Directions (1–5): निम्नलिखित प्रश्नों का सरलीकरण कीजिए और मान ज्ञात कीजिए-
Q1. 24 × 18 + 560 ÷ 14 = 600 – ?
(a) 132
(b) 128
(c) 140
(d) 146
(e) 152
Q2. 2685 – 1460 + 737 = 1793 + (?)²
(a) 12
(b) 14
(c) 13
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 780 ÷ 12 × 14 + 220 = ?
(a) 1130
(b) 1140
(c) 1155
(d) 1170
(e) 1148
Q4. 840 ÷ 14 + 28 × 14 + (?)² = 533
(a) 10
(b) 8
(c)11
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 3120 ÷ 24 + 1650 + ? = 2180
(a) 420
(b) 430
(c) 440
(d) 450
(e) 400
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं, दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
Q6. (I) x² – 14x + 48 = 0
(II) y² – 18y + 80 = 0
Q7. (I) x³ + 328 = 2525
(II) y³ + 349 = 1680
Q8. (I) x² – 19x + 88 = 0
(II) y² – 21y + 108 = 0
Q9. (I) x³ = 1728
(II) y² = 144
Q10. (I) 2x² + 25x + 75 = 0
(II) 3y² + 26y + 56 = 0
Directions (11-15): दिए गए पाई चार्ट में 6 अलग-अलग श्रेणियों में एक व्यक्ति की कुल मासिक आय के वितरण (डिग्री में) को दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – बचत को छोड़कर सभी श्रेणियों को व्यक्ति के मासिक खर्च के रूप में माने।
Q11. यदि मासिक आय 18000 रुपये है, तो भोजन पर मासिक व्यय ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 7200
(b) Rs 5400
(c) Rs 4500
(d) Rs 6300
(e) Rs 6800
Q12. यदि घर के किराये और कपड़े पर मासिक व्यय के बीच अंतर 2800 रु है, तो व्यक्ति की मासिक आय ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 48000
(b) Rs 56000
(c) Rs 54000
(d) Rs 42000
(e) Rs 62000
Q13. भोजन, कपड़े और घर के किराये पर मासिक व्यय का औसत ज्ञात कीजिए, यदि ऋण पर मासिक व्यय 3600 रु है।
(a) Rs 5760
(b) Rs 4670
(c) Rs 6370
(d) Rs 5670
(e) Rs 5360
Q14. यदि व्यक्ति की मासिक आय 84000 रुपये है, तो कुल मासिक व्यय कितना है?
(a) Rs 65000
(b) Rs 64900
(c) Rs 65900
(d) Rs 65100
(e) Rs 64100
Q15. कपड़ो पर मासिक व्यय, घर के किराये पर मासिक व्यय का कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 66.67%
(e) 133.33%
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions