Latest Hindi Banking jobs   »   RRB JE 2025 Recruitment

RRB JE 2025 भर्ती नोटिफिकेशन आउट: 2570 पदों पर 31 अक्टूबर से आवेदन शुरू, जानें योग्यता, तिथि और चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही मे जूनियर इंजीनियर, डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों की कुल 2570 वैकेंसी भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती से रेलवे में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा धारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

RRB JE भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू होंगे। यहां देखें वेकेंसी , योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और परीक्षा पैटर्न की पूरी डिटेल

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 29 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 31 अक्टूबर 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025

 

इन पदों पर होगी भर्ती 

पद संख्या
जूनियर इंजीनियर 2312
केमिकल सुपरवाइजर एवं मेटलर्जी असिस्टेंट 63
डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेंट 195
RRB JE Vacancy 2025
RRB JE Vacancy 2025

RRB JE 2025 Vacancy Detail- Click to Download

 

आरआरबी जेई 2025 अधिसूचना 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Junior Engineer (JE) परीक्षा 2025 (CEN 05/2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 2570 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना Employment Newspaper में प्रकाशित हुई है। यह भर्ती जूनियर इंजीनियर, डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों के लिए है। इस भर्ती से रेलवे में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा धारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

RRB JE 2025 भर्ती नोटिफिकेशन आउट: 2570 पदों पर 31 अक्टूबर से आवेदन शुरू, जानें योग्यता, तिथि और चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_5.1

डिटेल्ड नोटिफिकेशन PDF जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसमें महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, पदवार रिक्ति, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारी शामिल होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन के साथ-साथ आधिकारिक सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

 

योग्यता और आयु सीमा

  • डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक संबंधित शाखाओं में।
  • केमिकल सुपरवाइजर के लिए बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री) 55% मार्क्स के साथ।
  • आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष (श्रेणी अनुसार छूट उपलब्ध)

 

ऐसे होगा चयन

  • CBT 1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • CBT 2
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

वेतनमान

  • ₹35,400 (Level 6th CPC Pay Matrix) से शुरू

 

RRB JE 2025 में सिलेक्शन के बाद इन जोन, डिवीजन और मुख्यालय मे होगी भर्ती-

नीचे RRB JE 2025 के लिए जोन, डिवीजन और मुख्यालय की जानकारी तालिका मे दी गई है:

रेलवे जोन जोन मुख्यालय डिवीजन (विभाग)
सेंट्रल रेलवे मुंबई 1) मुंबई 2) नागपुर 3) भुसावल 4) पुणे 5) शोलापुर
पूर्वी रेलवे कोलकाता 1) हावड़ा-I 2) हावड़ा-II 3) सियालदाह 4) मालदा 5) असंसोल 6) चित्तरंजन 7) कोलकाता मेट्रो
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर 1) दानापुर 2) मुगलसराय 3) धनबाद 4) सोनपुर 5) समस्तीपुर
पूर्वी कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर 1) खुरडा रोड 2) वाल्टर 3) संभलपुर
नॉर्दर्न रेलवे बरौदा हाउस, नई दिल्ली 1) दिल्ली-I 2) दिल्ली-II 3) अम्बाला 4) मुरादाबाद 5) लखनऊ 6) फिरोजपुर
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद 1) इलाहाबाद 2) झांसी 3) आगरा
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर 1) इज्जतनगर 2) लखनऊ 3) वाराणसी 4) DLW
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे मलिगांव, गुवाहाटी 1) कटिहार 2) अलीपुरदुआर 3) रांगीया 4) लुमडिंग 5) टिनसुखिया
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर 1) जयपुर 2) जोधपुर 3) बीकानेर 4) अजमेर
साउदर्न रेलवे चेन्नई 1) चेन्नई 2) मदुरै 3) पाल्गट 4) त्रिची 5) तिरुवनंतपुरम
साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद 1) सिकंदराबाद 2) हैदराबाद 3) गुन्टकाल 4) विजयवाडा 5) नांदेड़
साउथ ईस्टर्न रेलवे गार्डन रीच, कोलकाता 1) खड़गपुर 2) अद्रा 3) चक्रधरपुर 4) रांची 5) शालीमार
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर 1) बिलासपुर 2) नागपुर 3) रायपुर
साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली 1) बंगलौर 2) मैसूर 3) हुबली 4) RWF/YNK
वेस्टर्न रेलवे चर्चगेट 1) BCT 2) वडोदरा 3) अहमदाबाद 4) रतलाम 5) राजकोट 6) भावनगर
वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर 1) जबलपुर 2) भोपाल 3) कोटा

 

यह तालिका RRB JE 2025 भर्ती के विभिन्न रेलवे जोन और उनके डिवीजन को स्पष्ट रूप से दर्शाती है, जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।

 

prime_image

FAQs

RRB JE 2025 के लिए कुल कितनी वैकेंसी जारी हुई हैं? A: 2570 पद।

RRB JE 2025 के लिए कुल 2570 वैकेंसी जारी हुई हैं?

RRB JE 2025 ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

RRB JE 2025 ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे

RRB JE चयन प्रक्रिया क्या है? A: CBT Stage 1, CBT Stage 2, Document Verification और Medical Examination

RRB JE चयन प्रक्रिया में CBT Stage 1, CBT Stage 2, Document Verification और Medical Examination चरण है

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: