Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 23 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 23 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 

तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 23 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ पर छ: डब्बे दिए गये हैं जिनमें प्रत्येक का भार भिन्न है. प्रत्येक में विभिन्न संख्या में कैंडी रखी गई हैं अर्थात – 2, 3, 4, 5, 6 और 1 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
R में M से अधिक कैंडी हैं और R का भर O से अधिक है, जिसमें विषम संख्या में कैंडी हैं. डब्बे N में 4 कैंडी हैं. P का भार केवल O से अधिक है. M का भार Q और N से अधिक है लेकिन R से कम है. डब्बे Q में 2 कैंडी हैं और Q का भार N से अधिक है. डब्बे M और N में कैंडी के मध्य का अंतर 1 है और डब्बे M में 3 से अधिक कैंडी हैं.

Q1. निम्नलिखित में से किस डब्बे में सबसे अधिक कैंडी हैं?
(a) R
(b) Q
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा तीसरा सबसे भारी है?
(a) P
(b) O
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. डब्बे R और Q के मध्य कैंडी की संख्या के मध्य क्या अंतर है?
(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा N से भारी लेकिन M से हल्का है?
(a) O
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कितने डब्बे Q से हलके हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है जैसा की नीचे दिए गये कथनों में दिया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. 
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: A>K>D>L, M≤C≤D, L>Q
निष्कर्ष: I. C < K II. A > M

Q7. कथन: T ≥ M ≥ E, E<O, A>E>S
निष्कर्ष: I. T > O II. S < O

Q8. कथन: G≥C>U, P=W≥U, W<N<T
निष्कर्ष: I. G > T II. U < N

Q9. कथन: R>Q>J>D, M≤C≤J
निष्कर्ष: I. D > M II. M ≥ D

Q10. कथन: Z≥V>U, R=E<U, E>M<O
निष्कर्ष: I. Z > E    II. U < O

Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं –
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b) यदि कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेले प्रयाप्त नहीं है
(c) यदि या तो कथन I अकेले या कथन II अकेले पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(e) यदि दोनों कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है

Q11. पंक्ति में बाएं छोर से सोनाली का स्थान क्या है?
I. गौरी और सोनाली के मध्य 4 छात्र हैं. भावना गौरी के दायें से छठे स्थान पर है.
II. गिनी, सोनाली के बाएं से छठे स्थान पर और बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है.

Q12. P और Q के मध्य कितने छात्र बैठे हैं? 
I. P, R के दायें से पांचवें स्थान पर और S के बाएं से छठे स्थान पर है. Q, R के दायें से छठे स्थान पर है.
II. 25 छात्रों की एक पंक्ति में, P बाएं छोर से पांचवें स्थान पर और Q दायें छोर से 20वें स्थान पर है.

Q13. G, H, I, J और K में से किसे तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?
I. G को H से 1 अंक कम प्राप्त हुआ है और K से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.
II. I और J को G से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

Q14. N, Q से किस प्रकार संबंधित है? 
I. C, Q की पुत्री है, जो D की माँ भी है.
II. B, C का भाई है और N, D की पत्नी है.

Q15. A, B, C, D और E में से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं? 
I. D को A से अधिक और C से कम अंक प्राप्त हुए हैं. तथा, B को A से अधिक और E से कम अंक प्राप्त हुए हैं.
II. E को C से कम और B और D से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. A को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं.

Solution:

Solutions (1-5): 


R (6)>M (5)>Q (2)>N (4)>P (1/3)>O (1/3)


S1. Ans.(a)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(c)

S6. Ans.(e)
Sol. I. C < K(true) II. A > M(true)


S7. Ans.(b)
Sol. I. T > O(false) II. S < O(true)


S8. Ans.(b)
Sol. I. G > T(false) II. U < N(true)


S9. Ans.(c)
Sol. I. D > M(false) II. M ≥ D(false)


S10. Ans.(a)
Sol. I. Z > E(true)       II. U < O(false)

S11. Ans.(b) 
Sol. If the data in statement II alone is sufficient to answer the question.
From I: It is given that Gauri is 5th to Sonali but not given left or right
From II: Gini is 2nd from left end, and then Sonali is 6th to right of Gini, so Sonali is 8th from left end.


S12. Ans.(c) 
Sol. If the data either in statement I alone or statement II alone are sufficient to answer the question.
From either statement, it says that there is no one between P and Q, or 0 students between P and Q.


S13. Ans.(d) 


S14. Ans.(e) 
Sol. If the data in both the कथन I and II together are necessary to answer the question.
From both N is daughter-in-law of Q.

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 23 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



S15. Ans.(b) 
Sol. If the data in statement II alone is sufficient to answer the question.
From I: C>D>A
                E>B>A

From II: C>E>B/D, and A got the lowest marks.

RBI असिस्टेंट मेंस से सम्बंधित नई अपडेट्स के लिए क्लिक करें

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 23 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1