Q1. कथन: सभी गूगल, मोज़िला हैं.
कुछ मोज़िला, ओपेरा हैं.
कोई ओपेरा, सफारी नहीं हैं.
निष्कर्ष: (i) कुछ मोज़िला, सफारी नहीं हैं.
(ii) कुछ मोज़िला के सफारी होने की सम्भावना है.
(iii) कुछ गूगल, सफारी नहीं हैं.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है.
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कथन: कुछ लैपटॉप, मोबाइल हैं.
कुछ मोबाइल, डेस्कटॉप हैं.
सभी डेस्कटॉप, एंड्राइड हैं.
कोई डेस्कटॉप, टेबलेट नहीं है.
कुछ टेबलेट, मोबाइल हैं.
निष्कर्ष: (i) कुछ मोबाइल, टेबलेट नहीं हैं.
(ii) कुछ मोबाइल, एंड्राइड हैं.
(iii) कुछ एंड्राइड, डेस्कटॉप हैं.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है.
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन: सभी पर्क, मंच हैं.
कुछ मंच, डेरी मिल्क नहीं हैं.
कोई डेरी मिल्क, किटकैट नहीं है.
कुछ किटकैट, मंच हैं.
कोई किटकैट, गैलेक्सी नहीं है.
निष्कर्ष: (i) सभी पर्क, गैलेक्सी हैं.
(ii) कुछ मंच के डेरी मिल्क होने की सम्भावना है.
(iii) सभी पर्क के डेरी मिल्क होने की सम्भावना है.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है.
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(c) केवल (i) और (ii) अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन:सभी टोल, शोर्ट हैं.
सभी शोर्ट, फैट हैं.
सभी फैट, थिन हैं.
कुछ थिन, स्लो है.
कोई फैट, फ़ास्ट नहीं है.
कुछ फ़ास्ट, थिन हैं.
निष्कर्ष: (i) सभी स्लो के फ़ास्ट होने की सम्भावना है.
(ii) कुछ फैट, स्लो हैं.
(iii) कुछ फ़ास्ट के टोल होने की सम्भावना है.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है.
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(c) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कथन: सभी सिक्किम, असम हैं.
कोई सिक्किम, मणिपुर नहीं हैं.
सभी मणिपुर, मेघालय हैं.
कुछ मेघालय, असम हैं.
कोई असम, नागालैंड नहीं हैं.
निष्कर्ष: (i) कुछ मेघालय, नागालैंड हैं.
(ii) कुछ मेघालय, मणिपुर नहीं हैं.
(iii) कुछ मेघालय, नागालैंड नहीं हैं.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है.
(b) या तो (i) या (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं.
(c) या तो (i) या (iii) और (ii) अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P सात मंजिला ईमारत में रहते हैं लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. वे भारत के भिन्न शहरों से सम्बंधित है जैसे: शिमला, आगरा, मेरठ, जयपुर, कानपूर, दिल्ली और रीवा लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. भूतल की संख्या 1 और अगली मंजिल की संख्या 2 है और इसकी प्रकार 7 तक मंजिलें हैं. L मंजिल 4 के नीचे किसी भी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. व्यक्ति जो चौथी मंजिल पर रहता है कानपूर से सम्बंधित है और L शिमला और दिल्ली से सम्बंधित नहीं है. व्यक्ति जो मेरठ से सम्बंधित है सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं. दो व्यक्ति L और K के बीच रहते हैं. J दिल्ली से सम्बंधित है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन सबसे निचली मंजिल पर नहीं. केवल एक व्यक्ति K और O के बीच रहता है जो मेरठ से सम्बंधित नहीं है. मेरठ से सम्बंधित व्यक्ति और जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं. व्यक्ति जो सबसे शीर्ष मंजिल पर रहता है शिमला से सम्बंधित नहीं है. केवल एक व्यक्ति L और M के बीच रहता है जो रीवा से सम्बंधित है और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है. केवल एक व्यक्ति P और कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच रहता है. P कानपूर से सम्बंधित व्यक्ति के नीचे रहता है और P जयपुर से सम्बंधित नहीं है. K और O और K और P के बीच समान संख्या में व्यक्ति रहते हैं.
Q6. L कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) पहली
(e) सातवीं
Q7. N जिस मंजिल पर रहता है के नीचे कितनी मंजिलें हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
(e) सात
Q8. इनमें से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है यदि सभी व्यक्ति को शीर्ष से अंत तक वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है?
(a) K
(b) M
(c) N
(d) O
(e) P
Q9. N निम्न में से कौन से शहर से सम्बंधित है?
(a) आगरा
(b) शिमला
(c) कानपूर
(d) रीवा
(e) मेरठ
Q10. निम्नलिखित में से कौन O के सन्दर्भ में सही है?
(a) O आगरा से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.
(b) O शिमला से सम्बंधित है और आठवीं मंजिल पर रहता है.
(c) O मेरठ से सम्बंधित है और चौथी मंजिल पर रहता है.
(d) O कानपूर से सम्बंधित है और सातवीं मंजिल पर रहता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों को सत्य मानना है, उनके नीचे दिए गए निष्कर्षों में से ज्ञात कीजिए कि कौन निश्चित ही सत्य है.
Q11. कथन:A > N, S ≥ N, S > W, W ≤ R
निष्कर्ष:I. R ≥ A II. S > R
III. S > A IV. W ≤ A
(a) केवल I और II सत्य हैं.
(b) केवल II, III और IV सत्य हैं.
(c) कोई सत्य नहीं है.
(d) सभी I, II, III और IV सत्य हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन😀 < E, E ≤ T, T = C, C < A
निष्कर्ष:I. D < A II. C ≤ D
III. A > E IV. T < A
(a) केवल I, III और IV सत्य हैं.
(b) केवल I, II और IV सत्य हैं.
(c) केवल I, II और III सत्य हैं.
(d) केवल I और III सत्य हैं.
(e) सभी I, II, III और IV सत्य हैं.
Q13. कथन:O ≥ B, B = S, S < E, E ≤ R
निष्कर्ष:I. S ≤ O II. R > S
III. B < R IV. B < E
(a) केवल I और II सत्य हैं.
(b) केवल III सत्य है.
(c) केवल I, III और IV सत्य हैं.
(d) सभी I, II, III और IV सत्य हैं.
(e) केवल III और IV सत्य हैं.
Q14. कथन😀 ≤ S, S > P, P ≥ I, P = T
निष्कर्ष:I. P < D II. P ≥ T
III. T < S IV. I ≤ D
(a) केवल I और III सत्य हैं.
(b) केवल III सत्य है.
(c) केवल III और IV सत्य हैं.
(d) केवल II, III और IV सत्य हैं.
(e) केवल I, III और IV सत्य हैं.
Q15. कथन:U = N, N ≥ F, F ≥ A, A > R
निष्कर्ष:I. A = U II. N > R
III. R = U IV. U > A
(a) केवल II सत्य है.
(b) केवल I और II सत्य हैं.
(c) केवल I, II और IV सत्य हैं.
(d) केवल III और IV सत्य हैं.
(e) केवल II और या तो I या IV सत्य है.