Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK रीजनिंग क्विज 5 फरवरी...

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 5 फरवरी 2020 : Alphanumeric Series

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 5 फरवरी 2020 : Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_2.1

तार्किक क्षमता अनुभाग की तैयारी बेस्ट स्टडी मटेरियल से करें, Adda247 आपको बेस्ट फैकल्टी द्वारा निर्मित स्टडी मटेरियल प्रदान करता है. यह एक स्कोरिंग सेक्शन है. Adda247 आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें. आज 5 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Alphanumeric Series सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:

Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
@ E K 4 F 7 B 5 R 1 © D A M 6 U J $ V Q # 2 P 3 % 9 H I W 8 * 
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व इस श्रंखला में बाएं छोर से पहले वोवेल और उपरोक्त व्यवस्था में 5 के ठीक मध्य में है?
(a) 7
(b) F
(c) R
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक वोवेल नहीं है?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) FB7
(b)23P
(c) 9IH
(d) V2#
(e) 1D©
Q4. उपरोक्त व्यस्व्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं है?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या है लेकिन ठीक पहले एक प्रतीक नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (6-10): नीचे दी गई श्रंखला का अध्ययन कीजिये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
YOM  MJK  UGJ  IMX  KQZ
Q6. यदि अक्षरों को बाएं से दायें वर्णक्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सा शब्द बाएं छोर से तीसरा शब्द होगा?
(a) UGJ
(b) IMX
(c) KQZ
(d) MJK
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो बाएं छोर से चौथे शब्द में दूसरा वर्ण कौन सा है?
(a) Y                                   
(b) X      
(c) M                    
(d) I     
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके अगले वर्ण से बदल दिया जाए, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण होगा?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक          
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके पिछले वर्ण से बदल दिया जाए, तो इस श्रंखला में कम से कम एक स्वर वाले कितने शब्दों का निर्माण होगा?
(a) दो 
(b) कोई नहीं
(c) तीन             
(d)  चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि प्रत्येक शब्द एक पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदल दिया जाए, तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण होगा?
(a) दो 
(b) कोई नहीं
(c) एक          
(d) तीन             
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्न व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
387   876   176   285   721   937
Q11. प्रत्येक संख्या में, जब हम प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ते हैं और प्रत्येक सम संख्या से 2 घटा देते हैं, तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 387
(b) 876
(c) 176
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो उनमें से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 387
(b) 937
(c) 176
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 721
(b) 876
(c) 937
(d) 387
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो निम्न में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 721
(b) 876
(c) 937
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले और दुसरे अंक को आपस में जोड़ते हैं और जोड़ने के बाद तीसरी संख्या घटाते हैं, तो कितनी संख्याओं का परिणाम 5 से अधिक होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS
S1.Ans.(b)
Sol.   K 4 F 7 B 
   
S2.Ans.(c)
Sol. J $ V,    Q # 2
S3.Ans.(d)

S4.Ans.(b)
Sol. 3 % 9
S5.Ans.(a)
S6. Ans.(d)
Sol. IMX  KQZ  MJK  UGJ  YOM   
    
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(b)
Sol. YPM  MJK  VGJ  JMX  KQZ
S9. Ans.(d)
Sol. XOL  LIJ  UFI  ILW  JPY
S10. Ans.(c)
Sol. OYM  JMK  GUJ  MIX  QKZ
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(a)
Sol. 378, 678, 167, 258, 127, 379
S13. Ans.(d)
Sol. 837, 786, 716, 825, 271, 397
S14. Ans.(d)
Sol. 287, 776, 076, 185, 621, 837
S15. Ans.(c)