Latest Hindi Banking jobs   »   RRB NTPC 2025: बिना कोचिंग के...
Top Performing

RRB NTPC 2025: Zero से Hero तक – बिना कोचिंग के कैसे करें RRB NTPC 2025 एग्जाम क्लियर?

बिना कोचिंग के Zero से Hero बनने की रणनीति | पूरी गाइड हिंदी में

RRB NTPC 2025 भारत की सबसे प्रतिष्ठित रेलवे परीक्षाओं में से एक है, जो हर साल लाखों छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का मौका देती है। लेकिन क्या इस परीक्षा को बिना कोचिंग के क्लियर किया जा सकता है? जवाब है – हां, बिल्कुल! अगर आपके पास सही रणनीति, निरंतर अभ्यास और आत्म-विश्वास है, तो आप Zero से Hero बन सकते हैं।

1. RRB NTPC सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को गहराई से समझें

सबसे पहला कदम है – RRB NTPC का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझना। परीक्षा के तीन प्रमुख सेक्शन होते हैं:

  • जनरल अवेयरनेस (GA)

  • मैथ्स (Arithmetic)

  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

आपको यह पता होना चाहिए कि किस टॉपिक से कितने प्रश्न आते हैं और किसमें कितना वेटेज है।

RRB NTPC Selection Process 2025: जानें CBT 1, CBT 2, Typing Test व DV की पूरी प्रक्रिया

2. खुद से स्टडी के लिए टॉप रिसोर्सेस

बिना कोचिंग तैयारी के लिए कुछ ट्राइड एंड टेस्टेड बुक्स को अपनाएं:

  • मैथ्स: R.S. Aggarwal या Fast Track Arithmetic

  • रीजनिंग: Lucent Reasoning या Verbal & Non-Verbal Reasoning by R.S. Aggarwal

  • GA: Lucent GK, डेली करंट अफेयर्स (ऑनलाइन/YouTube/Apps)

RRB NTPC प्रैक्टिस के लिए:

हमारी, Adda247, app से मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट्स लें

RRB NTPC 2025: Zero से Hero तक – बिना कोचिंग के कैसे करें RRB NTPC 2025 एग्जाम क्लियर? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RRB NTPC Exam Date 2025 Out: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि जारी – 5 जून से CBT 1 शुरू – यहां देखें पूरा शेड्यूल

3. टाइम टेबल बनाएं और फॉलो करें

बिना कोचिंग पढ़ाई में सबसे जरूरी है डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट। हर सब्जेक्ट के लिए अलग टाइम स्लॉट रखें:

समय विषय
सुबह 6-8 GA/करंट अफेयर्स
दोपहर 2-4 मैथ्स प्रैक्टिस
शाम 6-8 रीजनिंग & मॉक टेस्ट

4. डेली मॉक टेस्ट और एनालिसिस

मॉक टेस्ट देना उतना ही जरूरी है जितना स्टडी करना। हर मॉक के बाद उसका एनालिसिस करें – कहां गलत हो रहा है, किस टॉपिक में कमजोरी है। धीरे-धीरे टाइमिंग और एक्युरेसी दोनों में सुधार आएगा।

5. मोटिवेशन और निरंतरता बनाए रखें

बिना कोचिंग पढ़ाई करते वक्त मोटिवेशन गिरना आम बात है। लेकिन आपको खुद को याद दिलाते रहना होगा कि आप क्यों तैयारी कर रहे हैं। रोज खुद को एक टारगेट दें और पूरा करें। जब आप रोज 1% बेहतर होंगे, तो कुछ ही महीनों में आप Hero बन जाएंगे।

Download 100+ Previous Year Paper of RRB NTPC for CBT 1 in Hindi

इन्हें भी पढ़ें-

RRB NTPC 2025: Zero से Hero तक – बिना कोचिंग के कैसे करें RRB NTPC 2025 एग्जाम क्लियर? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

क्या RRB NTPC 2025 को बिना कोचिंग क्लियर किया जा सकता है?

हां, सही रणनीति और नियमित अभ्यास के साथ बिना कोचिंग भी सफलता संभव है।

किन किताबों से NTPC की तैयारी करें?

मैथ्स के लिए R.S. Aggarwal, रीजनिंग के लिए Lucent और GA के लिए Lucent GK और करंट अफेयर्स के ऐप्स बेस्ट हैं।

क्या मॉक टेस्ट देना जरूरी है?

हां, मॉक टेस्ट से आपकी टाइम मैनेजमेंट और एक्युरेसी में सुधार होता है।

डेली कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

शुरुआत में 4-5 घंटे और बाद में 6-8 घंटे की स्मार्ट स्टडी जरूरी है।

क्या मोबाइल से पढ़ाई करना ठीक रहेगा?

हां, अगर आप डिस्ट्रैक्शन से बचते हैं और सही प्लेटफॉर्म्स (YouTube, टेस्ट सीरीज ऐप) का उपयोग करते हैं.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: