शर्तों को संतुष्ट करता है, के मामले में, अतिरिक्त–
1. उपरोक्त (iv) में, परन्तु प्रबंधक-विपणन के रूप में कम-से-कम छह वर्षों का कार्य अनुभव है, मामले को अध्यक्ष-विपणन प्रभाग को निर्दिष्ट किया जायेगा.
2. उपरोक्त (ii) में, परन्तु विपणन प्रबंधन में स्नातकोतर डिग्री/डिप्लोमा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त किये हो, मामले को महाप्रबंधक-विपणन को निर्दिष्ट किया जायेगा.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक आवेदक की जानकारी दी गई है. दी गई जानकारी, उपरोक्त शर्तों और उप-शर्तों के आधार पर निम्न कार्यविधि में से उत्तर का चयन कीजिये. आप प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मानना है. यह सभी मामले आपको 01.02.2010 के अनुसार दिए गए हैं.
उत्तर दीजिये
(a) यदि आवेदक का चयन हो सकता है.
(b) यदि मामले को अध्यक्ष-विपणन प्रभाग को निर्दिष्ट किया जायेगा.
(c) यदि मामले को महाप्रबंधक-विपणन को निर्दिष्ट किया जायेगा.
(d) यदि आवेदक का चयन नहीं हो सकता.
(e) यदि दी गई जानकारी निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
Q11. शुभम ने विपणन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री में 65% अंक और स्नातक स्तर में 58% अंक प्राप्त किए हैं. वह अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने के बाद पिछले 11 वर्षों से एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने चयन प्रक्रिया में 55% अंक प्राप्त किए हैं. उनका जन्म 8 जुलाई 1970 को हुआ था.
Q12. शिखा का जन्म 4 मई 1974 को हुआ था. वह प्रबंधन में 70% अंकों से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद पिछले 12 वर्षों से एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने स्नातक स्तर पर 60% अंक प्राप्त किये और चयन प्रक्रिया में 50% अंक प्राप्त किये.
Q13. वीर अभिमन्यु का जन्म 15 जून 1974 को हुआ था. उन्होंने चयन प्रक्रिया में 55% अंक और स्नातक स्तर में 50% अंक प्राप्त किये. वह विपणन प्रबंधन में 75% अंकों से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के बाद पिछले 12 वर्षों से एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्यरत हैं.
Q14. मालविका का जन्म 14 अप्रैल 1973 की हुआ था. वह विपणन प्रबंधन में 70% अंकों से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद पिछले 14 वर्षों से एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने चयन प्रक्रिया में 50% अंक प्राप्त किये और स्नातक स्तर पर 52% अंक प्राप्त किये.
Q15. नमिता का जन्म 5 जुलाई 1976 को हुआ था. उन्होंने स्नातक में 55% अंक प्राप्त किये और चयन प्रक्रिया में 58% अंक प्राप्त किये. वह विपणन प्रबंधन में 67% अंकों से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के बाद पिछले 10 वर्षों से एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्यरत हैं.